Fatehabad News Today : हादसा या हत्या मुनीम की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर उतर किया प्रदर्शन

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Fatehabad News Today: Accident or murder, and angry villagers took to the streets to protest over accountant’s death

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

परिजन बता रहे हत्या, पुलिस ने माना सड़क हादसा

 

Jakhal Fatehabad News : फतेहाबाद जिले के जाखल क्षेत्र के गांव सिधानी निवासी गोरा सिंह की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। मृतक का शव जाखल से रतिया रोड़ पर गांव साधनवास के पास सड़क किनारे पड़ा मिला है। मृतक गोरा सिंह का सिर फटा हुआ मिला। वहीं उसकी बाइक काफी दूर सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त मिली है। पुलिस घटना को सड़क हादसा के रूप में देख रही है तो वहीं परिजन व गांव के लोग हत्या की आशंका बता रहे हैं।

गांव सिधानी के काफी संख्या में ग्रामीण केस दर्ज करवाने के लिए जाखल पुलिस थाने में पहुंच गए। इस मामले में जाखल पुलिस द्वारा तफ्तीश जारी है। लेकिन गांव सिधानी के ग्रामीणों ने थाना के बाहर जाखल-भुना मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस की ओर से ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।

जाखल के गांव सिधानी से 23 वर्षीय गोरा जाखल मंडी में आढ़ती सतीश कुमार की दुकान पर मुनीमी का काम करता था। रोजाना की तरह शुक्रवार को वह काम निपटा कर बाइक पर घर की तरफ रवाना हो गया। मंडी में धान का सीजन होने के चलते कल रात वह देरी से घर के लिए निकला था। देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा।

शनिवार सुबह उसका शव गांव साधनवास के पास सड़क किनारे खेत में मिला। उसका सिर फटा हुआ था और शव लहुलुहान अवस्था में था। विशेष बात यह है कि उसके मोटरसाइकिल से भी करीब डेढ़ एकड़ दूर उसका शव पड़ा हुआ मिला है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक दृष्टि में किसी वाहन की टक्कर से युवक की मौत हुई प्रतीत हो रही है। मगर परिजन व ग्रामीण शव और मोटरसाइकिल के बीच दूरी के कारण इस मामले में हत्या की आशंका जता रहे हैं।

ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से हत्या के आरोप में केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। वहीं जाम लगाए जाने की सूचना मिलने पर फतेहाबाद पुलिस हेडक्वार्टर से डीएसपी जगदीश काजला मौका पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि परिजनों की ओर से अभी कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई थी। लेकिन मामले को लेकर उनकी ओर से सीन ऑफ क्राइम से सबूत भी एकत्रित किए गए हैं। वहीं शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। वहीं यह केस टोहाना सी आई ए स्टाफ को सौंप दिया गया है। उसके बाद हर प्रकार की कड़ी जोड़कर मामले का पटाक्षेप कर दिया जायेगा। आसपास के सीसीटीवी कैमरे, मोबाइल डंप लोकेशन इत्यादि से हर एंगल से जांच की जाएगी।

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link