Central Teacher Eligibility Test: CTET Exam 2024; Hisar Police made concrete arrangements for the exam
CTET Exam 2024 को शांतिपूर्वक, बिना किसी हस्तक्षेप के संपन्न करवाने के लिए पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध
केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा
(CTET) 2024 दिनाक 14.12.2024 को दो सत्र में सुबह 09.30 बजे से 12 बजे व सांय 2.30 बजे से 05:30 बजे तक और 15.12.2024 रविवार को एक सत्र सुबह 09.30 से 12 बजे तक 13 परीक्षा केंद्रों पर होगी।
हिसार पुलिस
ने केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (CTET) 2024 को शांतिपूर्वक, बिना किसी हस्तक्षेप के संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए है।
Hisar SP शंशाक कुमार सावन
ने कहा है कि 14 और 15 दिसंबर को होने वाली केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (CTET) 2024 को शांतिपूर्वक और बिना किसी ब
िना बाहरी हस्तक्षेप के करवाने और परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों के सुगम आवागमन के लिए हिसार पुलिस ने पुख्ता प्रबंध किए है।
उन्होंने कहा कि आगामी दो दिनों में लगभग 25 हजार से अधिक परीक्षार्थी और इनके साथ आने वाले सगे सम्बन्धी हिसार में आयेगे। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए यातायात पर्यवेक्षण अधिकारी और थाना प्रभारी बरवाला चुंगी, सिविल अस्पताल मोड़, बस स्टैंड हिसार, तलाकी गेट, नागोरी गेट, परिजात चौक, रानी लक्ष्मीबाई चौक, फव्वारा चौक, कैंप चौक, डाबड़ा चौक पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करेगे।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी वाहन सड़क पर न खड़ा हो। सभी ऑटो चालक अपने ऑटो को एक लाइन में चलाए और बिना निर्धारित स्थान के ऑटो को कही भी सड़क पर न रोके। अगर कोई भी वाहन नो पार्किंग जोन में खड़ा मिलेगा तो उसे क्रेन द्वारा उठाया जाएगा। परीक्षा के दिनों में ऑटो चालक अपने ऑटो में निर्धारित संख्या से अधिक व्यक्तियों को बैठाते है जिससे की दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। पुलिस अधीक्षक ने ऑटो यूनियन को निर्देश दिए है कि सभी ऑटो चालक अपने ऑटो में निर्धारित संख्या से अधिक व्यक्तियों को ना बिठाए और ट्रैफिक रूल्स का पालन करें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि परीक्षा के दौरान ट्रैफिक थाना प्रभारी यह भी सुनिश्चित करेगा कि अगर किसी कारणवश किसी मार्ग पर ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है तो आवश्यकता अनुसार उसके द्वारा ट्रैफिक को डायवर्ट किया जायेगा।
पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि जिला हिसार में केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 (CTET) 14 और 15 दिसंबर को कुल 13 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जायेगी। परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर महिला पुलिस कर्मचारी सहित 5 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। और इनके साथ ही अलग से परीक्षा केंद्र पर पार्किंग व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। सभी थाना प्रभारी भी अपने अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर रहेंगे।
परीक्षा केंद्र पर ये रहेंगी बैन
परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, टेबलेट, इयरफोन, हिड्डन कैमरे, पेजर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ कोई भी ज्वैलरी, पेन, पेंसिल, पर्स, बेल्ट, पानी की बोतल, किताब आदि सब के ले जाने पर संपूर्ण रूप से पाबंदी है। परीक्षा केंद्र में नजदीक सभी कोचिंग सेंटर, किताबों की दुकानें, स्टेशनरी शॉप और फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेगी। केंद्र के अंदर जाने वाले प्रत्येक परीक्षार्थी की चैकिंग के बाद उसे अंदर जाने दिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि परीक्षा आरंभ होने के बाद ड्यूटी पर तैनात स्टाफ निरीक्षक (invigilator), क्लर्क, हेल्पर, चपरासी को भी परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। वे भी परीक्षा समाप्त होने के बाद ही बाहर आ पाएंगे। परीक्षा को सूचारू रूप से संचालन के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सी.सी.टी.वी., जैम्मर, बायोमैट्रिक, विडियोग्राफी, फिस्किंग करवाने की व्यवस्था की गई है, जिनके प्रतिनिधि भी प्रत्येक केन्द्र पर उपस्थित रहेगे। उन प्रतिनिधियों को बोर्ड कार्यालय/वैण्डर द्वारा जारी पहचान पत्र दिखाने के बाद ही परीक्षा भवन में अनुमति मिलेगी। और वे भी परीक्षा शुरू होने के बाद परीक्षा केंद्र के अंदर या बाहर नहीं जा सकेंगे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि बस स्टैंड हिसार पर भी व्यवस्था बनाए रखने के लिए बस स्टैंड चौकी प्रभारी को निर्देश दिए गए है। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि हिसार में परीक्षा के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में पुलिस की सहायता करे। अपने वाहनों को सड़क पर पार्क न करे। परीक्षा के लिए आने वाले आगंतुक अपने वाहनों के परीक्षा केंद्र से 500 मीटर दूर बनाई गई पार्किंग में खड़ा करे।
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.