Screenshot_2025_1228_112355
Hansi News Today : खुशी नर्सिंग कॉलेज में छात्राओं का धरना जारी: सांसद के पहुंचने की संभावना, Narnaund News, latest News Hansi, Hansi ki taaja news, Hisar News Today

Hansi News Today Khushi Nursing college student protest Narnaund

Hansi News Today : हांसी जिले के गांव कागसर स्थित खुशी नर्सिंग कॉलेज का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार से कॉलेज की छात्राएं 5 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी रात भर धरने पर डटी रही। रविवार को कांग्रेस सांसद कुमार शैलजा के यहां पहुंचने की उम्मीद है वही सोशल मीडिया पर नारनौंद विधानसभा से कांग्रेस विधायक के मुंह पर ताला लगा दिखाकर पोस्ट की गई है। क्योंकि पिछले काफी दिनों से खुशी नर्सिंग कॉलेज का विवाद चल रहा है और विधायक चुप्पी साधे हुए हैं।

नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं बोली आश्वासन नहीं कार्रवाई चाहिए 

खुशी नर्सिंग कॉलेज कागसर में सुविधाओं का अभाव और छात्राओं को उत्पीड़न करने के मामले को लेकर कोई ठोस कार्रवाई न होने का आरोप लगाया है। कॉलेज की छात्राओं ने शुक्रवार से कॉलेज के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। प्रशासन की तरफ से छात्राओं को समझाने का काफी प्रयास किया गया। लेकिन छात्राओं ने दो-टूक जवाब दिया कि वह अब किसी आश्वासन पर नहीं बल्कि ठोस कार्रवाई पर ही मानने को तैयार हैं।

 

खुशी नर्सिंग कॉलेज के बाहर पुलिस बल तैनात 

नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने कहा कि उन्हें बार-बार आश्वासन मिला है लेकिन कार्रवाई जीरो रही है। ना ही तो अब वो किसी अधिकारी के आश्वासन पर मानने वाली हैं और ना ही किसी नेता के। छात्रों के विरोध प्रदर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन ने डीएसपी देवेंद्र नैन, नारनौंद थाना प्रभारी रमेश कुमार, बास थाना प्रभारी बलवान सिंह शाहिद दो महिला इंस्पेक्टर सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा।

खुशी नर्सिंग कॉलेज विवाद: 5 डिग्री सेल्सियस में भी छात्राओं का धरना जारी 

छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा की Khushi Nursing College kagsar में करीब 300 छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं लेकिन इन छात्रों को पढ़ने के लिए कॉलेज में केवल दो ही ट्रेनर अध्यापिकाएं मौजूद हैं। ऐसे में फर्स्ट ईयर की छात्राओं को सीनियर छात्राएं ही पढ़ रहे हैं और कॉलेज में सुविधाओं का भी काफी टोटा है। इसके अलावा छात्राओं ने महिला आयोग की अध्यक्ष नरेंद्र भाटिया के सामने आरोप लगाया था कि कॉलेज के अध्यक्ष जगदीश गोस्वामी रात के समय शराब के नशे में छात्राओं के कमरे में घुस जाते हैं।

 

छात्राओं का आरोप है कि खुशी नर्सिंग कॉलेज के विवाद को लेकर मुख्यमंत्री ने भी संज्ञान लिया था और अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की थी लेकिन उसके बावजूद भी आज तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। छात्रों ने कहा कि उनके इस धरने प्रदर्शन और विरोध को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन कमेटी के साथ-साथ प्रशासन भी उन पर दबाव बना रहा है। इसके अलावा उनके परिवार को भी दबाव में डालकर धरना प्रदर्शन खत्म करवाना चाहता है।

खुशी नर्सिंग कॉलेज में सुविधाओं का टोटा 

छात्राओं ने कहा की खुशी नर्सिंग कॉलेज के हॉस्टल में छात्राओं को भोजन भी सही ढंग से नहीं परोसा जा रहा। भोजन में कभी कीड़े मिलते हैं तो कभी कुछ मिलता है। बिजली पानी की भी उचित व्यवस्था नहीं है बार-बार बिजली के कटों से उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। ‌मैंन रोड़ से दूर लिंक रोड़ पर स्थित इस कॉलेज में आने जाने के लिए साधनों का भी कोई उचित प्रबंध नहीं है और ना ही कॉलेज में सुरक्षा का कोई ठोस प्रबंध किया गया है। ‌ छात्रों के बीमार होने पर यहां पर प्राथमिक उपचार करने तक का प्रबंध नहीं है बस केवल नाम ही नर्सिंग कॉलेज है।

 

हरियाणा महिला आयोग के संज्ञान के बाद भी नहीं कार्रवाई 

गौरतलब है कि छात्राओं के विरोध प्रदर्शन के दौरान यहां पर हरियाणा राज्य महिला आयोग की टीम अध्यक्ष रेनू भाटिया के नेतृत्व में पहुंची थी और Khushi Nursing College  का निरीक्षण किया था। रेनू भाटिया ने कहा था कि यह कैसा खुशी नर्सिंग कॉलेज है इसका नाम तो फीसी कॉलेज होना चाहिए। क्योंकि इसके बाथरूम में नल नहीं है और दरवाजे पर कुंडी नहीं है। कॉलेज के बाथरूम का दृश्य बाहर कम लगे मजदूर भी देख रहे हैं।

 

वही कॉलेज के अध्यक्ष जगदीश गोस्वामी ने कहा कि छात्राओं द्वारा उन पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह बिल्कुल बेबुनियाद हैं। उन्होंने कॉलेज में कुछ सख्त नियम बनाए हैं और इन्हीं नियमों का पालन करने वाली छात्राएं विरोध प्रदर्शन कर कॉलेज को बदनाम कर रही हैं।

 

ये न्यूज़ भी पढ़ें :-

राखी गढ़ी महोत्सव को लेकर बड़ी अपडेट, महोत्सव का आखिरी दिन आज पर्यटकों में आकर्षण का केंद्र बने पुरातात्विक अवशेष,

हिसार पुलिस ने दबोचे गाड़ी चोर गिरोह के सदस्य, पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा,


Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading