Fatehabad Haryana News : टोहाना में सुनार की दुकान पर लूट, पिस्तौल के बल पर लूट की वारदात को अंजाम

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Fatehabad Haryana News: Goldsmith shop robbed in Tohana, bikers carried out robbery at gunpoint

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Tohana Fatehabad News Today : टोहाना के बाजार में दिनदहाड़े सुनार की दुकान पर लाखों रुपए की लूट होने का मामला संज्ञान में आया है। बाइक सवार दो बदमाश दिनदहाड़े दुकान में घुसे और दुकानदार पर पिस्तौल तानकर लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। इसकी सूचना मिलते हैं टोहाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस दुकान और उसके आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान करने में लगी हुई है।

टोहाना के शास्त्री बाजार में ज्वेलर्स की दुकान पर लूट के बाद मौके पर मौजूद लोग घटना की जानकारी लेते हुए।

मिली जानकारी के मुताबिक टोहाना शहर के शास्त्री बाजार में स्थित रतन ज्वेलर्स की दुकान पर शुक्रवार की दोपहर को बाइक पर सवार होकर दो युवक पहुंचते हैं। ऑन न्यू को में से एक युवक ने हेलमेट पहना हुआ था और दूसरे ने अपने मुंह पर चेहरा छुपाने के लिए रुमाल बांधे हुए था। दुकान पर बैठे शिव शंकर का कहना है कि नकाबपोश बदमाशों ने आते ही काउंटर पर पिस्टल रख दिया और धमकी दी कि जो कुछ भी है जल्दी ही उनके हवाले कर दो।

बदमाशों की धमकी से दुकानदार घबरा गया और उसने दुकान के काउंटर में रखी करीब दो लाख रुपए की चांदी के गाने उनके हवाले कर दिए और बाइक सवार बदमाश चांदी के गहने लेकर मौके से फरार हो गए। दुकानदार का कहना है कि बदमाश जाते समय उसका मोबाइल फोन भी उठाकर ले गए ताकि वह किसी के पास लूट की वारदात की सूचना न दे सके।

दिनदहाड़े लूट की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस महक में में हड़कंप मच गया। तुरंत ही मौके पर शहर थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह और सीआईए पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और बाहर आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरे की तेज को कमल नहीं में लगी हुई है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके।

आपको बता दे की फतेहाबाद पुलिस सीलिंग प्लान चलाए हुए थे और हर शहर के मुख्य मार्गो सहित बाजार में भी कड़ी नाकेबंदी की गई थी लेकिन उसके बावजूद बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े की गई लूट की वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ा प्रहार किया है। लोगों का कहना है कि पुलिस का यह सीलिंग प्लान आम नागरिकों को परेशान करने के लिए है ना कि बदमाशों को पकड़ने के लिए।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link