फतेहाबाद

Fatehabad News Today (फतेहाबाद समाचार) फतेहाबाद जिले की हर बड़ी और छोटी खबर को निष्पक्ष, तेज़ और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करता है। इस कैटेगरी में फतेहाबाद शहर के साथ-साथ भूना, टोहाना, जाखल, रतिया और भट्टू क्षेत्र की ताजा और ग्राउंड रिपोर्ट आधारित खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की जाती हैं।

यहां आपको Fatehabad City News, Bhuna News Today, Tohana News Today, Jakhal News Today, Ratia News Today और Bhattu News से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट मिलेंगी। इनमें पुलिस व क्राइम न्यूज, प्रशासनिक फैसले, राजनीतिक गतिविधियां, किसान मुद्दे, मंडी भाव, सड़क हादसे और स्थानीय विकास कार्य शामिल हैं।

अगर आप Google पर Fatehabad News Today, भूना की ताजा खबर, टोहाना ब्रेकिंग न्यूज, जाखल समाचार, रतिया न्यूज या भट्टू न्यूज खोज रहे हैं, तो यह कैटेगरी आपके लिए सबसे भरोसेमंद जिला-स्तरीय समाचार स्रोत है।

Beautification work of Civil hospital Fatehabad

 

फतेहाबाद का नागरिक हॉस्पिटल ( civil hospital Fatehabad ) इन दिनों अपनी ही बीमारी से जूझ रहा है। करीब साढ़े 8 करोड रुपए की राशि खर्च करने के बाद भी अब तक अस्पताल की सांसें आईसीयू में चल रही हैं। अस्पताल में उपचार करवाने आ रहे हैं मरीजों का हाल पहले से भी बुरा हो रहा है। अस्पताल के वार्डों में खिड़कियां नहीं होने की वजह से मरीज ठंड की चपेट में आ रहे हैं और इससे आम मरीजों के साथ साथ जच्चा-बच्चा वार्ड में भर्ती मरीजों और नवजात शिशुओं का बुरा हाल है।

फतेहाबाद नागरिक अस्पताल का सौंदर्यीकरण मरीजों पर भारी

  लोक निर्माण विभाग द्वारा साढ़े आठ करोड़ रुपये की लागत से नागरिक अस्पताल फतेहाबाद के सौंदर्यीकरण का काम फतेहाबाद में मरीजों पर भारी पड़ रहा है। भले ही कागजों में अस्पताल चमक रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट है। सात डिग्री सेल्सियस तक लुढ़के तापमान में अस्पताल के महिला वार्ड और जनरल वार्ड में भर्ती मरीज ठंड से ठिठुर रहे हैं।

पिछला काम पूरा किए बिना ही ठेकेदार ने Civil hospital Fatehabad के वार्डों की खिड़‌कियां उखाड़ दी गई हैं। जिससे बाहर से ठंडी हवाएं, धुंध और बाहर से आने वाली नमी से मरीज परेशान हैं। इससे बचने के लिए खिड़कियों पर चदर लटकाई गई है। लेकिन वार्ड में कदम रखते ही ठंडी हवा का झोंका शरीर को कंपकंपा देता है। धुंध और नमी वार्ड के भीतर तक आने से मरीजों और नवजात शिशुओं का बूरा हाल है। खिड़कियों की जगह पर लगी कपड़े की पतली चादरें हवा को रोक नहीं पा रही हैं।

 

Civil hospital Fatehabad में हालात यह हैं कि मरीज अपने कंबलों में सिमटे हुए पड़े हैं और कई अपने परिजनों से अतिरिक्त रजाइयां मंगवाने को मजबूर हैं। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री व न्यूनतम सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दोपहर 12 बजे तक धुंध पड़ती रही। उसके बाद हल्की धूप से आमजन कुछ राहत मिली।

 

फतेहाबाद नागरिक अस्पताल के स्टोर रूम में कबाड़ के बीच ठंड से बचने के लिए सो रहा मरीज।

