हिसार में कार डिवाइडर से उछलकर कैश वैन से टकराई, दो की मौत, चार की हालत गंभीर

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

car jumped from divider and collided with cash van in Hisar Delhi highway

हिसार कैंट के पास कैश वैन और डस्टर कार में भिड़ंत 

Hisar Haryana News Today : दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे पर हिसार कैंट के गेट नंबर 4 के पास गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में कैश वैन में सवार चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई। यह सड़क हादसा उसे समय हुआ जब सेंट्रल बैंक की कैश वैन हिसार बैंक से 67 लाख रुपए लेकर रोहतक जा रही थी और जब हिसार कैंट के पास पहुंची तो एक कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से कूदते हुए दूसरी साइड से जा रही कैश वैन से जा टकराई। इस सड़क हादसे में कैश बैंक के चालक सहित एक सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई जबकि कर सवार पुलिस जवान मिर्चपुर निवासी अनिल सहित में कैश वैन में मौजूद अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए।

screenshot 2024 1205 2222317044214527378154037

हिसार सेंट्रल बैंक से कैश लेकर जा रही कैश वैन को डस्टर कार ने मारी टक्कर, दो की मौत 

मिली जानकारी के मुताबिक रोहतक से एक कैश वैन हिसार स्थित सेंट्रल बैंक से कैश लेने के लिए गुरुवार को हिसार पहुंची थी और हिसार से 67 लाख रुपए लेकर यह कैश वैन हिसार से हांसी के लिए रवाना हुई थी और हांसी से भी इन्हें कैसे उठाना था। दोनों जगह से कैश लेने के बाद यह रोहतक के लिए रवाना होने वाले थे कि जब यह कैश वैन हिसार कैंट के गेट नंबर 4 के पास पहुंची तो हाइवे पर दूसरी साइड से आ रही एक कार‌ हाईवे पर स्थित डिवाइडर से कूदते हुए कैश वैन से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्ती की कैश वैन के प्रख्यात उड़ गए।

screenshot 2024 1205 2206348988310979253402425

हिसार दिल्ली हाईवे पर हादसे में कैश वैन चालक और सिक्योरिटी गार्ड की मौत 

इस सड़क हादसे में कैश में चालक और एक सिक्योरिटी गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कैश वैन में सवार अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कार सवार मिर्चपुर निवासी अनिल कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि अनिल कुमार पुलिस जवान है और उसे उपचार के लिए हिसार के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

screenshot 2024 1205 2223046047940205672968212

हिसार सड़क हादसे में रोहतक जिले के दो लोगों की मौत 

वहीं मृतकों की पहचान कैश वैन चालक बहू जमालपुर निवासी संदीप और रोहतक जिले के गांव भगवती पुर निवासी रिटायर्ड फौजी प्रेम के रूप में हुई है। संदीप अपने माता-पिता का इकलौता बेटा बताया जा रहा है जबकि प्रेम के दो बच्चे हैं। वहीं इस सड़क हादसे में कैश वैन में मौजूद खरकड़ा निवासी कैशियर रोहित, बहू अकबरपुर निवासी कैशियर गोपाल और सिंहपुरा निवासी जगमंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

हिसार पुलिस जांच में जुटी 

राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने राहगीरों की मदद से कैश वैन में फंसे घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने कैश वैन के चालक संदीप और रिटायर्ड फौजी प्रेम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस हादसे की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading