हांसी से स्टाफ नर्स सहित तीन लापता , एक युवती ढाई लाख व अन्य सामान लेकर घर से भागी, भिवानी जिले का युवक भी हांसी से गायब

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Three including staff nurse missing from Hansi,young woman fled from home with Rs. 2.5 lakh and other belongings,youth from Bhiwani district also missing from Hansi

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Hansi News Today : हांसी सिटी थाना क्षेत्र की अलग-अलग जगह से एक स्टाफ नर्स सहित तीन लोग लापता हो गए। जिनमें एक ही युवक भी शामिल है। इन दो युवतियों में एक युवती अपने घर से 2.60 लाख रुपए व अन्य सामान लेकर भाग गई है। वहीं दूसरी हिसार के एक निजी अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत एक युवती अपने घर से हिसार गई थी लेकिन वापस नहीं आई और आज तक उसका कोई सुराग नहीं लगा। पास के गांव का युवक भी अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गए। हांसी सिटी थाना पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तीनों ही मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हंसी के नजदीक के गांव धरमपुरा के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 27 वर्षीय बहन हिसार के सोनी हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत है। 1 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे उसकी बहन हर रोज की तरह अपनी ड्यूटी पर घर से हिसार के लिए गई थी लेकिन उसकी बहन अस्पताल में ड्यूटी पर नहीं गई और ना ही वापस घर पहुंची। उन्होंने अपने स्तर पर अपनी बहन की काफी तलाश की परंतु उसका अब तक कोई सुराग नहीं लगा।

वहीं दयाल सिंह कॉलोनी के रहने वाले सत्यवान ने बताया कि उसकी 20 वर्षीय लड़की 4 दिसंबर को सुबह करीब 10 बजे घर से बिना बताए कहीं पर चली गई है। उन्होंने अपने लेवल पर अपनी बेटी की काफी तलाश की लेकिन उसकी बेटी का कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि जिस समय उसकी बेटी घर से बाहर गई उस समय उसने पीले रंग का सूट सलवार और पांव में चप्पल पहने हुए थी और उसका कद 5 फुट 4 इंच है और रंग गेहुआ है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी घर से जाते समय अपने साथ 260000 रुपए भी साथ ले गई और इसके अलावा घर से अन्य सामान भी अपने साथ ले गई।

सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव सिकंदरपुर के योगेश ने बताया कि उसका 25 वर्षीय भाई विकास 4 दिसंबर को सुबह हांसी के बस स्टैंड पर मिला था और कह रहा था कि वह किसी कार्य से हिसार जा रहा है लेकिन अब तक उसका भाई ना ही तो घर पहुंचा है और ना ही उसका कोई सुराग लगा है। उन्होंने अपने भाई की तलाश अपनी तमाम रिश्तेदारियों सहित अन्य जान पहचान की जगह पर भी कर ली है परंतु उसके बारे में कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link