CM Nayab Singh Saini renovation and modernization work of Town Park in Hisar
Hisar News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीरवार को हिसार के पीएलए क्षेत्र में बने ताऊ देवी लाल टाउन पार्क के जीर्णोद्धार और नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने पार्क का भ्रमण कर जन सुविधाओं का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हिसार में ताऊ देवी लाल टाउन पार्क के जीर्णोद्धार और नवीनीकरण कार्य का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने कहा कि टाउन पार्क का विकास पंचतत्व थीम पर आधारित है, जो आधुनिक कला और नवाचार का बेहतरीन उदाहरण है। पार्क के विकास का उद्देश्य जनहित में एक आधुनिक, थीम आधारित और मनोरंजक स्थान उपलब्ध कराना है। पार्क में सांस्कृतिक व अन्य आयोजनों के लिए ओपन एयर थिएटर का निर्माण किया गया है। साथ ही आयुष, जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में औषधीय पौधों का उद्यान भी स्थापित किया गया है।

सूर्य नमस्कार प्रतिमा, अदृश्य प्रतिमा, जॉगिंग/वॉकिंग ट्रैक, म्यूज़िकल फाउंटेन और जल निकाय, बच्चों के लिए प्लेइंग कॉर्नर, वॉटर लेक, झील के दृश्य के साथ कांच का डेक, आउटडोर जिम, आगंतुकों के लिए पार्किंग तथा खाद्य स्टॉल पार्क की प्रमुख विशेषताओं में शामिल हैं। 12 एकड़ क्षेत्रफल वाले पार्क के जीर्णोद्धार और नवीनीकरण परियोजना पर कुल 14.72 करोड़ खर्च किये गए हैं। इससे पूर्व लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का फूल मालाओं, शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर जोरदार अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर लोकनिर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा, हिसार की विधायक सावित्री जिंदल, नलवा के विधायक रणधीर पनिहार, महापौर प्रवीण पोपली, जिला परिषद अध्यक्ष सोनू सिहाग, भाजपा जिलाध्यक्ष आशा खेदड़, जिला प्रभारी जवाहर सैनी, उपायुक्त महेंद्र पाल, ज़िला नगर आयुक्त नीरज, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, सहित अन्य गणमान्य नागरिक, विभिन्न वार्ड के पार्षद व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।