*Hansi News Today:* इस कैटेगरी में आपको हांसी जिले से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में पढ़ने को मिलेगी। हांसी हरियाणा का एक प्रमुख जिला है, जहां प्रशासन, राजनीति, अपराध, शिक्षा, सड़क हादसे, ग्राम पंचायत, किसान मुद्दे और सामाजिक घटनाएं लगातार चर्चा में रहती हैं। हमारी *Hansi News* कैटेगरी का उद्देश्य पाठकों तक भरोसेमंद, तेज़ और तथ्यात्मक समाचार पहुँचाना है।
### हांसी की ब्रेकिंग और लेटेस्ट खबरें
यहाँ आपको *Hansi Breaking News* के अंतर्गत पुलिस कार्रवाई, गिरफ्तारियां, साइबर ठगी, हत्या, मारपीट, सड़क दुर्घटनाएं, कोर्ट के फैसले और प्रशासनिक आदेशों की जानकारी मिलती है। इसके साथ ही जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और अन्य विभागों से जुड़े ताज़ा अपडेट भी नियमित रूप से प्रकाशित किए जाते हैं।
### ग्रामीण व स्थानीय समाचार
Hansi News Today कैटेगरी में शहरी ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों जैसे *हांसी, नारनौंद, बरवाला, उकलाना और आसपास के गांवों* की खबरें भी प्रमुखता से शामिल की जाती हैं। जलभराव, दूषित पानी, सड़क निर्माण, बिजली-पानी की समस्या, पंचायत निर्णय और स्थानीय आंदोलन जैसी जमीनी खबरें इस कैटेगरी की खास पहचान हैं।
### शिक्षा, रोजगार और मौसम अपडेट
हांसी जिले से जुड़ी *शिक्षा समाचार, बोर्ड व प्रतियोगी परीक्षाओं की अपडेट, सरकारी भर्तियां, CET, कॉलेज और स्कूल से जुड़े निर्णय भी यहाँ प्रकाशित किए जाते हैं। इसके अलावा **Hisar Weather Update* के तहत मौसम अलर्ट, बारिश, ठंड-गर्मी की जानकारी किसानों और आम जनता के लिए उपयोगी रहती है।
### क्यों पढ़ें Hansi News Today यहीं?
* 100% हिंदी में ताज़ा और विश्वसनीय खबरें
* Google News और Discover फ्रेंडली अपडेट
* लोकल रिपोर्टिंग और ग्राउंड लेवल कवरेज
* हांसी जिले की हर बड़ी खबर एक ही जगह
*Hansi News Today in Hindi* पढ़ते रहें और जिले से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले जानने के लिए इस कैटेगरी को फॉलो करें।
CM Nayab Singh Saini Visit Rakhigarhi Mahotsav 2025
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे तीन दिवसीय राखीगढ़ी महोत्सव का शुभारंभ, मुख्यमंत्री 26 दिसंबर को आएंगे राखीगढ़ी
Narnaund News Today : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हांसी जिला बनने के बाद पहली बार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव राखीगढ़ी में आ रहे हैं। हिसार के उपायुक्त महेंद्र पाल ने 26 से 28 दिसंबर तक आयोजित होने वाले ऐतिहासिक राखीगढ़ी महोत्सव ( Rakhigarhi Mahotsav 2025) की तैयारियों को लेकर बुधवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। यह बैठक राखीगढ़ी म्यूजियम परिसर में आयोजित हुई, जिसमें महोत्सव से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं की एक-एक कर समीक्षा की गई। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी समन्वय से सभी आवश्यक प्रबंध समय रहते पूर्ण किए जाएं, ताकि महोत्सव में आने वाले पर्यटकों एवं दर्शकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने कहा कि राखीगढ़ी महोत्सव जिले की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का महत्वपूर्ण अवसर है। इसलिए सभी विभाग अपनी निर्धारित ड्यूटियों का जिम्मेदारी से निर्वहन करें। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सफाई, पेयजल, बिजली, यातायात, पार्किंग, चिकित्सा, अग्निशमन व अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
