Hansi News: नारनौंद में दो विभागों की लापरवाही से नरकीय जीवन जीने को मजबूर; बीमारी फैलने का अंदेशा

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hansi News, Due to the negligence of two departments in Narnaund, people are forced to live hellish life

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नारनौंद की विश्वकर्मा कॉलोनी के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर

Narnaund News : नारनौंद शहर की विश्वकर्मा कॉलोनी में इन दोनों लोगों का जीवन जीना नरकीय हो रहा है। कॉलोनी में गंदे पानी जमा हो गया और बाहर निकलने का रास्ता भी पूरी तरह से गंदे पानी से बंद पड़ा हुआ है। उन्होंने मांग की है कि कॉलोनी से गंदे पानी की निकासी का प्रबंध किया जाए।

कॉलोनी के मुख्य सड़क पर भर पानी स्कूली छात्रों को भी परेशानी

कॉलोनी वासी कृष्णा, बलवीर, कश्मीर, प्रदीप, रामकुमार, बलवान, रामहेर, अजमेर, रविंद्र, साधुराम, इंद्रावती, सीमा, आशा, रीना, वीरमति, कमला, रितु, संतोष, निर्मला इत्यादि ने बताया कि उनकी कालोनी के मुख्य रास्ते में पिछले काफी दिनों से नाला टूटा हुआ है और उसका सारा गंदा पानी कॉलोनी की सड़कों पर भरा हुआ है। गंदगी के कारण घरों में रहना मुश्किल हो रहा है। मुख्य गली पर नाला पूरी तरह से तोड़ दिया गया है कॉलोनी के अंदर आने का रास्ता भी पूरी तरह से बंद हो चुका है स्कूली छात्र भी बड़ी मुश्किल से दूसरी गलियों और अन्य रास्तों से स्कूलों में पहुंचते हैं।वही मच्छर होने के कारण बीमारी फैलने का भी अंदेशा बना हुआ है।

शिकायत करने के बावजूद भी नहीं हो रही कार्रवाई

इसकी शिकायत नगर पालिका सहित अन्य अधिकारियों से भी की जा चुकी है। लेकिन आज तक भी हमारी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। सभी कॉलोनी वासियों में सरकार के प्रति गहरा रोष बना हुआ है। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।

इस संबंध में नगर पालिका के सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि जल्द ही गंदा पानी निकलवा दिया जाएगा। पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों से बातचीत हो गई है जल्द ही नाले का निर्माण करवा दिया जाएगा।

पब्लिक विभाग के एसडीओ रणबीर मलिक ने बताया कि जल्द ही नाले का निर्माण शुरू करवा दिया जाएगा ताकि लोगों को कोई परेशानी ना हो।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link