Dada Kalapir Math Koth Kalan is in the news again, and discussions about Mahant Shukrai Nath are hot again
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बाबा कालापीर डेरे में बाबा शुक्राई नाथ ने करवाई राज्य स्तरीय विलक्षण प्रतिभा खोज प्रतियोगिता
Narnaund News Today : हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव कोथ कलां स्थित दादा काला पीर मठ संस्थान की तरफ से राज्य स्तरीय विलक्षण प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन महंत शुक्राई नाथ योगी के नेतृत्व में किया गया। जिसमें प्रदेश भर से हजारों छात्रों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया प्रतियोगिता आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा संजना व गीता विद्या मंदिर उचाना की छात्रा कुसुम ने संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया।

नशा रोको मुहिम के तहत शिक्षा की अलख जगाओ प्रतियोगिता
दादा काला पीर मठ संस्थान कोथ कलां के महंत शुक्राई नाथ योगी नशा रोकने की मुहिम के साथ साथ छात्रों में शिक्षा की अलख जलाने का काम कर रहें हैं। इसी कड़ी में प्रदेश भर के छात्रों के लिए उन्होंने राज्य स्तरीय विलक्षण प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें हजारों छात्रों ने भाग लिया। जिसके परिणाम में टॉपर 22 छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हैबतपुर और गीता विद्या मंदिर की छात्राओं ने पाया पहला स्थान
आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हैबतपुर की छात्रा संजना ओर गीता विद्या मंदिर उचाना की छात्रा कुसुम ने संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया। न्यू टैगोर स्कूल किठाना के छात्र हर्ष गिल ने और स्वामी विवेकानंद स्कूल खेड़ी जालब की छात्रा तानिया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जनता स्कूल हाई नारनौंद के छात्र नितेश व राव प्रह्लाद पब्लिक स्कूल हांसी के भरत कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया।
आगामी प्रतियोगिता के लिए महेंद्र शुक्राई नाथ का बड़ा ऐलान
महंत शुक्राई नाथ योगी ने बताया कि यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाएगी अगले वर्ष होने वाली प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को एक लाख रुपए, दूसरा इनाम 51 हजार रुपए दिया जाएगा। ताकि छात्रों का ऐसी प्रतियोगिताओं के प्रति रुझान बढ़ सके। उन्होंने छात्रों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलवाई।