Hansi Narnaund News : नारनौंद में चोरों का आतंक
Narnaund News: हांसी जिले के नारनौंद क्षेत्र में चोरों के हौंसले बुलंद हो गए हैं। अज्ञात चोर क्षेत्र के गांव राजपुरा और राखी गांव में चोरी की वारदातों को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। चोरों की हरकत से लग रहा है कि उन्हें पुलिस का कोई खौफ नहीं है और वह बेधड़क होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार रविवार की रात को गांव राखी स्थित तमन्ना मोबाइल का शटर तोड़कर अज्ञात चोर दुकान में घुस गए। चोर मोबाइल की दुकान से रिपेयर किए हुए मोबाइल सहित अन्य सामान चोरी करके मौके से फरार हो गए। जब दुकान मालिक को चोरी की वारदात का पता चला तो उसने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की।

गांव राखी निवासी फूल कुमार ने बताया कि उसने गांव में तमन्ना मोबाइल के नाम से दुकान की हुई है। वह मोबाइल रिपेयरिंग का काम भी साथ में करता है। शनिवार की शाम को वह अपनी दुकान को ठीक तरीके से बंद करके आया था लेकिन रात को अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान का शटर तोड़कर दुकान में रिपेयर करके रखे गए सा मोबाइल फोन डाटा केबल सहित अन्य सामान चोरी करके फरार हो गए।

चोरी किया वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फूल कुमार ने बताया कि चोरी की है वारदात रात को करीब 1 बजे के आसपास घटित हुई है जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकान के मालिक फूल कुमार ने बताया कि कर उसकी दुकान से करीब 60 हजार रुपए का सामान चोरी करके ले गए हैं। नारनौंद थाना पुलिस ने दुकान मालिक फूल कुमार की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।
वहीं 10 जनवरी शनिवार की रात को अज्ञात चोर गांव राजपुरा के खेतों से किसान सुनील कोहाड़, बलवंत, अनिल, रामपाल सहित करीब एक दर्जन किसानों की बिजली की केबल चोरी करके फरार हो गए। जब किसानों ने अपने खेत में सिंचाई के लिए मोटर चलाई तो केबल गायब मिली। अज्ञात चोरों ने किसान सुनील कोहाड़ के खेत में बने कमरे के पास अमरुद के पेड़ के नीचे आग जलाकर तारों के ऊपर से प्लास्टिक जला दिया और तांबे के तार लेकर फरार हो गए।

पीड़ित किसानों ने इसकी शिकायत पुलिस में की है लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस का कहना है कि गांव राखी स्थित दुकान में चोरी और राजपुरा गांव के खेतों में बिजली उपकरण चोरी की वारदातों को ट्रेस किया जा रहा है। जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हरियाणा के ताजा समाचार: ( Haryana Viral News )
रोडवेज बस की टक्कर लगने से बिजली कर्मचारी की मौत, हर्ष स्कूल के पास हादसा,
सरकारी योजनाएं Agristack Farmer ID से होंगी लिंक, पढ़ें पूरी खबर,
खरखौदा में अंकित रिढाऊ का एनकाउंटर, लगी दो गोलियां, आईएमटी एरिया में मुठभेड़,
जाट शासकों की वीरता की कहानी, जाटों का इतिहास,
इनेलो की रणनीति से भाजपा कांग्रेस में खलबली, इनेलो नेता ने कांग्रेस विधायक को लिया आड़े हाथों,