Hansi News: Another teenager injured in the accident also died – Hansi News
पिता की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने टैंकर चालक पर किया केस दर्ज, एक ही चिता में दोनों भाइयों का अंतिम संस्कार
Haryana News Today : हांसी के मसूदपुर गांव में सोमवार को हुए सड़क हादसे में घायल दूसरे किशोर की भी मौत हो गई। दोनों भाइयों की मौत से परिवार बुरी तरह से बिखर गया है। शिवा का हांसी के नागरिक अस्पताल में और सागर का हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। मंगलवार को गांव मसूदपुर में शिवा व सागर का गमगीन माहौल में एक ही चिता में अंतिम संस्कार किया गया। इस सड़क हादसे ने परिवार के दोनों चिरागों को बुझा दिया। दोनों सगे भाईयों की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। शिवा व सागर के माता. पिता ने दो दिन से खाना तक नहीं खाया है। परिवार में दो दिन से मातम पसरा हुआ है।
बता दें कि सोमवार को दोपहर करीब एक बजे 15 वर्षीय शिवा व 17 वर्षीय सागर अपने ताऊ के साथ बाइक पर सवार होकर हांसी से नए कपड़े खरीदकर वापस गांव मसूदपुर में जा रहे थे। जब उनकी बाइक जग्गाबाड़ा से आगे कुछ दूरी पर पहुंची तो सामने से आ रहे तेल के टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी।
बाइक टैंकर के नीचे फंस गया। ट्रक बाइक को घसीटता हुआ काफी दूर तक ले गया। इस हादसे में शिवा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था व सागर को इलाज के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसने सोमवार रात को ही दूसरे किशोर ने भी ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। दोनों की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। हांसी सदर थाना पुलिस ने मंगलवार को शिवा का पोस्टमार्टम हांसी नागरिक अस्पताल में करवाया व सागर का पोस्टमार्टम हिसार के नागरिक अस्पताल में करवाया। मंगलवार शाम करीब 6 बजे गांव मसूदपुर में गमगीन माहौल में दोनों भाइयों का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं मृतकों के पिता कुलदीप के ब्यान पर हांसी सदर थाना पुलिस ने तेल टैंकर के चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मसूदपुर निवासी कुलदीप ने बताया कि वह मजदूरी करता है। शिवा व सागर उनके बेटे दो ही बेटे थे। सागर की उम्र 17 वर्ष व शिवा की उम्र 15 वर्ष थी। कुलदीप ने बताया कि 9 सितंबर की सुबह करीब 11 बजे वह अपने बड़े भाई संदीप के साथ बाइक पर सवार होकर घर से काम से हांसी आया था। इस दौरान शिवा व सागर बस में बैठकर नए कपड़े लेने के लिए हांसी आए थे। सामान लेने के बाद शिवा व सागर अपने ताऊ संदीप के साथ बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे।
कुलदीप ने बताया कि वह खुद ऑटो में बैठकर घर जा रहा था। कुलदीप ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे जब संदीप की बाइक गांव जगावाडा च महजत के बीच पहुंची तो सामने से एक तेज रफ्तार तेल के टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी। टैंकर की टक्कर लगने से सन्दीप सड़क किनारे झाड़ियों में गिर गया। सागर व शिवा मोटरसाईकिल सहित टैंकर के
नीचे फंस गए। टैंकर ने काफी दूर तक बाइक सहित
सागर व शिवा को घसीट दिया। इस हादसे में शिवा
का सागर को गंभीर चोट लगी। कुलदीप ने बताया
है कि उन्होने बड़ी मुश्किल से टैंकर को रुकवाया
और राहगीरों की मदद से सागर व शिवा को बड़ी मुश्किल से ट्रक के नीचे से निकाला। इसके बाद डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टैंकर के नीचे फंसने व घसीटे जाने के कारण शिवा व सागर की हालत गंभीर हो गई थी। उनको हांसी नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने शिवा को मृत घोषित कर दिया। सागर को हिसार रेफर कर दिया। कुलदीप ने बताया कि वे अच्छे इलाज के लिए सागर को हिसार निजी अस्पताल में ले गए। जहां सोमवार रात करीब 8 बजे सागर ने दम तोड़ दिया। कुलदीप ने बताया कि उनके दोनों बेटों की मौत एक्सीडेंट में लगी चोटों के कारण हुई है। फिलहाल सदर थाना पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफकेस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.