उपायुक्त महेंद्र पाल ने बताया कि तीन दिवसीय राखीगढ़ी महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। महोत्सव के दौरान विभिन्न विभागों तथा स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा प्रदर्शनी स्टॉल लगाए जाएंगे। इसके अलावा कुश्ती, कबड्डी, रस्साकसी तथा 100 मीटर दौड़ सहित अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही शैक्षणिक गतिविधियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से क्षेत्र की समृद्ध विरासत और लोक संस्कृति को भी प्रदर्शित किया जाएगा।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों के लिए मंच, साउंड सिस्टम, लाइटिंग, दर्शक दीर्घा तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण कर ली जाएं। उपायुक्त ने कहा कि राखीगढ़ी महोत्सव की तैयारियां तेजी से पूर्ण की जा रही हैं और किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
बैठक में हांसी जिला पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने कहा कि महोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी तथा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने थपथपाई मुख्यमंत्री की पीठ, सीएम ने अमित शाह के सामने कर दिया बड़ा ऐलान, पढ़ें पूरी न्यूज – क्लिक करें
बैठक में नारनौंद उपमंडल के एसडीएम विकास यादव, हांसी उपमंडल के एसडीएम राजेश खोथ, बरवाला के एसडीएम वेद प्रकाश बेनीवाल, नगराधीश हरिराम, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह, डीएसपी सिद्धार्थ, एचसीएस अधिकारी हरवीर सिंह, पुरातत्व संग्रहालय विभाग से बनानी भट्टाचार्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
किसान नेता रवि आजाद सिवानी मंडी से गिरफ्तार, पढ़ें पूरी न्यूज – क्लिक करें
Hansi News in Hindi : सड़कों पर ओवरलोडेड वहां खूब दौड़ रहे हैं और आए दिन इनकी वजह से हादसे हो रहे हैं। तूड़े से भरे ओवरलोड वाहन चालकों की लापरवाही से आए दिन लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। हांसी पुलिस ने इन ओवरलोडेड वाहनों पर सख्ती शुरू कर दी है ताकि धुंध के मौसम में हादसों में कमी लाई जा सके।
आपको बता दे की काफी महान चालक अपने वाहनों को ओवरलोड करके चलते हैं लेकिन तूड़े से भरे वाहन तो पूरी सड़क को ही घेर लेते हैं और आगे पीछे से आने वाले वाहन चालकों को दूसरी तरफ का दिखाई नहीं देता जिसकी वजह से हादसे हो रहे हैं। बीती रात झज्जर रेवाड़ी रोड पर भी तूड़ेसे भरा ट्रक कार के ऊपर पलटने से कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई थी।
धुंध में विजिबिलिटी कम होने और सामने से ओवरलोडेड वाहन चालकों की लापरवाही के कारण हो रहे हादसों पर नियंत्रण करने के लिए हांसी पुलिस ने मुहिम छेड़ दी है। हंसी पुलिस ने हाईवे सहित जिले से गुजरने वाले अनेक रास्तों पर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान ओवरलोड वाहनों पर पुलिस का विशेष फोकस रहा और उनको इपाउंड करके चालान किया गया। ( Hansi News Today)
इस संबंध में हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने बताया कि गाड़ी को ओवरलोड करके सड़क पर दौड़ना ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन तो है ही साथी उनके कारण कई बार बड़े-बड़े हाथ से हो जाते हैं। कोहरे के मौसम में तो सड़क पर ओवरलोडेड वहां खुलेआम मौत को दावत दे रहे हैं। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने सख्त चेकिंग अभियान शुरू किया है।
पुलिस का यह अभियान दो पहिया वाहन चालकों के साथ-साथ छोटी गाड़ियों के चालकों के लिए भी राहत बड़ा साबित होगा। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की है कि कोई भी वाहन चालक अपनी गाड़ी को ओवरलोडेड ना चलाएं अन्यथा उसके खिलाफ सख्त कानून कारवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि तूड़े से भरे वाहन अन्य वाहनों की तुलना में काफी खतरनाक साबित हो रहे हैं। कोहरे के मौसम में इनके आगे पीछे का कुछ दिखाई नहीं देता और थोड़ी सी गलती होने पर दूसरा महान चालक हादसे का शिकार हो जाता है। उन्होंने वाहन चालकों से कहा कि वह अपने वाहनों में तय नियमों के मुताबिक लोड भरें और तूड़े वाले वाहन चालक भी अपने वाहनों की बॉडी से बाहर और ऊपर तूड़ा ना भरे। अगर कोई यातायात नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके चालान के साथ-साथ उसके वहां को भी इंपाउंड कर लिया जाएगा। इसे जान और माल दोनों का नुकसान होता है।
