Elderly man dies and youth injured in pickup accident in Hisar
Haryana News Today : हिसार जिले के आदमपुर के भादरा रोड़ पर एक पिक अप गाड़ी की टक्कर से Accident हो गया । Hisar Accident में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां पर डाक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे का उपचार शुरू कर दिया। आदमपुर थाना पुलिस ने मृतक के बेटे के ब्यान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक आदमपुर निवासी जोगिंद्र अपने साथ महेंद्र सिंह को HR20AQ-9971 बाइक पर बैठा कर किसी काम से आदमपुर के भादरा रोड़ पर जा रहा था कि जब वे गुरु नानक धर्मकांटा के पास पहुंचे तो एक पिक अप गाड़ी के साथ बाइक की टक्कर हो गई। जिसके कारण बाइक सवार दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया जहां पर डाक्टरों ने बुजुर्ग महेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि जोगिंद्र का उपचार शुरू कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही आदमपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस को दिए बयान में मृतक के बेटे संदीप ने बताया कि वो Royal Enfield Company Mandi Adampur में Job करता हुं हम दो भाई है । मेरे पिता महेन्द्र पुत्र काशीराम खेती बाङी का काम करता था। बुधवार की शाम को करीब साढ़े 6 बजे जोगिंद्र अपने मोटरसाइकिल में तेल डलवाने जा रहा था और अपने साथ उसके पिता महेंद्र सिंह को भी बैठाकर ले गया।
भादरा रोड़ पर एक पिक अप गाड़ी HR65A-7680 का चालक अपनी गाडी को तेज गति व गफ्लत से चलाकर आ रहा था जिसने मेरे पिता वा जोगिन्द्र के मोटर साईकिल में सिधी टक्कर मारी मैं भी मौके पर वही गुरु नानक धर्मकांटा पर किसी काम के लिए गया हुआ था । गाडी चालक अपनी गाडी छोडकर मौके से भाग गया फिर हम साधन का प्रबन्ध करके मेरे पिता महेन्द्र व जोगिन्द्र पुत्र बलबीर को ईलाज के लिए अग्रोहा हस्पताल में और मेरे पिता महेन्द्र को डा. साहब ने मृतक घोषित कर दिया।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.