नवजात बिलख रहे, मां परेशान

महिला वार्ड में नवजात बच्चों के रोने की आवाजें माहौल को और भी भयावह बना देती हैं। एक प्रसूता ने कांपती आवाज में कहा, बच्चा पैदा होते ही उसे ठंड लग रही है। खिड़की नहीं है, बस चादर टंगी है। कई महिलाओं ने बताया कि उन्होंने घर से गर्म कपड़े और कंबल मंगवाए हैं, फिर भी ठंड से राहत नहीं मिल रही। जनरल वार्ड में भी यही हाल है। बुजुर्ग मरीज रामकुमार ने कहा, हम यहां इलाज के लिए आए हैं, लेकिन तबीयत ओर बिगड़ रही हैं। एक अन्य मरीज रमेश ने बताया कि खिड़कियां हटने के बाद से ठंड लगने से खांसी-जुकाम बढ़ गया है, लेकिन मजबूरी में यहीं पड़े हैं। ( Latest News Fatehabad )

50 से ज्यादा मरीज भर्ती

महिला वार्ड और जनरल वार्ड में इस समय 50 से अधिक मरीज भतीं हैं। इनमें बुजुर्ग, महिलाएं और नवजात बच्चे भी शामिल हैं। बावजूद इसके, न तो वैकल्पिक व्यवस्था की गई व नही अस्थायी तौर पर खिड़कियों की जगह कोई मजबूत कवर लगाया गया। मरीजों के परिजन का आरोप है कि सुंदरीकरण का काम बिना किसी ठोस योजना के शुरू कर दिया गया। नीचे काम पूरा किए बिना ही ऊपर वार्डों में खिड़कियां उखाड़ दी गई। सर्द हवा सीधे अंदर घुस रही है। स्टाफ को कई बार बताया, लेकिन हर बार यही जवाब मिला कि काम चल रहा है, सहन करें।

 

सौंदर्यीकरण बना मरीजों के लिए मुसीबत

लोक निर्माण विभाग द्वारा Civil hospital Fatehabad के सौंदर्यीकरण पर करीब साढ़े आठ करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। दावा है कि इससे अस्पताल की इमारत आधुनिक बनेगी व बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। लेकिन मौजूदा हालात में यह मरीजों के लिए मुसीबत बनी हुई नजर आ रही हैं। दो दिन पहले सिविल सर्जन डा. बुधराम ने निरीक्षण के दौरान काम जल्द पूरा करने के लिए कहा था। लेकिन जल्दबाजी में खिड़की ही उखाड़ दी। सवाल उठता है कि पिछला काम पूरा किए बिना और अधिकारियों से कोई सलाह मशविरा किए बिना ही क्यों खिड़कियों को उखाड़ दिया?

 

इन आंकड़ों पर डाले नजर

सुंदरीकरण पर खर्च                 –  8.50 करोड़

कितनी खिड़की उखाड़ी            – 20

काम पूरा होने में लगेगा समय    –  तीन महीने।

कितना काम हुआ                –  60 प्रतिशत ।

 

अधिकारियों को दो दिन पहले ही कहा था कि काम तेजी से करें। इसके अलावा चद्दर आदि लगाने के आदेश दे दिए है ताकि मरीज परेशान न हो। डा. वुधराम, सिविल सर्जन, फतेहाबाद।

लेख – DJ. संवाददाता फतेहाबाद।

 

टोहाना में पत्नी की हत्या कर शव को नहर में फेंका, डेढ़ महीने बाद खुलासा

Delhi NCR Haryana dense fog alert advisory

दिल्ली NCR हरियाणा में कोहरे का अलर्ट ( Fog Alert ) जारी किया है। कोहरे की मार से बृहस्पतिवार को दिनभर कोहरा छाया रहा और सूर्य देवता के दर्शन तक नहीं हुए। शाम ढलते ढलते कोहरे की चादर ने पूरे एरिया को कर कर लिया। कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। अनेक जगह पर हादसों की सूचनाओं मिली। सरकार और मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि लोग बिना किसी जरूरी कार्य के घरों से बाहर न निकले। ( Delhi NCR Haryana Fog News Abtak )

