Fatehabad जिले के गांव ब्राह्मणवाला प्लांट और ढ़ाणी मिरान गांव में पाइपलाइन बिछाने को लेकर विवाद
Fatehabad News : फतेहाबाद जिले के रतिया क्षेत्र के गांव ब्राह्मण वाला प्लांट में पाइपलाइन बिछाने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए। एक पक्ष के लोगों पर दूसरे गुट के लोगों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची किसी भी बड़ी अप्रिय घटना से निपटने के लिए गांव में पुलिस बल को तैनात कर दिया साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को नामजद करते हुए करीब दो दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Controversy over laying of pipeline in Fatehabad Ratia Brahmanwala Plant and Dhani Miran Village

रतिया थाना पुलिस को दी शिकायत में फतेहाबाद जिले के गांव ब्राह्मणवाला प्लांट निवासी हरिकृष्ण ने बताया कि उसने ढ़ाणी मिरान के खेत से अपने खेत तक पाइपलाइन बिछाने के लिए कोर्ट से परमिशन ली थी। कोर्ट से परमिशन मिलने के बाद उसने 10 दिन पहले ढाणी मिरान के खेत से अपने खेत तक पाइपलाइन बिछाई थी। रविवार को ढ़ाणी मिरान निवासी अमरीक सिंह और बलदेव सहित करीब दो दर्जन लोग गाड़ी और ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर जेसीबी के साथ खेत में पहुंचे। खेत में पहुंचे ही उन्होंने उसकी पाइप लाइन को जेसीबी की सहायता से तोड़ना शुरू कर दिया। ( Ratia News in Hindi )

जब इसकी जानकारी उन्हें लगी तो वह अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंचा और उन्होंने पाइपलाइन तोड़ने का विरोध किया। जैसे ही उन्होंने विरोध किया तो अमृतसर पक्ष के गुलविंद्र ने उन पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इस झगड़े में वो और उसके बेटा राजपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। झगड़े की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपित अपने हथियारों सहित वहां से भाग गए। उनके परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए रतिया के अस्पताल में भर्ती करवाया। ( Fatehabad Ratia News Today )
इसकी सूचना मिलते ही रतिया पुलिस मौके पर पहुंची और हर कृष्ण की शिकायत के आधार पर ढ़ाणी मिरान निवासी अमरीक सिंह, बलदेव सिंह, गुरविंद्र सिंह, दविंद्र, सुखविंद्र और कुलदीप के अलावा 20-22 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। ( Ratia Controversy over laying of pipeline News )

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.