Doctor and his friend beaten up in Hisar by hotel staff, they had booked a room for overnight stay
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Hisar News : हिसार के एक होटल में रूम बुक कर रात को रुकने पहुंचे दिल्ली के डॉक्टर व उसके दोस्त के साथ HOTAL-ALWAYS-WELCOME कर्मियों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। डॉ दिल्ली से सुखदा अस्पताल हिसार में दाखिल अपनी दादी से मिलने दोस्त के साथ हिसार आया था। पुलिस ने पीड़ित डॉ की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए होटल के मालिक, कर्मचारियों सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में न्यू दिल्ली के रहने वाले डा.सर्वोत्तम चौहान ने बताया कि वो H.N. 422 D.D.A फ्लेट सैक्टर-22 न्यू दिल्ली का रहने वाला है। मेरी दादी सुखदा हस्पताल हिसार में दाखिल है जिससे मिलने के लिए में कल दिनांक 16-11-2024 को दिल्ली से हिसार आया था। शाम को देर होने के कारण मैनें हिसार मे ही ठहरने की सोची और सुखदा हस्पताल हिसार से थोङी दूर HOTAL-ALWAYS-WELCOME में रात्री ठहराव के लिए एक कमरा न. 205, 1200 रुपये में बुक कर लिया था। मेरे साथ मेरा दोस्त जींद जिले के नरवाना क्षेत्र के गांव अमरगढ़ निवासी मोहित भी था। खाना खाने के बाद रात को समय रात्री करीब 1 बजे हम मेरी दादी को सम्भाले के लिए हस्पताल जाने लगे तो होटल वालों ने होटल का मैन गेट बन्द कर रखा था। होटल के दो कर्मचारी गेट के पास बने रुम मे शराब पी रहे थे। हमने दरवाजा खोलने के लिए कहा तो उन्होने दरवाजा खोलने से मना कर दिया।
दरवाजा खोलने की बात को लेकर हमारी होटल के कर्मचारी सुनिल तथा आनन्द के साथ बहस हो गई। शराब का नशा होने के कारण सुनिल तथा आनन्द हमारे साथ हाथापाई करने लगे। इसी दौरान इन्होने होटल के मालिक नवीन कुमार को फोन कर दिया। कुछ ही देर में नवीन भी मौके पर आ गया और नवीन के आते ही नवीन, सुनिल, आनन्द व अन्य 2/3 लङको ने हमारे उपर जबदस्त तरीके से लात-गुस्सों से मेरे और मोहित के ऊपर हमला कर दिया। हम किसी- इनसे छुङवाकर भागने लगे तो इन सभी ने हमारा रास्ता रोककर हमारे साथ फिर से मारपीट की तथा हमे गन्दी-2 गालिया देते रहे। झगङे मे इन्होने मेरी सोने की चैन भी तोड़ दी। किसी तरह से बच-बचाकर हम होटल से निचे आए तो इन्होने हमे कहा कि आज तो तुम बच गए अगर दोबारा दिखे तो तुम्हे जान से मार देंगे।
मेरे दोस्त मोहित ने डायल 112 पर काल की और पुलिस की गाङी मौका पर आ गई। पुलिस की गाड़ी ने हमें नागरिक हस्पताल हिसार पहुंचाया यहां मेरा ईलाज चर रहा है। होटल ALWAYS-WELCOME के मालिक नवीन, सुनिल, आनन्द व अन्य 2/3 लोगों ने बिना किसी वजह से हमें बंधक बनाकर रखा, हमको गदी-2 गालिया दी, हमारे साथ मारपीट करके मुझे चोटे पहुचाई, मेरी सोनी की चैन तोड़कर मेरा सम्पति का नुकसान किया, हमारा रास्ता रोका तथा हमे जान मारने की धमकी दी है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए होटल के मालिक नवीन, सुनिल, आनन्द व अन्य अज्ञात 2/3 लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।