हरियाणा मौसम अपडेट

दिसंबर 2025 में ठंड के मौसम में कोहरे ने भी दस्तक दे दी। शुरुआत के 2 दिनों में हरियाणा प्रदेश के कई हाईवे पर सैकड़ो वाहन आपस में टकरा गए। इन हादसों में कई लोगों की जान चली गई तो कई गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार बुधवार को दिनभर धूप खिली रही, लेकिन बुधवार के बाद बृहस्पतिवार की सुबह फिर से कोहरा देखने को मिला।

Delhi NCR Haryana Fog Alert

बृहस्पतिवार को दिनभर सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए और पूरे दिन धुंध छाई रही। शाम ढलते ढलते धुंध और बढ़ने लगी और कोहरे की चादर ने विजिबिलिटी को जीरो कर दिया। कोहरे की चादर की वजह से सड़कों पर दौड़ने वाले वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया और वाहन रेंगते हुए नजर आए। समाचार लिखे जाने तक कोई बड़ा हादसा तो सामने नहीं आया, लेकिन छुट मुट हादसों की जानकारी मिलती रही लेकिन कोई पुष्टि नहीं हो पाई।

हरियाणा कोहरा अलर्ट

मौसम विभाग और हरियाणा सरकार ने अलर्ट जारी किया है कि आने वाले कई दिनों तक धुंध का दौर जारी रहेगा। सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक लोगों को बिना किसी ठोस वजह के घरों से बाहर निकलने पर ब्रेक लगाना होगा। सरकार ने लोगों को सलाह दी है कि वह बिना किसी ठोस वजह के अपने घरों से बाहर न निकले। सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों और बुजुर्गों की विशेष देखभाल करने की सलाह दी है।

मौसम पूर्वानुमान
23 दिसंबर तक हरियाणा दिल्ली NCR तथा चंडीगढ़ के कई इलाकों में धुंध व बादल छाने की संभावना है। इस दौरान कहीं कहीं घना या अति घना कोहरा छा सकता है। इसको देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यह मौसम एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण होगा। फिर से लगातार पश्चिमी विक्षोभ आने से 25 दिसंबर के बाद भीषण सर्दी होने का पूर्वानुमान है।

Haryana police Fog advisory

वहीं हरियाणा पुलिस ने भी वाहन चालकों से अपील की है कि वह अपने वाहनों का कम से कम प्रयोग धुंध के मौसम में करें। जरूरत के समय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें और किसी आपातकालीन स्थिति में खुद के वहां का प्रयोग करते समय अपनी साइड में चलाएं, साथ ही उसकी गति को धीमा रखें। पुलिस ने अपने एडवाइजरी में साफ कहा है कि सामने वाले वहां से उचित दूरी पर रखें ताकि किसी भी परिस्थिति में अपने वहां पर काबू पाया जा सके। वाहन चालक सड़क पर चलते समय फोग लाइट और इंडिकेटर का प्रयोग करें। 

Fatehabad tohana rice mil dhaan Chori Case

 

Fatehabad Tohana News : हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना क्षेत्र के राइस मिल से धान चोरी ( Rice mil dhaan Chori Case ) करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जींद जिले के सफीदों से एक धान चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक पिकअप गाड़ी और 10 हजार रुपए की नगदी बरामद की है। 

 



थाना सदर टोहाना प्रभारी उप निरीक्षक सादीराम ने बताया कि दिनांक 06.12.2025 को पुलिस चौकी कुलां में सुखदीप सिंह पुत्र गुरजंट सिंह, निवासी गांव जापतेवाला द्वारा शिकायत दी गई थी। शिकायत में बताया गया कि उनकी अनमोल राइस मिल, गांव जापतेवाला से दिनांक 04/05.12.2025 की रात को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा करीब 125 कट्टे जीरी (प्रत्येक 30 किलोग्राम) चोरी कर लिए गए थे। ( Latest News Fatehabad Tohana )

 


