Demand arose to make Barwala district
हरियाणा सरकार ने नए जिले और तहसील बनाने को लेकर कमेटी का गठन किया हुआ है और इस कमेटी के कार्यकाल का विस्तार 30 June 2025 तक करने के बाद कमेटी की मीटिंग में फैसला लेने का सिलसिला अंतिम चरण में है। ऐसे में अब हांसी के बाद अब बरवाला को जिला बनाने की मांग उठाई जा रही है। इस मुद्दे को लेकर किसान संगठन और समाज के प्रमुख लोगों की बैठक बलवान सिंह सुंडा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कहा गया कि बरवाला को जिला बनाया जाए।
यहां तीन तहसीलें हैं बरवाला, अग्रोहा और उकलाना। इन तहसीलों के 125 से 150 गांव नए जिले में शामिल किए जा सकते हैं। यह क्षेत्र सरकार द्वारा तय किए गए जिले के मापदंडों पर खरा उतरता है। बनाने बैठक में यह भी कहा गया कि यदि सरकार इन गांवों को हांसी जिले में शामिल करती है, तो इसका जोरदार विरोध किया जाएगा। गांवों ने चेतावनी दी कि वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। लोगों ने कहा कि या तो उन्हें हिसार में ही रहने दिया जाए या फिर बरवाला को जिला बनाया जाए।
बैठक में ग्राम पंचायतों और सरपंचों से अपील की गई कि जो गांव हांसी में नहीं जाना चाहते, वे जल्द से जल्द पंचायत प्रस्ताव बनाकर उपायुक्त को भेजें। बैठक में बलवान सुंडा, पूर्व सरपंच धर्मपाल बहबलपुर, पवन बिछपड़ी, रामनिवास खेदड़ प्रधान पंच ग्रामी खाप, दिलबाग मान बुगाना, देशराज बाडोपट्टी, शमशेर जुगलान, साधुराम सरसौद, फूल कुमार बिछपड़ी, कुलदीप बिछपड़ी, दर्शन सिंह देवड़ा, वजीर सिंह देवड़ा, साधुराम बालक, निहाल सिंह पूर्व सरपंच, काशीराम पूर्व सरपंच खेड़ी बरकी सहित कई गांवों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
पलवल को मुख्यमंत्री ने दी बड़ी सौगातें,
HSSC की फर्जी वेबसाइट का भंडाफोड़, क्या आपने तो इस साइट पर भर दिया CET Exam का फार्म,
हिसार सेंट्रल जेल में मिला मोबाइल, दो बंदियों के खिलाफ केस दर्ज,
होटल को फाइव स्टार रेटिंग दिलाने के नाम पर ठगी,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.



