हांसी पुलिस अधीक्षक ने कहा कि और लोडेड वाहन चालकों की लापरवाही की वजह से कई बार छोटी गाड़ियों में सवार पूरा का पूरा परिवार हादसे का शिकार हो जाता। ऐसे हादसों पर नियंत्रण करने के लिए हांसी पुलिस की टीमें लगातार क्षेत्र की सड़कों से दौड़ रहे वाहनों पर कड़ी निगरानी रखे हुए हैं।
हरियाणा के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों छात्रों के लिए जनवरी 2026 खुशी लेकर आई है। साल के पहले दिन से ही छात्रों की ( Haryana Winter vacation School Holiday 2026 ) छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। सरकार ने स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड और कोहरे की वजह से की है। ताकि छात्र ढूंढ और कड़ाके के मौसम में अपने घरों में सुरक्षित रह सके।
नए साल की शुरुआत छुट्टियों के साथ
नया साल आमतौर पर बच्चों के लिए नए लक्ष्य और नई उम्मीदें लेकर आता है। ऐसे में साल की शुरुआत अगर छुट्टियों से हो, तो बच्चों में उत्साह और ऊर्जा दोनों बनी रहती है। परिवार के साथ समय बिताना, रिश्तेदारों से मिलना और खुद को मानसिक रूप से तरोताजा करना भी इन छुट्टियों का अहम हिस्सा है। ( Haryana school holiday 2026 latest update )
हरियाणा सरकार और शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किए गए आदेश के मुताबिक 1 जनवरी से 15 जनवरी तक हरियाणा प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा की गई है। अगर कोई गैर सरकारी स्कूल इस दौरान सरकारी आदेशों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी। 16 जनवरी से फिर से छात्र नियमित रूप से कक्षाएं लगाने के लिए स्कूल जाएंगे।
हरियाणा सरकार के स्कूलों की छुट्टियों के फैसले से अभिभावकों के साथ-साथ छात्रों ने भी राहत की सांस ली है। कड़ाके की ठंड में अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों को सारा दिन परेशान रहना पड़ता था वहीं छात्र भी कड़ाके की ठंड में स्कूल जाने को मजबूर थे।
इस फैसले से न केवल स्कूली छात्रों को राहत मिली है, बल्कि अभिभावकों और शिक्षकों ने भी सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है। हर साल जनवरी महीने में हरियाणा में ठंड अपने चरम पर होती है, ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए यह कदम बेहद जरूरी माना जा रहा है।
बोर्ड छात्रों के लिए खास सलाह
10वीं और 12वीं के छात्र जिनकी बोर्ड परीक्षाएं नजदीक हैं, उनके लिए यह समय बेहद अहम है। शिक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि छात्र इन 15 दिनों का उपयोग रिवीजन, सैंपल पेपर हल करने और कमजोर विषयों पर फोकस करने में करें। इसके साथ ही विशेषज्ञ यह भी सलाह दे रहे हैं कि छात्र दिनचर्या बनाए रखें और देर रात तक मोबाइल या टीवी देखने से बचें, ताकि पढ़ाई और सेहत दोनों पर सकारात्मक असर पड़े।
हरियाणा शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेशों के मुताबिक स्कूलों की छुट्टियां प्राइमरी स्कूल, मिडिल स्कूल, हाई स्कूल और सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों के लिए मान्य होंगी। आदेशों के मुताबिक हरियाणा सरकार के सभी सरकारी स्कूल और हरियाणा में चलने वाले सभी प्राइवेट स्कूलों को अपने-अपने स्कूलों में 15 दिन की छुट्टी करनी होगी।
क्या बढ़ सकती हैं छुट्टियां?