शिकायत के आधार पर थाना सदर टोहाना में मुकदमा नंबर 242 दिनांक 06.12.2025 धारा 305/331(4) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बलबीर पुत्र गुरदयाल, निवासी आफताबगढ़, थाना सदर सफीदों को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पिकअप गाड़ी नंबर HR-56-A-8979 तथा 10,000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

 

आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच जारी है तथा चोरी गया अन्य माल बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Fatehabad crime news, criminal tunda arrest

Fatehabad Crime News : फतेहाबाद मार्केट में खरीदारी करने आए एक प्रवासी मजदूर के हाथ से पैसे छीनकर भागने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित से कार्रवाई करते हुए आरोपित की पहचान कर उसे मात्र कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर लिया। फतेहाबाद पुलिस की कार्रवाई देख लोगों में चर्चा है कि फतेहाबाद पुलिस इन दोनों फिल्मी स्टाइल में कार्रवाई करने लगी है।

 

 

फतेहाबाद की मीट मार्केट में खरीदारी करने आए व्यक्ति के हाथ से पैसे झपटकर भागने के मामले में बस अड्डा चौंकी फतेहाबाद पुलिस ने 2,000 रुपये की ठगी के मामले में  शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई और आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपी की पहचान की। पुलिस ने आरोपित विशाल उर्फ टुंडा पुत्र रामचंद्र, निवासी कबीर बस्ती, फतेहाबाद को काबू किया है। आरोपी को आवश्यक कार्रवाई उपरांत अदालत में पेश किया जाएगा।

आरोपी विशाल उर्फ टुंडा का रिकॉर्ड अवलोकन करने पर ज्ञात हुआ कि वह आदतन अपराधी है और इसके ऊपर आर्म्स एक्ट, पोक्सो एक्ट जैसी संगीन धाराओं के तहत पहले से 05 मुकदमा शहर थाना फतेहाबाद में दर्ज हैं। जिनका विवरण इस प्रकार है:

  1. मुकदमा न. 275 दिनांक 20/05/2018, धारा 307/302/324/34/302 IPC, थाना शहर फतेहाबाद
  2. मुकदमा न. 116 दिनांक 16/02/2017, धारा 148/149/307/341/427 IPC & 25/54/59 Arms Act, थाना शहर फतेहाबाद
  3. मुकदमा न. 422 दिनांक 04/07/2017, धारा 148/149/323/506 IPC, थाना शहर फतेहाबाद
  4. मुकदमा न. 23 दिनांक 22/02/2018, धारा 506/34 IPC & 8 POCSO Act, महिला थाना फतेहाबाद
  5. मुकदमा न. 458 दिनांक 26/08/2023, धारा 379A/341/34 IPC, थाना शहर फतेहाबाद इस मामले में थाना शहर फतेहाबाद में अभियोग संख्या 470/2025, धारा 304(2), 111(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

बस अड्डा चौकी प्रभारी पीएसआई सुमित ने बताया कि शिकायतकर्ता बिहार के गया जिले के गांव घोड़ा घाट (हाल झुग्गी हुड्डा सेक्टर 3, फतेहाबाद) निवासी सर्जन पुत्र जेठन मांझी ने पुलिस को बताया कि दिनांक 06.12.2025 को लगभग 6:30 बजे मीट मार्किट फतेहाबाद में मीट लेने के दौरान, आरोपी विशाल उर्फ टुंडा ने उसके हाथ से 2,000 रुपये झपट लिए और मुख्य रोड की तरफ भाग गया।

 

 

Money investment fraud Fatehabad News Today

Fatehabad News Today : निवेश करवारकर धोखाधड़ी करने के की कोशिश का मामला सामने आया है। पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी को पंजाब के बठिंडा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को पुलिस कमान पर लिया है ताकि धोखाधड़ी के अन्य मामलों से भी पर्दाफाश किया जा सके।

 

 

शहर थाना फतेहाबाद पुलिस ने धोखाधड़ी और निवेश के प्रलोभन देने के मामले में आरोपी काला सिंह उर्फ काली पुत्र गुरदयाल सिंह, निवासी खुबान, जिला फाजिल्का, पंजाब को काबू कर लिया है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपी से मामले में गहनता से पूछताछ की जा रही है।


आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 435 दिनांक 14.11.2025, धारा 318(4), 62 BNS के तहत सिटी थाना फतेहाबाद में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा शिकायतकर्ता के बयान, मोबाइल कॉल विवरण और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ और जांच जारी है।

 

गौरतलब है कि शिकायतकर्ता जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी पुत्र आत्मा सिंह, निवासी गुरूनानकपुरा मोहल्ला, फतेहाबाद ने शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी अलग-अलग नंबरों से फोन और व्हाट्सएप कॉल करके अलग-अलग नामों का परिचय दे रहा था। उसने निवेश करने का लालच देकर शिकायतकर्ता को धोखा देने की कोशिश की और लगातार डराने-धमकाने का प्रयास किया।

 

सड़क हादसे में घायल किसान की उपचार के दौरान मौत, 40 दिन तक लड़ता रहा जिदंगी और मौत से लड़ाई, पूरी खबर पढ़ें

बिजली निगम का कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू, ट्यूबवेल कनैक्शन शिफ्ट करने के लिए मांग रहा था रिश्वत,

शादीशुदा महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले युवक की हत्या, लाठी डंडों से पीट-पीटकर की हत्या,

2.7 kg Opium recovered in Fatehabad News Today

Fatehabad News Today : फतेहाबाद पुलिस की रतिया सीआईए पुलिस ने अगस्त के दौरान 6 नशा तस्करों को भारी मात्रा में अफीम सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 2 किलो 706 ग्राम अफीम बरामद की है। पुलिस ने रतिया थाने में आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

रतिया में 2 किलो से ज्यादा अफीम के साथ 6 काबू

रतिया पुलिस ने ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन के तहत सीआईए रतिया ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को काबू किया है। आरोपी 2 किलो 706 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार हुए और उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।

 


सीआईए रतिया प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक रिछपाल ने बताया कि पुलिस ने शक के आधार पर आरोपियों को घाघर पुल, रतिया के पास रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपियों के वाहन से कुल 2 किलो 706 ग्राम अफीम बरामद हुई।


अफीम तस्करों की पहचान इस प्रकार हुई:

  1. रंजीत @ बोना, पुत्र राजा सिंह, निवासी ब्राह्मणवाला
  2. आशीष @ चतरा, पुत्र किरण सिंह, निवासी ब्राह्मणवाला
  3. गोबिंद, पुत्र सुखदेव सिंह, निवासी रोजावाली
  4. टिंकू, पुत्र बलजीत सिंह, निवासी ब्राह्मणवाला
  5. कुलदीप सिंह, पुत्र दर्शन सिंह, निवासी रत्ताखेड़ा
  6. रविंदर सिंह, पुत्र राजा सिंह, निवासी सिरसीवाला, थाना ब्रोटा, पंजाब

 

सभी आरोपियों को तुरंत पुलिस कस्टडी में लिया गया और थाना शहर रतिया में FIR संख्या 289, भारतीय न्याय संहिता की धारा 18(b)/61/85 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इस मामले में आगामी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। पुलिस ने इस कार्रवाई को नशीले पदार्थों के खिलाफ सख्त संदेश के रूप में बताया।

Sirsa bypass illegal pistol Fatehabad crime news

Fatehabad Crime News : फतेहाबाद पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन के तहत फतेहाबाद पुलिस ने नाजायज पिस्तौल सहित एक आरोपी को काबू किया है। आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।

 

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन के तहत फतेहाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई


सीआईए फतेहाबाद प्रभारी उपनिरीक्षक वेदपाल ने बताया कि दिनांक 04.12.2025 को हासंपुर पुल, हिसार-सिरसा बाईपास के पास गश्त के दौरान एक युवक पैदल आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह घबरा गया और तेज कदमों से भागने लगा। शक के आधार पर उसे काबू किया गया, जिसकी पहचान कृष्ण कुमार पुत्र शर्वण सिंह, निवासी वार्ड नं. 1, शक्ति नगर, फतेहाबाद के रूप में हुई।

 

