Fatehabad Accident News: Wedding party vehicle overturns in Bhuna
फतेहाबाद जिले के के भूना क्षेत्र के गांव सिंथला में बुधवार टाटा-एस गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बरात में जा रहे 7 बच्चों सहित 13 बराती गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास खेत में काम कर रहे दर्जनों किसानों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला व निजी वाहनों में सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूना में लाया गया। अस्पताल में बेड के अभाव के कारण एक-एक बेड पर तीन-तीन घायलों को लेटाकर उपचार किया गया।
चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा रैफर कर दिया। जानकारी के अनुसार सिंथला निवासी छोटू राम के बेटे राकेश का विवाह 16 अप्रैल को भिवानी में होना तय हुआ था। बुधवार को दुल्हे की गाड़ी रवाना करने के बाद कुछ बराती बैंड बाजा वालों के साथ टाटा-एस पर सवार होकर सिंथला से निकले थे, जिनमें काफी बच्चे भी शामिल थे। अभी घर से महज 200 मीटर ही गाड़ी चली थी कि सन साइन सीनियर सैकेंडरी स्कूल के निकट अचानक गाड़ी चालक ने ब्रेक लगा दिए जिससे टाटा एस अनियंत्रित होकर दो बार पलट गई।
घायलों में सिंथला निवासी 65 वर्षीय रामनिवास, गाड़ी चालक 25 वर्षीय कृष्ण, 16 वर्षीय मोहित व 10 वर्षीय प्रीतम, टिब्बी निवासी 35 वर्षीय अमरीक, 12 वर्षीय गोपाल, राजस्थान निवासी 16 वर्षीय विनीत तथा जींद जिले के गांव गाथौली निवासी 20 वर्षीय रवि, 11 वर्षीय शिवराज, 15 वर्षीय सुखविंद्र, 15 वर्षीय पवन, 12 वर्षीय आर्यन तथा 9 वर्षीय अरमान शामिल हैं।
ये समाचार भी देखें :
हिसार में 3 लाख के बर्तन चोरी, सरकारी स्कूल से टैब और मकान में भी चोरी,
बाइक गिरने से जीजेयू हिसार के छात्र की मौत,
ट्रैक्टर की टक्कर से मासूम बच्चे की मौत,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















