Gurugram : वीजा में गड़बड़ी के चलते मारीशस से डिपोर्ट किया गया था, आहत युवक ने की आत्महत्या
Gurugram News : काम की तलाश में 15 दिन पहले मारीशस गए युवक को वीजा में गड़बड़ी के चलते वहां के इमीग्रेशन डिपार्टमेंट ने वापस भारत भेज दिया। इससे आहत होकर युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना गुरुग्राम के डूंडाहेड़ा गांव की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिवारवालों ने एजेंट पर गड़बड़ी करने के आरोप लगाए हैं।
पुलिस ने मृत युवक की पहचान 42 वर्षीय सुभाष यादव के रूप में की। सुभाष मूल रूप से उत्तर प्रदेश के महाराजगंज के धरमौली गांव के रहने वाला था। बताया जाता है कि सुभाष कई सालों से विदेश जाकर नौकरी करना चाहता था। उसने पिछले महीने बिहार के एक एजेंट के माध्यम से मारीशस जाने के लिए वीजा व अन्य कागजात बनवाए थे। इस एजेंट के माध्यम से सुभाष के साथ अन्य 40 लोग भी काम के लिए गए थे। ( Gurugram suicide news in Hindi )
परिवार वालों ने बताया कि सुभाष मुंबई से हवाई रास्ते से 14 जून को मारीशस एयरपोर्ट पहुंचा था। यहां इमीग्रेशन डिपार्टमेंट ने उनसे जब मॉरीशस आने का कारण पूछा तो उसने नौकरी बताया। जबकि सुभाष जिस वीजा पर वहां पहुंचे थे, वह टूरिस्ट था। इसलिए इमीग्रेशन डिपार्टमेंट ने उन्हें वापस भेज दिया। 17 जून को सुभाष वापस महाराजगंज जाने की बजाय गुरुग्राम आ गए। ( Mauritius jobs visa fraud News )
परिवार ने बताया कि सुभाष ने कहा था कि उन पर विदेश जाने के कारण काफी कर्ज हो गया है, इसलिए वह गुरुग्राम में नौकरी करने जा रहे हैं। यहां डूंडाहेड़ा इलाके में किराये से रहकर नौकरी की तलाश कर रहा था, लेकिन मारीशस से वापस भेजे जाने से वह काफी निराश था।
उसकी पत्नी ने बताया कि शनिवार रात उनकी दो घंटे तक सुभाष से वीडियो काल पर बात हुई। वह बार-बार विदेश न जा पाने को लेकर पत्नी से हताश होने की बात ही कह रहा था। पत्नी ने काफी समझाया। रात करीब दो बजे तक बात होने के बाद फोन कट गया। इसके बाद सुभाष ने घर के बाहर ही लगी बांस की सीढ़ी से रस्सी के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
सुबह होने पर जब पड़ोसियों ने देखा तो घटना की पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने परिवारवालों को जानकारी देकर गुरुग्राम बुलाया। बताया जाता है कि सुभाष इससे पहले भी गुरुग्राम में रहकर गारमेंट कंपनी में काम कर चुका था। इसलिए गांव जाने की बजाय गुरुग्राम में रहता था। परिवार ने एजेंट पर आरोप भी लगाए हैं। कहा कि एजेंट ने वीजा व कागजात में गड़बड़ी की। उन्होंने कार्रवाई की मांग भी की है। उद्योग विहार थाना पुलिस ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है।
Gurugram Dundahaera village Subhash Yadav suicide case
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.