आरोपी के कब्जे से नाजायज 315 बोर पिस्तौल व दो जिन्दा कारतुस बरामद

फतेहाबाद पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपित की तलाशी लेने पर उसकी पैंट की जेब से एक नाजायज 315 बोर पिस्तौल बरामद हुई, जिसमें दो जिन्दा कारतुस भी पाए गए। पिस्तौल और कारतुस का उचित खाका तैयार कर उन्हें नमूना मोहर सहित पुलिस कब्जे में लिया गया।

 


आरोपी द्वारा अवैध पिस्तौल रखने पर उसके खिलाफ थाना शहर फतेहाबाद में धारा 25-54-59 Arms Act के तहत अभियोग संख्या 465 दिनांक 04.12.2025 दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने मौके पर सभी कानूनी औपचारिकताएँ पूरी कीं और आरोपी को काबू कर न्यायालय में पेश करने के लिए तैयार किया। मामले की आगे की जांच एवं अन्य संभावित जुड़ाव की तलाश जारी है।

 

 

 

 

 

 

Fatehabad jakhal Lakshmi rice mil Fraud Case

Fatehabad Fraud Case: फतेहाबाद के जाखल में राइस मिल मालिक के चावल का दुबई के शेख के पास निर्यात करवाने का झांसा देकर करीब 1500 क्विंटल बासमती धान खरीद कर 83.67 लाख रुपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है। ठगों की चाल में राइस मिल मालिक ऐसा फंसा कि उसकी दिन की भूख और रात की नींद छीन गई। फतेहाबाद की जाखल पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है।

 

फतेहाबाद के जाखल स्थित लक्ष्मी राइस मिल के मालिक अमर जिंदल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे आरोपियों ने करीब 1500 क्विंटल बासमती धान की खरीद की थी। लेकिन पैसे देने की बात आई तो आनाकानी करने लगे और उसके करीब 83.67 लाख रुपए की पेमेंट देने से मना कर दिया।

 

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने दुबई निवासी मो. शेख अब्दुल खान का नाम लेकर निर्यात का झांसा दिया। चार ट्रकों में चावल भेजा गया और बिल्टी, बिल व कांटा-पर्ची उपलब्ध कराई गई, जिससे शिकायतकर्ता को विश्वास हो गया। भुगतान मांगने पर बहाने बनाए गए और बाद में धमकियाँ दी गईं। आरोप है कि गिरोह पहले भी कई मिल मालिकों को इसी तरह चूना लगा चुका है।

 


इस मामले में थाना जाखल में मुकदमा संख्या 162 दिनांक 03.12.2025, धारा 316(2), 318(4), 351(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मनीषा को गिरफ्तार कर लिया है और उसके साथियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है।

 

थाना जाखल प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेश ने बताया कि प्रार्थी अमर जिंदल, प्रोपराइटर लक्ष्मी राइस मिल, जाखल ने शिकायत दी कि आरोपी परिवार—तेजपाल गर्ग, साहिल गर्ग, अंकित गर्ग, अंकुर गर्ग, मीनू व मनीषा ने बासमती चावल की 1499.70 क्विंटल मात्रा (₹83,67,727) खरीदकर भुगतान नहीं किया और फरार हो गए।

Fatehabad Sharab theka Vivad, aaropi girftar

Fatehabad Abtak News: फतेहाबाद शराब ठेके में घुसकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 1 दिसंबर की रात को अपने साथियों के साथ मिलाकर शराब ठेके में घुसकर मारपीट की थी। जबकि उसके अन्य साथियों का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

 


सीआईए फतेहाबाद प्रभारी उप-निरीक्षक वेदपाल ने जानकारी दी कि शिकायतकर्ता सुंदर लाल, निवासी शेखुपुर डडौली, फतेहाबाद ने थाना शहर फतेहाबाद में शिकायत दी थी कि वह पिछले करीब पाँच महीनों से माढिया वाइन शॉप, पुराना बस अड्डा, फतेहाबाद पर मुनिम का काम कर रहा है।

 

 


दिनांक 01.12.2025 को शाम करीब 7:40 बजे एक युवक ठेके पर आया और बीयर की एक पेटी लेने में आनाकानी करने लगा। बाद में भुगतान करने के बाद वह बाहर गया और फोन करके 8–9 अन्य लोगों को बुला लिया।

 

शिकायतकर्ता के अनुसार, युवक ने बात करने के बहाने उसे गेट खोलने को कहा और फिर अपने साथियों के साथ अंदर घुस आया। सभी आरोपियों ने मिलकर शिकायतकर्ता के साथ गाली-गलौच की और डंडों व लात-घूसों से मारपीट की। इस दौरान शिकायतकर्ता को सिर, हाथ-पैर और कमर में चोटें आईं तथा उसके बाएँ हाथ में फ्रैक्चर हो गया। जाते समय आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी और स्कूटी लेकर फरार हो गए।

 


घटना के आधार पर सिटी थाना फतेहाबाद में मामला संख्या 461/2025 दर्ज किया गया। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान लक्षण उर्फ कालू, पुत्र शेर सिंह, निवासी वाल्मीकि चौक, फतेहाबाद के रूप में हुई है।। मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं तथा जांच प्रगति पर है।

 

 

 

Fatehabad Bhuna avaidh Sharab ka jakhira

बोलेरो कैंपर से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद, आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

Bhuna News : फतेहाबाद जिले के भूना क्षेत्र के गांव चौबारा से अवैध शराब का जखीरा पकड़ा गया था। लेकिन शराब की तस्करी करने वाला शख्स अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए भूना पुलिस ने फरार आरोपी को काबू कर लिया है।


थाना भुना प्रभारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि दिनांक 25.11.2025 को पुलिस टीम सरकारी वाहन में गुप्त गश्त पर गांव जांडली खुर्द से चौबारा रोड़ की ओर मौजूद थी। उसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि शराब ठेकेदार अजय बिना परमिट के भारी मात्रा में शराब बोलेरो कैंपर में लेकर गांव चौबारा शराब ठेके पर उतारने वाला है।

 


टीम द्वारा रेड की गई तो एक व्यक्ति गाड़ी से शराब उतारते दिखाई दिया। पुलिस को देखकर आरोपी शराब ठेकेदार अजय अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। वहीं गाड़ी की तलाशी के दौरान 122 पेटियां ठेका देसी शराब बरामद हुईं। सभी पेटियों से नमूने निकालकर मोहरबंद पलंदा तैयार किया गया तथा गाड़ी को कब्जे में लिया गया।


बरामदगी के आधार पर मुकदमा संख्या 349/2025, दिनांक 25.11.2025, धारा 61(1)(a) हरियाणा आबकारी (संशोधित) अधिनियम 2020 के तहत मुकदमा थाना भुना में दर्ज किया गया था। जांच के दौरान पुलिस टीम ने चौबारा निवासी अजय पुत्र इंदर सिंह को काबू कर लिया है।

 

Bhuna Wine Shop loot ke 4 aaropi girftar

आदतन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई, गुल्लक से नकदी निकालने, गाली-गलौज, धमकी व जबरन घुसपैठ के मामले में मुकदमा दर्ज – सभी आरोपी न्यायालय में पेश किए जाएंगे

Bhuna Wine Shop loot : भुना पुलिस ने शराब ठेके पर लूट, मारपीट, धमकी व जबरन घुसपैठ के गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।

 


थाना भुना प्रभारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि प्रार्थी पवन कुमार पुत्र प्रभुराम, वासी वार्ड नंबर 11 भूना निवासी पवन कुमार पुत्र प्रभुराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो उकलाना रोड़ पर स्थित अंग्रेजी व देशी शराब ठेके पर बतौर सैल्समैन कार्यरत है, उसने शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 01.12.2025 को लगभग 7:30 बजे शाम चार युवक ठेके पर आए। ( Fatehabad Bhuna News )

 