फिलहाल शिक्षा विभाग ने 1 से 15 जनवरी तक ही छुट्टियों की घोषणा की है। हालांकि, मौसम की स्थिति को देखते हुए आगे छुट्टियों में बढ़ोतरी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
यदि तापमान बेहद नीचे चला जाता है या कोहरा लगातार बना रहता है, तो सरकार हालात की समीक्षा कर आगे का फैसला ले सकती है।
सरकारी आदेशों में साफ लिखा हुआ है कि अगर 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों की बोर्ड परीक्षा से संबंधित कोई प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट या अन्य शैक्षणिक कार्य निर्धारित हैं, तो स्कूल आवश्यकतानुसार छात्रों को बुला सकते हैं। इसके लिए पहले से छात्रों और अभिभावकों को सूचना देना अनिवार्य होगा।
ठंड बनी छुट्टियों की सबसे बड़ी वजह
हरियाणा में दिसंबर के अंत और जनवरी के पहले पखवाड़े में तापमान तेजी से गिर जाता है। कई जिलों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच जाता है, जबकि घना कोहरा और शीतलहर आम हो जाती है।
सुबह-सुबह स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों पर इसका सीधा असर पड़ता है। ठंड की वजह से सर्दी-जुकाम, बुखार और सांस संबंधी बीमारियों के मामले बढ़ जाते हैं। इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया है।
विशेषज्ञों का मानना है कि लंबे समय तक ठंड और कोहरे में बाहर निकलना बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है, खासकर ग्रामीण इलाकों में जहां परिवहन सुविधाएं सीमित होती हैं।
छात्रों में खुशी की लहर, सोशल मीडिया पर ट्रेंड
शीतकालीन छुट्टियों के ऐलान के बाद छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर #HaryanaWinterVacation, #SchoolHoliday, और #JanuaryHolidays जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे।
कई छात्रों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि उन्हें लंबे समय बाद परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। वहीं कुछ छात्रों ने इसे बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए सुनहरा अवसर बताया।
अभिभावकों ने भी जताई संतुष्टि
अभिभावकों का कहना है कि यह फैसला बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जो पूरी तरह सही है। खासकर छोटे बच्चों को सुबह-सुबह ठंड में स्कूल भेजना हर माता-पिता के लिए चिंता का विषय बन जाता है।
एक अभिभावक ने कहा, “सरकार का यह निर्णय स्वागत योग्य है। बच्चों की पढ़ाई जरूरी है, लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी उनका स्वास्थ्य है।”
शिक्षकों की प्रतिक्रिया: पढ़ाई और सेहत में संतुलन
शिक्षकों का मानना है कि शीतकालीन अवकाश से पढ़ाई पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा, बशर्ते छात्र छुट्टियों का सही उपयोग करें। कई स्कूलों ने छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन असाइनमेंट, होमवर्क और रिवीजन टास्क देने की योजना बनाई है।
कुछ निजी स्कूलों ने छात्रों को व्हाट्सऐप या स्कूल ऐप के जरिए स्टडी मटीरियल उपलब्ध कराने की भी तैयारी कर ली है, ताकि पढ़ाई की निरंतरता बनी रहे।
बोर्ड छात्रों के लिए खास सलाह
10वीं और 12वीं के छात्र जिनकी बोर्ड परीक्षाएं नजदीक हैं, उनके लिए यह समय बेहद अहम है। शिक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि छात्र इन 15 दिनों का उपयोग रिवीजन, सैंपल पेपर हल करने और कमजोर विषयों पर फोकस करने में करें।
इसके साथ ही विशेषज्ञ यह भी सलाह दे रहे हैं कि छात्र दिनचर्या बनाए रखें और देर रात तक मोबाइल या टीवी देखने से बचें, ताकि पढ़ाई और सेहत दोनों पर सकारात्मक असर पड़े।
निजी स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश
शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि कोई भी निजी स्कूल छुट्टियों के दौरान नियमित कक्षाएं नहीं लगा सकता। यदि किसी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधि आवश्यक है, तो वह पूरी तरह वैकल्पिक और सीमित समय के लिए ही होनी चाहिए।
