District Level Review Committee meeting Hisar
Hisar News : उपायुक्त महेंद्र पाल ने वीरवार को जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की बैठक में सरकारी योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले बैंक कर्मचारियों को फटकार लगाई है। इस बैठक में जिला उपायुक्त ने बैंकर्स को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में आवश्यक निर्देश दिए। उन्हें अवगत करवाया गया कि जिले के लिए कृषि, एमएसएमई, प्राथमिकता क्षेत्रों तथा एनपीएस में निर्धारित किए गए लक्ष्यों को न केवल हासिल किया गया है बल्कि कई क्षेत्रों में लक्ष्य से बढ़कर भी कार्य किया गया है। हालांकि अभी भी कई बैंक ऐसे हैं जो लक्ष्यों से शत प्रतिशत हासिल करने से पीछे रह रहे हैं। कुछ बैंकों का कृषि, एमएसएमई तथा अन्य प्राथमिकता क्षेत्रों में प्रदर्शन निराशाजनक है और ये बैंक अपने लक्ष्यों तक भी नहीं पहुंच पाए हैं।
सरकारी योजना में धांधली, कागजों में हीरो धरातल पर जीरो, अधिकारी मौन, पूरी न्यूज पढ़ें
उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही इनकी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ तो इनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। बैठक में कृषि क्षेत्र में लक्ष्यों से पीछे रहने वाले बैंक ऑफ बड़ौदा, यूको, इंडसइंड, हरको तथा यूनियन बैंक के प्रतिनिधियों से जवाब मांगा गया। इसी प्रकार से मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना में लक्ष्यों से पीछे रहने वाले एसबीआई तथा आईसीआईसीआई बैंक प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में यूनियन बैंक, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक तथा एसबीआई, रोजगार सृजन कार्यक्रम में कैनरा बैंक, पीएनबी, एसबीआई तथा यूनियन बैंक के प्रदर्शन पर नाराजगी जाहिर करते हुए उपायुक्त ने बैंक प्रतिनिधियों को कार्यप्रणाली में सुधार करने को कहा।
इसी प्रकार से माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज योजना के क्रियान्वयन में बड़ी संख्या में ऋण अस्वीकृत करने पर बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, पीएनबी, एसबीआई तथा यूनियन बैंक को दृष्टिकोण में सुधार करने के लिए कहा गया।
उपायुक्त ने कहा कि सभी विकास से जुड़े अधिकारी एवं बैंकर्स आपसी सामन्जस्य स्थापित करते हुए कृषि, उद्योग व अन्य प्राथमिक प्राप्त क्षेत्रों में ऋण उपलब्ध कराते हुए लक्ष्यों की प्राप्ति करें। उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा निम्न आय वर्ग के लोगों हेतु स्वत: रोजगार स्थापित करने के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं ताकि वे आत्मनिर्भर हो सकें। उन्होंने कहा विभिन्न विभागों द्वारा बैंकों में ऋण हेतु जो आवेदन भेजे जाते हैं, उन्हें शीघ्र स्वीकृत किया जाए और जिन आवेदनों पर आपत्ति लगाई जाती है, उन्हें भी संबंधित विभाग भेजते हुए सूचित किया जाए ताकि समय रहते उन आपत्तियों का निस्तारण शीघ्र कराकर ऋण दिया जा सके।
उन्होंने सभी बैंकों को निर्देश दिए कि सभी बैंक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित बीमित कृषकों का डाटा पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में होने वाली किसी भी प्रकार की क्षति की स्थिति मे संबंधित कृषक को बीमा कंपनी से क्षतिपूर्ति सरलता से प्राप्त हो सके। रबी फसलों के लिए 31 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गई है, इसलिए आवेदकों का एनरोलमैंट करें और यह सुनिश्चित करें की कोई मामला लंबित न रहे। ( Latest News Hisar )
उपायुक्त ने कहा कि सभी विभाग के अधिकारी और बैंक प्रतिनिधि यह समझ लें की हम सभी जनता के सेवक हैं, इसलिए जनता के साथ हमारी डीलिंग निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से होनी चाहिए।
हिसार अपराध समाचार,
इस अवसर पर एसडीएम ज्योति मित्तल, हांसी एसडीएम राजेश खोथ, नगराधीश हरिराम, भारतीय रिजर्व बैंक के एलडीओ कुमार आलोक रंजन, नाबार्ड के एजीएम राकेश राणा, पीएनबी एजीएम भूपेंद्र सैनी, हिसार एलडीएम विनोद कुमार, डिप्टी मैनेजर राजेश कुमार सहित विभिन्न सरकारी बैंकों के प्रतिनिधि तथा डीसीओज उपस्थित रहे।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