शराब ठेके पर आए सुशील उर्फ़ शीलु ने दो बोतल शराब ली और कुछ देर बाद सभी युवक दोबारा आए तथा बिना पैसे दिए शराब लेने का प्रयास किया। जब प्रार्थी ने पैसे मांगे तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और ठेके का गेट (कुंडा) खोलकर जबरदस्ती अंदर घुस गए। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की तथा ठेके की गुल्लक खोलकर 5–7 हजार रुपये निकाल लिए।

 

उन्होंने प्रार्थी को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि यदि शराब के पैसे मांगे तो रात को ठेका जला देंगे। सूचना मिलते ही ASI अजीत सिंह अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण करते हुए तुरंत कानूनी कार्रवाई शुरू की।

 


तहरीर के आधार पर थाना भुना में मुकदमा संख्या 355 दिनांक 01.12.2025, धारा 309(4), 351(3), 333, 111 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने अमन पुत्र महाबीर, नवीन पुत्र सतपाल, नवदीप पुत्र दलेल तथा सुशील उर्फ़ शीलु पुत्र रमेश, वासी जाण्डली खुर्द को काबू कर लिया है। सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड:
आरोपियों के थाने रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि वे आदतन अपराधी हैं और उनके ऊपर विभिन्न थानों में अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं। विवरण निम्नानुसार है:

सुशील उर्फ शीलु पुत्र रमेश के खिलाफ दर्ज मामलों का विवरण निम्न है:-

  1. मुकदमा न.482, 25.07.2019, धारा 380,457 IPC, थाना शहर हांसी, हिसार
  2. मुकदमा न.296, 22.06.2020, धारा 147,148,149,323,324,427,452,506 IPC, थाना शहर हांसी
  3. मुकदमा न.46, 09.02.2020, धारा 25/29-54-59 ARMS ACT & 506,120B, थाना नारनौंद, हिसार
  4. मुकदमा न.155, 22.05.2021, धारा 323,324,325,506,34 IPC, थाना बवानीखेडा, भिवानी
  5. मुकदमा न.273, 16.07.2021, धारा 323,325,506,34 IPC, थाना अग्रोहा, हिसार
  6. मुकदमा न.175, 11.06.2024, धारा 147,149,323,325,452,506 IPC, थाना भूना
  7. मुकदमा न.123, 29.04.2025, धारा 190,191(2),191(3),115(2),324(4),351(2) BNS & 25-54-59 ARMS ACT, थाना भूना

नवदीप उर्फ कालु पुत्र दलेल सिंह के खिलाफ दर्ज मामलों का विवरण निम्न है:-

  1. मुकदमा न.1160, 29.12.2009, धारा 223,224 IPC, थाना सदर हिसार
  2. मुकदमा न.09, 04.01.2010, धारा 393,398 IPC & 25-54-59 ARMS ACT, थाना सदर हिसार
  3. मुकदमा न.382, 29.09.2015, धारा 387,506,120B IPC & 42A PRISION ACT, थाना फरकपुर, यमुनानगर
  4. मुकदमा न.161, 19.03.2009, धारा 365,376,34 IPC, थाना सदर हिसार
  5. मुकदमा न.165, 29.12.2009, धारा 223,224 IPC, थाना सदर हिसार
  6. मुकदमा न.203, 29.09.2014, धारा 307,353,198,332,186 IPC & 25-54-59 ARMS ACT, थाना उकलाना, हिसार

अमनदीप उर्फ अमन पुत्र महाबीर के खिलाफ दर्ज मामलों का विवरण निम्न है:-

  1. मुकदमा न.38, 30.01.2020, धारा 323,427,452,506,34 IPC & 25-54-59 ARMS ACT, थाना नारनौंद, हिसार
  2. मुकदमा न.273, 16.07.2021, धारा 323,325,506,34 IPC, थाना अग्रोहा, हिसार

नवीन उर्फ मुसु पुत्र सतपाल के खिलाफ दर्ज मामलों का विवरण निम्न है:-

  1. मुकदमा न.151, 04.04.2013, धारा 419,420 IPC, थाना शहर फतेहाबाद (बरी 13.01.2015)

 

जांच अधिकारी द्वारा सभी रिकॉर्ड की पुष्टि के बाद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।