Players of Eklavya Sports School Sisai won 13 medals including 10 gold medals
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!एकलव्य स्पोर्ट्स स्कूल के फेंसिंग खिलाड़ियों ने 32वें जूनियर नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप में 10 गोल्ड मेडल जीतकर हरियाणा को बनाया ओवरऑल चैंपियन
Hansi News Today : एकलव्य स्पोर्ट्स स्कूल, सिसाय ( Eklavya Sports School Sisai) के खिलाड़ियों ने 02 दिसम्बर से 05 दिसम्बर पटना में आयोजित 32वें जूनियर नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रोंज़ मैडल जीतकर कुल 13 मैडल के साथ हरियाणा को ओवरऑल चैंपियन का खिताब दिलाया।
इस चैंपियनशिप में एकलव्य स्पोर्ट्स स्कूल के आखरी शर्मा, सारिका सिहाग, मंजू सिहाग, परमजीत, रोहित राठी, गौरव राठी, विनय बामल, अंकित गुज्जर, अभिषेक खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रोंज़ मैडल जीतकर कुल 13 मैडल हासिल किए।
बच्चों की इस अद्भुत उपलब्धि ने स्कूल और पूरे हिसार जिले में गर्व और उत्साह की लहर पैदा कर दी है, जहाँ हर कोई इन होनहार खिलाड़ियों की मेहनत और सफलता का जश्न मना रहा है।
Eklavya Sports School Sisai के स्पोर्ट्स डायरेक्टर संदीप सिहाग ने खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा, “हमारे खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत और अनुशासन के दम पर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। यह हमारे लिए गर्व का पल है।”
मैनेजिंग डायरेक्टर बलवान सिहाग ने कहा, “यह उपलब्धि स्कूल के उच्च स्तर के प्रशिक्षण और माता-पिता के सहयोग का परिणाम है। हम भविष्य में भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं।” एकलव्य स्पोर्ट्स स्कूल अपने इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएँ देता है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।