गोहाना सोनीपत रोड पर Haryana Roadways bus के सामने लहराया पिस्तौल
Haryana Roadways bus के आगे फॉर्च्यूनर सवार दिल्ली के बदमाश को स्टंट बाजी करने और हवा में पिस्टल लहराकर बस सवार यात्रियों को डराना उसे समय महंगा पड़ गया जब बस में सवारी यात्रियों ने उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसकी सूचना डायल 112 पुलिस टीम को दी। उसकी गाड़ी वारदात स्थल से 2 किलोमीटर दूर चलकर और नियंत्रित होकर पलट गई और पुलिस ने उसे पड़कर लिया। आरोपित दिल्ली का रहने वाला है और उसकी गाड़ी से अवैध पिस्तौल सहित अन्य सामान बरामद हुआ है।
Haryana Roadways bus के आगे फॉर्च्यूनर गाड़ी चालक ने किए स्टंट, बाल बाल बचे यात्री
सोनीपत-गोहाना रोड पर सोमवार को एक युवक ने फार्च्यूनर से हरियाणा रोडवेज की बस के आगे स्टंटबाजी की और हथियार लहराकर यात्रियों की जान जोखिम में डाल दी। मामले का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिगा है। आरोपित शराब के नशे में धुत था। पिस्तौल कानपुर की बनी हुई है और इसका लाइसेंस भी आरोपित के पास नहीं मिला। ( Latest Gohana News in Hindi )
Haryana Roadways bus चालक ने पुलिस को दी शिकायत

जींद डिपो में कार्यरत रोडवेज चालक सियाराम ने थाना सदर पुलिस को बताया कि वह 30 जून को परिचालक राकेश के साथ बस लेकर जींद से वाया गोहाना सोनीपत होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। जब यह गोहाना-लाठ जोली मार्ग से होते हुए मोहाना गांव पहुंचा गया। रास्ते में एक फाच्यूनर गाड़ी उनकी बस के आगे आ गई और रास्ता रोकने का प्रयास करने लगी। बार-बार हानं देने के बावजूद गाड़ी चालक ने साइड नहीं दी और कभी तेज रफ्तार तो कभी स्पीड कम कर बस के आगे गाड़ी दौड़ाता रहा। ( Gohana News Today in Hindi )
Haryana Roadways bus के आगे पिस्तौल लहराकर डराने व बस से उतरे यात्रियों को कुचलने का प्रयास
गांव बादशाहपुर माच्छरी के पास फार्च्यूनर चालक ने खिड़की से हाथ निकालकर पिस्तौल लहराकर हमें डराने का प्रयास किया गया। जब चालक ने रत्नगढ़ के पास सवारी उतारी और फार्च्यूनर को रोकने का प्रयास किया तो यात्रियों को जान से मारने की नीयत से तेज रफ्तार में बस की ओर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश भी की, लेकिन ड्राइवर की सतर्कता और यात्रियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। इसके चपेट में आने से एक बाइक सवार और कार सवार बाल बालबच गए। ( Sonipat latest News in Hindi )
कुछ दूरी पर जाकर फॉर्च्यूनर गाड़ी डिवाइडर से टकरा पलटी
रत्तगढ़ से करीब दो किलोमीटर दूर सोनीपत-गोहाना रोड पर फार्च्यूनर गाड़ी डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस दौरान मौके पर रोडवेज बस व सवारी भी पहुंच गई और पुलिस को डायल 112 नंबर पर काल कर बुलाया गया। पुलिस ने आरोपित को काबू किया और थाना सदर ले गई। ( Gohana latest News in Hindi )
Haryana Roadways bus चालक ने दिखाई समझदारी
रोडवेज चालक व परिचालक ने समझदारी से काम लिया और बड़े हादसे होने से यात्रियों को बचाया है। लेकिन रोडवेज कर्मियों के साथ इस तरह की घटना होने से उनकी सुरक्षा पर सवाल उठते हैं। पुलिस आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे, ताकि कोई अन्य इस तरह की हरकत न करें।
अनूप लाठर, राज्य कार्यकारी प्रधान, रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा रोडवेज
जांच अधिकारी एएसआइ संजय ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपित युवक की पहचान दिल्ली के मोहम्मद संजय खान के रूप में हुई है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की अपील की जाएगी, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आरोपित के पास हथियार लाइसेंसी है या अवैध। साथ ही बस के आगे फॉर्च्यूनर गाड़ी से स्टंट करना और पिस्तौल लहराने के पीछे उसका मकसद क्या था इसके बारे में भी गहनता से पूछताछ की जाएगी।
इस संबंध में एसीपी जीत सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि रोडवेज बस के चालक की शिकायत और इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। यदि हथियार अवैध पाया गया तो आरोपित के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अगर पिस्तौल का लाइसेंस मिला तो उसका लाइसेंस रद्द करवाने की सिफारिश की जाएगी। पुलिस आरोपित को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी में लगी हुई है।
Fortuner car stunt in front of Sonipat Haryana Roadways bus
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.