यदि किसी स्कूल द्वारा आदेशों की अवहेलना की जाती है, तो अभिभावक शिक्षा विभाग में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
हरियाणा में पहले भी बढ़ी हैं छुट्टियां
यह पहली बार नहीं है जब हरियाणा सरकार ने ठंड या मौसम को देखते हुए छुट्टियों का ऐलान किया हो। पिछले वर्षों में भी अत्यधिक ठंड, घना कोहरा और शीतलहर के कारण स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई गई थीं।
कभी-कभी मौसम की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने छुट्टियों की अवधि बढ़ाने का फैसला भी लिया है। ऐसे में यदि ठंड का प्रकोप ज्यादा बढ़ता है, तो शिक्षा विभाग आगे कोई नया निर्णय ले सकता है।
Breaking News Hansi : हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के वायदे के मुताबिक हांसी को जिला बनाने का नोटिफिकेशन जारी करते ही हांसी में डीसी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के बैठने की कवायद शुरू हो गई। मंगलवार को हांसी उप मंडल कार्यालय का नाम बदलकर जिला लघु सचिवालय हांसी कर दिया गया है। खुद एसडीएम राजेश खोथ ने इसकी सूचना पत्रकारों को दी
सोमवार को सरकार द्वारा हांसी जिला की नोटिफिकेशन जारी होते ही लोगों में खुशी का माहौल बन गया। सरकार के फैसले की भाजपा ही नहीं बल्कि विपक्षी पार्टियों के नेता भी तारीफ कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री ने 16 दिसंबर को हंसी को जिला बनाने की घोषणा की थी और एक सप्ताह से भी कम समय में उन्होंने नोटिफिकेशन जारी करके अपने वायदे को पूरा कर दिया है।
जिला सचिवालय बनने के बाद हांसी में उपमंडल स्तर के अधिकारी से सीनियर अधिकारी जो जिला स्तर पर बैठ कर लोगों की समस्याओं का हल करते हैं वह अधिकारी हांसी में बैठने शुरू हो जाएंगे। जिनमें जिला उपायुक्त का कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डॉक्टर, सिंचाई विभाग के बड़े अफसर, जन स्वास्थ्य विभाग के जिला अधिकारी, खाद्य आपूर्ति विभाग, अब हरियाणा रोडवेज हिसार की जगह हांसी, आरटीओ, डीआरओ, समाज कल्याण विभाग, पंचायती राज के बड़े अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला रोजगार कार्यालय, लीड बैंक अफसर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पीडब्ल्यूडी विभाग सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय कार्यालय हांसी में धीरे-धीरे शुरू हो जाएंगे।
वहीं हांसी के जिला बनने से अब जिला कोर्ट का शुभारंभ भी हो जाएगा। जिससे लोगों के सालों से पेंडिंग पड़े कैसों की सुनवाई में तेजी आएगी। इसके अलावा जिला कोर्ट बनने से यहां पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा।
हांसी को जिला बनाने की घोषणा के साथ ही हांसी विधायक विनोद भयाना का Hansi City में जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है। वहीं उनके बेटे को भी उनकी अनुपस्थिति में बुलाकर लोग सम्मानित कर रहे हैं कि विनोद भयाना के प्रयासों से वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी हो गई। विधायक विनोद भयाना ने हांसी को जिला बनाने की खुशी में शीतकालीन सत्र के दौरान सोमवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री और मंत्रियों सहित सभी विधायकों के लिए दोपहर के भजन का प्रबंध किया था।
नारनौंद के लोगों में भी हांसी को जिला बनाने की घोषणा से खुशी उनके चेहरों पर देखी जा सकती है। क्योंकि जिला लेवल के कार्य करवाने के लिए सबसे ज्यादा परेशानी नारनौंद क्षेत्र के लोगों को ही उठानी पड़ती थी। क्षेत्र के कई ऐसे गांव हैं जिनकी हिसार से दूरी करीबन 70-80 किलोमीटर के आसपास पड़ती थी। जब भी कोई उन्हें जिला लेवल का काम होता है तो उन्हें सुबह घर से निकालना पड़ता था और देर रात वापस घर पहुंचते थे। लेकिन हांसी जिला बनाने जाने से उनका कुछ सफल काम हो गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि तहसील कार्यालय के काम के लिए उन्हें पहले नारनौंद आना पड़ता था और जब काम तहसील कार्यालय से नहीं होता था तो वो हांसी उपमंडल कार्यालय में आने के लिए मजबूर होते थे। लेकिन जब उनकी समस्या का हल उपमंडल कार्यालय में भी नहीं होता था। परंतु जिला उपायुक्त सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के पास गुहार लगाने हिसार जाना पड़ता था।
ऐसे में उन्हें हिसार के एक-एक काम के लिए कई कई चक्कर लगाने पड़ते थे और तब जाकर भी कभी काम हो पाता था और कभी कम सालों तक लटकता रहता था। लेकिन पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने नारनौंद को उपमंडल का दर्जा दिलवाने के साथ ही बास को तहसील तथा खेड़ी चौपटा को उपतहसील बनाकर लोगों को कुछ रहा तो दे दी थी लेकिन हांसी को जिला बनाने की टिस बाकी रह गई थी। जो अब जाकर पूरी हुई है।
हांसी को जिला बनाने की घोषणा 16 दिसंबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की।
हांसी को जिला बनाने का नोटिफिकेशन 21 दिसंबर को जारी किया गया।
नारनौंद के वरिष्ठ व्यापारी धर्मपाल मित्तल ने कहा कि हांसी को जिला बनाने का सबसे ज्यादा फायदा नारनौंद क्षेत्र के लोगों को होगा। हरियाणा प्रदेश के पंजाब से अलग होने के सालों बीत जाने के बावजूद भी क्षेत्र के कई गांव में आज तक बस की सुविधा उपलब्ध नहीं है। लेकिन हांसी के जिला बनाने से ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी बढ़ेगी और क्षेत्र में व्यापार के अवसर भी बढ़ेंगे जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा साथ ही क्षेत्र का विकास बड़ी तेजी से हो पाएगा।
नारनौंद विधानसभा क्षेत्र से नारनौंद मंडल अध्यक्ष कर्णपाल दुहन ने कहा कि हर वर्ष जिला का अलग बजट होता है और यह बजट उसे क्षेत्र के विकास पर खर्च किया जाता है। अब हांसी के लिए सरकार से अलग से बजट मिलेगा तो वह हांसी नारनौद क्षेत्र के विकास पर खर्च होगा। जिस तेजी से विकास का पहिया घुमेगा। साथ ही अधिकारी काम पर नजर रखेंगे तो उनमें गुणवत्ता आएगी।
खेड़ी चौपटा मंडल अध्यक्ष महाबीर श्योराण ने कहा कि खेड़ी चौपटा क्षेत्र से हिसार की दूरी बहुत अधिक थी। लोगों को हिसार जाने में आर्थिक नुकसान के साथ साथ समय भी अधिक होता था। लोगों को तीन तीन बसें बदलकर हिसार पहुंचना पड़ता था। लेकिन अब हांसी जिला बनने से लोगों को हर तरफ से राहत मिलेगी।
बास मंडल अध्यक्ष सोनू खांडा ने कहा कि हांसी के जिला बनने से बास क्षेत्र में विकास का पहिया घुमेगा। जिसकी शुरुआत पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने 2014 में की थी। लेकिन उनके द्वारा किए गए प्रयासों के परिणाम अब दिखाई देने लगे हैं।
सिसाय मंडल अध्यक्ष देवेंद्र बूरा ने कहा कि हांसी जिला बनने का सबसे ज्यादा फायदा सिसाय क्षेत्र के लोगों को मिलता हुआ नजर आ रहा है। एक तो सिसाय गांव हरियाणा का सबसे बड़ा गांव है और दूसरी तरफ इसकी दूरी जिला हैड क्वार्टर से महज दस किलोमीटर है। इससे क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
करीब आठ साल पहले गांव के बस स्टैंड के समीप मुख्य मार्ग को किया था जाम
Kisan Andolan Hisar : किसान आंदोलन के दौरान राजली गांव के बस स्टैंड पर मुख्य मार्ग जाम करने के आरोप में करीब आठ साल पहले किसानों पर दर्ज किए गए एक केस में न्यायिक दंडाधिकारी सुनील कुमार की अदालत ने दो किसान नेताओं को बरी कर दिया है। जबकि इस मामले में नारनौंद क्षेत्र के दो किसान नेताओं को अदालत ने भगोड़ा घोषित किया गया है।
इस बारे में बरवाला थाना ने 21 जून, 2017 को हवलदार जयदीप सिंह की शिकायत पर किसान संघर्ष समिति के सदस्यों मिर्चपुर गांव निवासी प्रदीप प्रधान, राजली गांव निवासी कृष्ण, मिलकपुर गांव निवासी रणधीर और गुराना गांव निवासी भीरा और 35-40 अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 149, 283 और 341 के तहत मामला दर्ज किया था। ( Hisar News Today in Hindi )
पुलिस को दी शिकायत में हवलदार ने बताया था कि वह अन्य पुलिस कर्मिचारियों के साथ कानून व्यवस्था की ड्यूटी पर राजली बस स्टैंड पर मौजूद था कि किसान संघर्ष समिति के सदस्यों मिर्चपुर गांव निवासी प्रदीप प्रधान, राजली गांव निवासी कृष्ण, मिलकपुर गांव निवासी रणधीर और गुराना गांव निवासी भीरा और 35-40 अन्य ने मुख्य मार्ग पर जाम लगाया हुआ था। जाम के कारण आने-जाने वाले व्यक्तियों व वाहनों को आवागमन में बाधा हो रही थी और आजमन परेशानी का सामना कर रहे थे।
जांच के दौरान पुलिस ने प्रदीप प्रधान, रणधीर, भीरा और कृष्ण के खिलाफ अदालत में चालान दिए। बाद में अदालत के नोटिस पर दो किसान नेता कृष्ण और धर्मबीर उर्फ भीरा अदालत में पेश हुए और अपनी जमानत करवाई। वहीं किसान नेता मिर्चपुर गांव निवासी प्रदीप प्रधान और मिलकपुर गांव निवासी रणधीर को अदालत ने भगोड़ा घोषित किया हुआ है। जबकि इस मामले में अदालत ने सबूतों के अभाव में राजली गांव निवासी कृष्ण और गुराना गांव निवासी धर्मबीर उर्फ भीरा को बरी कर दिया।
आरोपियों को पहचान नहीं पाया जांच अधिकारी: नवीन राजली
बचाव पक्ष के अधिवक्ता नवीन राजली ने बताया कि इस मामले में गवाही के दौरान जांच अधिकारी आरोपियों की ना तो सही पहचान कर पाया और और पुलिस का एक गवाह अपनी गवाही से मुकर गया। इसी आधार पर अदालत ने दोनों किसान नेताओं को बरी कर दिया। उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन के दौरान किसानों के खिलाफ दर्ज किए गए केस निशुल्क लडऩे की घोषणा की थी और इस केस में भी उन्होंने किसानों से कोई फीस नहीं ली थी।
Hansi Crime News 22 December police criminal arrest
राजथल गांव से 13 ग्राम 85 मिलीग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद, 35 अवैध देशी शराब व चोरी मामले में वाछिंत आरोपियों को किया गिरफ्तार
Hansi Crime News : पुलिस अधीक्षक हांसी अमित यशवर्धन के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में पुलिस जिला हांसी द्वारा अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए चलाई जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन” के तहत 21 दिसंबर को पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर बड़ी सफलता हासिल की।
हांसी पुलिस की एक दिन की प्रमुख कार्रवाई–
1.सीआईए स्टाफ नारनौंद की कार्रवाई– 13 ग्राम 85 मिलीग्राम हेरोइन सहित भुपेन्द्र पुत्र विरेन्द्र व बिल्लो पत्नी विरेन्द्रन निवासी राजथल को किया गिरफ्तार।
Narnaund News in Hindi : सीआईए स्टाफ नारनौंद में तैनात एसआई जोगेन्द्र कुमार ने बताया कि सीआईए स्टाफ नारनौंद को गश्त पड़ताल के दौरान गुप्त सुचना मिली थी कि दो व्यक्ति थोड़ी देर में मोटरसाइकिल पर गांव राजथल से कागसर रोड़ पर तरफ नशीला पदार्थ लेकर जाएगें अगर फोरी तौर पर नाकाबन्दी की जाए तो काबू किया जा सकता है।
सीआईए स्टाफ नारनौंद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए एसआई जोगेन्द्र के नेतृत्व में टीम का गठन कर राजथल से कागसर रोड़ रजबाहा पुल पर नाकाबन्दी कर गुप्त सुचना अनुसार बताए गए मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति व महिला को रुकवाकर शक के आधार पर हिरासत में लेकर मौके पर राजपत्रित अधिकारी के सामने नियमानुसार तलाशी ली गई।
आरोपियों के कब्जे से 13 ग्राम 85 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। नशीले पदार्थ व मोटरसाइकिल को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपियो के खिलाफ थाना नारनौंद में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
स्पेशल स्टाफ हांसी की कार्रवाई:-
Hansi News in Hindi : स्पेशल स्टाफ हांसी पुलिस ने चोरी मामले में आरोपी पवन पुत्र चन्द्रभान निवासी सफीदों जीन्द व धर्मबीर पुत्र नानुराम निवासी पाढ़ा करनाल को गिरफ्तार किया गया है।
स्पेशल स्टाफ हांसी पुलिस में तैनात मुख्य सिपाही पवन कुमार ने बताया कि आरोपियों ने वर्ष 2024 दिनांक 19 सितंबर की रात को अश्वनी ठकराल पुत्र लालचन्द निवासी सैनीपुरा को की दुकान नजदीक पीर बाबा हिसार रोड़ से स्क्रैप का लगभग 10 लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया था। स्पेशल स्टाफ हांसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Hansi Crime News : आरपियों के खिलाफ थाना शहर हांसी में मुकदमा दर्ज
