पुलिस और ग्रामीणों के बीच किक्रेट टूर्नामेंट, बहबलपुर की टीम विजेता

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Cricket tournament between police and villagers, Bahbalpur team winner

 

पुलिस ने आयोजित करवाई क्रिकेट प्रतियोगिता, किया नशे के खिलाफ जागरूक
युवाओं को अपना ध्यान पढ़ाई और खेलों की तरफ देना चाहिए और उन्हें बुरी संगति से बचने के लिए समाज में पहली बुराइयों में सम्मिलित लोगों से दूर रहने का प्रयास करना चाहिए। तभी एक युवा पढ़ लिखकर और खेल कूद कर एक कामयाब जिंदगी जी सकता है। आज हर तरफ लोग एक दूसरे को नफरत की वजाय प्यार और अपनेपन से देखें तो समाज में फैली बुराइयों को जड़ से मिटाया जा सकता है। उक्त शब्द डीएसपी पवन कुमार ने गांव बहबलपुर में आयोजित पुलिस ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहे।

 

img 20250530 wa00015412405167597462933
पुलिस और ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट के बाद खिलाड़ियों के साथ डीएसपी पवन कुमार।

पुलिस जवानों और ग्रामीणों के बीच हुई क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हिसार जिले के गांव बहबलपुर में करवाया गया। इस टूर्नामेंट में गांव बहबलपुर, बाड़ों पट्टी, धिकताना व बुगाना की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच बहबलपुर और बाड़ों पट्टी के बीच हुआ, जिसमें बहबलपुर की टीम विजयी हुई। विजयी टीम को उप निरीक्षक पवन कुमार ने विजयी टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।


उप निरीक्षक पवन कुमार ने कहा कि पुलिस टीमें पिछले काफी समय से जिले के अधिकतर स्कूलों व कॉलेजों एवं गांवों में इस तरह के जागरूकता अभियान चला रही हैं। उन्होंने प्रतियोगिता के दौरान मौजूद लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए कहा कि नशे को जड़ से खत्म करना होगा। इसके लिए सभी का जागरूक होना जरूरी है। नशे के कारण स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है, साथ ही अपराध का कारण भी बनता है। उन्होंने आह्वान किया कि यदि कोई नशीले पदार्थ का व्यापार कर रहा है तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें। नशा वो बीमारी है, जो न केवल एक परिवार बल्कि समाज और देश के भविष्य को खतरे में डालने का काम करता है।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading