Dabwali News Chormar Khera Death Case Update
Dabwali News : ओढ़ां क्षेत्र के गांव चोरमार खेड़ा के खेत में करीब 5 दिन पहले व्यक्ति का शव मिलने के मामले में गांव में व्यक्ति की हत्या ( Chormar Khera Death Case ) होने की चचाओं का दौर गर्म है। जिसके बाद पुलिस ने गांव में पहुंचकर मृतक के परिजनों के साथ-साथ अन्य लोगों से भी पूछताछ करते हुए जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि जब तक जांच में कुछ सामने नहीं आ जाता तब तक कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता। दरअसल बीती 25 जुलाई को गांव चोरमार खेड़ा ( Chormar Khera Death Case ) निवासी करीब 60 वर्षीय रेशम सिंह का शव उसके ही खेत में पड़ा मिला था। लोगों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। रेशम सिंह का पिछला गांव मसीतां था जबकि वह करीब 30 वर्षों से अपने ससुराल गांव चोरमार खेड़ा में रह रहा था।
बताया जा रहा है कि मृतक के भतीजे ने संदेह व्यक्त किया कि उसके चाचा की हत्या हुई है। जिसके बाद ओढ़ां थाना प्रभारी ब्रह्मप्रकाश ने गांव चोरमार खेड़ा में पहुंचकर मृतक की पत्नी व बेटों तथा गांव के अन्य लोगों से पूछताछ की। मृतक के बेटों ने पुलिस को बताया कि उसका पिता ज्यादातर खेत में ही रहता था और घर से खाना ले जाता था। जिसके बाद शुक्रवार को उन्हें खेत पड़ोसियों ने सूचना दी कि उसका पिता रेशम सिंह अपने खेत में मृत अवस्था (Chormar Khera Death Case ) में पड़ा हुआ है। जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे।
मृतक के बेटों ने पुलिस को बताया कि उनके पिता की मौत संभवतः दौरा पड़ने से हुई है। वहीं गांव में ये भी चर्चा है कि रेशम सिंह व उसके परिजनों के बीच गांव मसीतां में स्थित रेशम के हिस्से की जमीन को लेकर कुछ कहासुनी चल रही थी। थाना प्रभारी ब्रह्मप्रकाश ने बताया कि गांव में चर्चा थी कि रेशम सिंह की हत्या हुई है जिसके चलते वे इस मामले में जांच हेतु मौके पर गए थे।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.