Fraud in the name of getting land : जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी , 60 लाख की धोखाधड़ी के मामले में एक गिरफ्तार

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Fraud in the name of getting land, and one arrested in the case of fraud of 60 lakhs

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Hisar News Today: जमीन दिलाने के नाम पर की गई 60 लाख रुपए की धोखाधड़ी मामले में अर्बन स्टेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। 

उप निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि थाना अर्बन एस्टेट में गांव सातरोड निवासी बनी सिंह ने गांव कंवारी निवासी दिलबाग सिंह पर जमीन दिलाने के नाम पर धोखे से 60 लाख रुपए हड़पने के बारे में शिकायत दी थी। अर्बन स्टेट थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने आरोपी गांव कंवारी निवासी दिलबाग सिंह को गिरफ्तार किया है।

शिकायत में उसने बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। शिकायतकर्ता ने 15 अगस्त 2024 को 2 करोड़ रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से 11 एकड़ जमीन दिलाने के लिए आरोपी को साही तौर पर 60 लाख रुपए दिए और इकरारनामे के लिए 22 अगस्त तय की। शिकायतकर्ता द्वारा इकरारनामे के लिए कहे जाने पर वह आनाकानी करने लगा और अपना फोन बंद कर लिया।

पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना अर्बन एस्टेट में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर कार्रवाई करते हुए उपरोक्त नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से आगामी गहन पूछताछ जारी है आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link