Godhan masala factory Sonipat Rai incident : यादगार तस्वीरें लेते हुए गिरा चौथी मंजिल से
Sonipat Latest News : Godhan masala factory Sonipat Rai की चौथी मंजिल से गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्र पॉलिटेक्निक कर रहा था और 1 महीने की इंटर्नशिप पर सोनीपत की मसाला कंपनी में गया था। 18 जुलाई को उसकी इंटर्नशिप की ट्रेनिंग पूरी होने वाली थी इसी चक्कर में वह कंपनी की चौथी मंगल पर सेल्फी लेने के लिए गया था कि अचानक वह गिर गया और जमीन पर गिरते ही उसकी मौत हो गई। मृतक भिवानी जिले का रहने वाला था और अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। घटना गुरुवार की दोपहर 3 बजे की बताई जा रही है।
पॉलिटेक्निक कॉलेज का छात्र 1 महीने की इंटर्नशिप पर गया था Godhan masala factory Sonipat Rai
Godhan masala factory Sonipat Rai
मिली जानकारी के मुताबिक भिवानी जिले के गांव चांग निवासी साकेत पॉलिटेक्निक कर रहा था और उसकी ट्रेनिंग सोनीपत के राई स्थित औद्योगिक क्षेत्र की Godhan masala factory Sonipat Rai की चौथी मंजिल से गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक पॉलिटेक्निक का छात्र था और 1 महीने की इंटर्नशिप पर सोनीपत की मसाला कंपनी में आया था। साकेत की इंटर्नशिप 18 जुलाई को खत्म होने वाली थी और 19 को वह अपने घर वापस आने वाला था। कंपनी में बताएं एक महीने की यादगार तस्वीरें लेने के लिए साकेत कंपनी के टॉप के मंजिल पर अपने दोस्त आदित्य के साथ पहुंचा। लेकिन आदित्य को ज्यादा ऊंचाई से डर लगने की वजह से आदित्य बीच रास्ते से ही वापस आ गया। लेकिन साकेत सेल्फी लेने के लिए कंपनी के चौथे मंजिल पर जा पहुंचा। पुलिस प्रवक्ता रवींद्र कुमार के मुताबिक सेल्फी लेने के चक्कर में साकेत कंपनी की चौथी मंदिर से जमीन पर गिर गया।
दोस्त ऊंचाई से कर वापस आया, अकेला सेल्फी लेने पहुंचा Godhan masala factory Sonipat Rai की चौथी मंजिल पर
गोधन मसाला कंपनी में चौथी मंजिल से जमीन पर गिरा पड़ा साकेत को देखते हुए दो युवक।
इतनी ऊंचाई से जमीन पर गिरते ही साकेत का पहले हाथ और फिर शेर और फिर पेट ज़मीन पर लगा जिसके कारण उसके मौके पर ही मौत हो गई। गेट के पास ही बने सिक्योरिटी गार्ड के रूम से एक व्यक्ति भागा हुआ बाहर आता है और साकेत को संभालने की बजाय कंपनी के अंदर प्रवेश करता है और कुछ ही देर बाद वह वापस अपने कमरे में चला जाता है। वीडियो के मुताबिक इस दौरान कुछ युवक भी वहां पर पहुंचते हैं और दूर से खड़े होकर देखते रहते हैं लेकिन किसी ने भी साकेत को उठाकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने की हिम्मत नहीं दिखाई। इसकी सूचना मिलते ही राई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक साकेत के परिजन भी सोनीपत पहुंचे।
पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को साथ में कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि साकेत ऊपर से गिरने के बाद कंपनी के छज्जे से टकराया और उसके बाद जमीन पर गिरा है जिसके कारण उसकी मौत हो गई। यह कंपनी सोनीपत के HSIDC फूड पार्क फेस वन में गोधन मसाला फूड लिमिटेड ( GMF) के नाम से है और इसी कंपनी में साकेत की एक महीने की इंटर्नशिप लगी थी। छत से गिरने से पहले साकेत की अपने साथ इंटर्नशिप कर रहे उसके दोस्त बिहार निवासी आदित्य के साथ फोन पर बातचीत भी हुई थी।
मृतक छात्र साकेत के पिता बलबीर सिंह ने बताया कि उसका बेटा साकेत पॉलिटेक्निक कर रहा था और उसकी एक महीने की इंटर्नशिप सोनीपत के राई के औद्योगिक क्षेत्र स्थित Godan masala factory Sonipat Rai में लगी थी। उसकी इंटर्नशिप 18 जुलाई को खत्म होने वाली थी और 19 जुलाई को वह वापस अपने घर लौटने वाला था। उसकी ट्रेनिंग पूरी होने से पहले ही उसकी मौत हो गई। साकेत उसका इकलौता बेटा था। इस हादसे की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
Sonipat Rai News
इस संबंध में जांच अधिकारी अशोक कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलती है पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव कंपनी के एंट्री गेट के पास सीढ़ियों के पास पड़ा हुआ था। पुलिस ने कंपनी में लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है और मृतक के परिजनों सहित कंपनी के कर्मचारियों और उसके दोस्तों से पूछताछ अधिकारी है। अभी तक मृतक के परिजनों की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। परिजनों के बयान और कर्मचारियों के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।
Godhan Masala Factory Sonipat : सोनीपत में चौथी मंजिल से गिरने भिवानी के युवक की मौत, पॉलिटेक्निक छात्र की लगी थी इंटर्नशिप