Bhiwani News, Bike rider died after being hit by an unknown vehicle near Jamalpur village
भिवानी जिले के गांव जमालपुर रोहनात रोड़ पर अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक मेहतन मजदूरी करने के लिए पिछले कुछ समय से गांव जमालपुर में रह रहा था। पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कारवाई शुरू कर दी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!मिली जानकारी के मुताबिक भिवानी जिले के बवानी खेड़ा थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर से एक व्यक्ति किसी कार्य से बाइक पर सवार होकर रोहनात गांव जा रहा था। वो जमालपुर गांव से करीब एक किलोमीटर दूर पहुंचा ही था कि किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए बवानी खेड़ा के सरकारी अस्पताल में लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक व्यक्ति की पहचान उत्तर प्रदेश के कानपूर जिले के गांव जूही कॉलोनी निवासी नीरज के रूप में हुई है। जोकि पिछले कुछ समय से मेहनत मजदूरी करने के लिए अपनी पत्नी व बच्चों के साथ गांव जमालपुर में रह रहा था। पुलिस ने मृतक की पत्नी नीलम की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाकर एक्सीडेंट करने का मामला दर्ज करके मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया।
कैथल में युवक ने किया पत्नी का मर्डर, बच्चे का गला दबाया, हालत नाजुक,