Hansi News in Hindi: MLA Vinod Bhayana latest News
Hansi News in Hindi : हांसी विधायक विनोद भयाना ने ढाणा कला गांव में लगभग 40 लाख रुपये की लागत से बनने वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। इन परियोजनाओं में शहीद राव तुलाराम खेल स्टेडियम का मुख्य द्वार निर्माण भी प्रमुख रूप से शामिल है, जिससे क्षेत्र के युवाओं और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
इस अवसर पर गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक विनोद भयाना का भव्य स्वागत किया। हांसी को जिला बनवाने के लिए किए गए उनके सफल प्रयासों से प्रसन्न ग्रामीणों ने विधायक को लड्डुओं से तौलकर सम्मानित किया और उनका आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि हांसी को जिला बनाने से क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी और आमजन को प्रशासनिक सुविधाएं और अधिक सुलभ होंगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए Hansi MLA विनोद भयाना ने कहा कि प्रदेश सरकार गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ढाणा कला सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी और हर गांव को बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। ग्रामीणों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग से गांव तक सर्विस रोड निर्माण की मांग रखी गई, जिस पर विधायक ने बताया कि यह मांग मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भेजी जा चुकी है और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जल्द ही इस दिशा में सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। इसके अलावा ग्रामीणों ने मंदिर के निकट धर्मशाला में शेड निर्माण की मांग भी रखी, जिसे विधायक ने मौके पर ही पूरा करने की घोषणा करते हुए कहा कि इस कार्य का निर्माण शीघ्र प्रारंभ करवाया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा नेता राजपाल यादव, पुट्टी मंगल खा सरपंच सुरेंद्र, पूर्व वॉइस अध्यक्ष दयानंद, ब्लॉक समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि सुभाष यादव, गांव के सरपंच भूप सिंह, रामपुर सरपंच सुरेंद्र, ढाणी पिरान गांव के सरपंच जंगी, पूर्व सरपंच रतिराम यादव, सभा के प्रधान ओमप्रकाश, ढाणा खुर्द के सरपंच सोनू , राजेश धमाणा ,विधायक के निजी सचिव रवि अरोड़ा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति, ग्रामीण और क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने विधायक का धन्यवाद करते हुए विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया।
राखीगढ़ी महोत्सव में उमड़ा जनसैलाब, Rakhigarhi में आकर्षण का केंद्र बने पुराने अवशेष,
Discover more from Haryana Breaking News Today | ताजा न्यूज – Abtak Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












