Children created great buzz in the annual function of Blue Bells Convent School, colourful programme was organised
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Hisar News Today , ( सुनील कोहाड़ ) : बल्यू बैल्स कॉन्वेंट स्कूल हिसार में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में भगवान शिव की आराधना शिव तांडव ने वातावरण को भक्तिमय कर दिया।

स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण व अभिभावकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में कई प्रकार की प्रस्तुतियां दिखाई गई है जिसमें आकर्षण का केंद्र रही प्रस्तुति में गुजराती डांडिया, ऑल इज वैल, पापा कहते हैं, इंडिया वाले, मैं निकला गाड़ी लेके, सोशल मीडिया, हरियाणवी, इतिहास स्पोर्ट्स थीम आदि रही, जिन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों व अतिथिगण को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में स्मॉल वंडर स्कूल की संचालिका तरुणा कुहाड़, ऋषिकुल विद्या मंदिर के डायरेक्टर रोहित शर्मा, हिसार मॉडर्न स्कूल के डायरेक्टर संदीप कुमार व एसके भार्गव ने अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या सुनीता रेड्डू, स्कूल चेयरमैन महिपाल रेड्डू तथा अतिथिगण ने विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए।
अतिथिगण को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया
कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाचार्या सुनीता रेड्डू ने स्कूल की वार्षिक उपलब्धियों व गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है और बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है साथ ही उनका सर्वांगीण विकास होता है। इसलिए स्कूल में समय समय पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।