Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Ekshatipurti portal : रेवाड़ी जिले के इन गांवों के लिए खुला ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल

Screenshot 2025 0521 191125

Ekshatipurti portal open in Haryana

खरीफ 2025 के लिए रेवाड़ी जिला के 7 गांवों के किसानों के लिए 31 अगस्त तक खुला ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल

Rewari News : बारिश के कारण रेवाड़ी जिले में आधा दर्जन से ज्यादा गांव की फैसले खराब हो गई हैं। किसान ekshatipurti portal पर आवेदन कर सके इसके लिए सरकार ने रेवाड़ी जिले के बाढ़ ग्रस्त गांव के लिए पोर्टल को खोल दिया है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसान हित में हाल ही में भारी बारिश, बाढ़ और जलभराव से प्रभावित गांवों के किसानों को फसल क्षति का दावा दर्ज करने के लिए सुविधा प्रदान करने हेतु ekshatipurti portal 31 अगस्त, 2025 तक खुला रखने का निर्णय लिया है।

 

सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिला रेवाड़ी में 7 गांव प्रभावित हैं, जिसमें धवाना, सुमाखेड़ा, गुरावड़ा, अहमदपुर पड़तल, रतनथल, सुर्खपुर टप्पा कोसली, भूरियावास गांव शामिल है। इन सभी गांवों के किसानों के लिए ekshatipurti portal खोल दिया गया है और किसान अपनी फसल खराबे की जानकारी अपलोड कर सकते है।

 

उन्होंने बताया कि जिला राजस्व अधिकारियों द्वारा ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर प्राप्त दावों का विशेष गिरदावरी के रूप में सत्यापन किया जाएगा और आंकलन के आधार पर निर्धारित मानकों के अनुसार मुआवजा जारी किया जाएगा। प्रभावित किसान द्वारा दावा दर्ज करने के बाद, संबंधित राजस्व अधिकारी/कर्मचारी जैसे पटवारी, कानूनगो, सर्कल राजस्व अधिकारी, जिला राजस्व अधिकारी, उप मंडल अधिकारी (नागरिक), उपायुक्त नुकसान का आकलन करेंगे। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे अपनी फसल क्षति का पंजीकरण जल्द से जल्द ekshatipurti portal पर दर्ज कराएं।

Exit mobile version