थाना सदर हांसी की कार्रवाई:- थाना सदर हांसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांव सिसाय बोलान से मनु पुत्र औमप्रकाश निवासी सिसाय बोलान को 11 बोतल अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार किया व दुसरे मामलें में गांव घिराय से धर्मबीर पुत्र जयलाल निवासी घिराय को 12 बोतल अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आरोपियों के खिलाफ थाना सदर हांसी में मुकदमा दर्ज किया गया।
थाना शहर हांसी की कार्रवाई:- मोहित पुत्र अजीत निवासी एकता नगर हिसार को 12 बोतल अवैध शराब सहित नजदीक डाटा पुल बाईपास हिसार से गिरफ्तार कर थाना शहर हांसी में अभियोग अंकित किया।
Hansi Crime News : एफसीआई हांसी की 660 बोरी गेहूं बेचने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
Hansi City News : थाना शहर हांसी पुलिस ने एफसीआई हांसी की 33 टन गेहूं बेचने के मामले में आरोपी मौसम खान पुत्र हंसमुख निवासी नगल अकबरपुर अलवर को गिरफ्तार किया गया है।
थाना शहर हांसी में तैनात एएसाई जोगेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी ने प्रारम्भिक पुछताछ में बताया कि हमारी (न्यू एफ 0 आर 0 एल 0 ट्रांसपोर्ट कम्पनी 20 फुटा रोड़ राजेश मोटर के पास अलवर राजस्थान) के नाम से ट्रांसपोर्ट कम्पनी है। दिनांक 28.7.2022 को अपनी गाड़ी नम्बर एच0 आर0 74 – A 7350 पर ड्राईवर मुबारिक खान को भेजा था। जो गाड़ी लेकर गाड़ी में 660 बोरी गेहू लोड करवाई। जिसका एफ.सी.आई.गेट पास न. xxxxxx दिनांक 28.07 2022 राहूल रोड कैरियर बिल्टी न. xxxxxxx दिनांक 28.07.2022 है ।
दिनांक 28.07.2022 को गाड़ी हांसी से बांदीकुई (राजस्थान) के लिये रवाना हुई थी। दिनांक 29.7.2022 को गाड़ी के पहुंचने के बारे में फोन पर पता किया तो पता चला कि गाड़ी नहीं पहुंची है तो फिर 30.7.2022 को पता किया तो फिर भी गाड़ी ना पहुंची है। आरोपी ने एफसीआई हांसी की 660 बोरी गेहु बांदी कुंई राजस्थान न पहुचांकर रास्ते में ही बेच दिया था।
थाना शहर हांसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पुछताछ की जावेगी। अभियोग में जांच अभी जारी है।
पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने कहा पुलिस का मुख्य उद्देश्य समाज में ऐसा सुरक्षित व शांतिपूर्ण वातावरण स्थापित करना है जहाँ आमजन भयमुक्त रहकर अपने कार्य, परिवार व व्यवसाय में संलग्न रह सकें। उन्होंने आगे बताया कि ऑपरेशन “हॉटस्पॉट डोमिनेशन” का लक्ष्य नशा तस्करी, अवैध शराब, जुआ तथा सभी असामाजिक गतिविधियों में शामिल तत्वों को जड़ से समाप्त करना है।
Hansi SP Amit Yashvardhan ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि समाज की सुरक्षा तभी सुनिश्चित हो सकती है जब पुलिस और जनता मिलकर जिम्मेदारी निभाएं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि, नशा व्यापार, अवैध शराब या जुआ संबंधी सूचना तुरंत तुरंत पुलिस कन्ट्रोल रुम हांसी 88130-89302 व मानस राष्ट्रीय हेल्प लाइन नम्बर 1933 पर दें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
Narnaund Politics News : हांसी को जिला घोषित किए जाने के फैसले का क्षेत्र में जोरदार स्वागत हो रहा है। इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए नारनौंद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के चारों मंडल अध्यक्ष गांव गांव जाकर लोगों को भाजपा की जनहितैषी नीतियों से अवगत करा रहे हैं। इसे पहले पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु जस्सी पेटवाड़, कांग्रेस सांसद जयप्रकाश उर्फ जीपी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके पुत्र दीपेंद्र हुड्डा पर निशान साध चुके हैं।
नारनौंद मंडल अध्यक्ष कर्णपाल दुहन, सिसाय मंडल अध्यक्ष देवेंद्र बूरा, खेड़ी चौपटा मंडल अध्यक्ष महाबीर श्योराण और बास मंडल अध्यक्ष सोनू खांडा ने कहा कि हांसी को जिला बनाने की मांग लंबे समय से क्षेत्र में उठ रही थी। लोगों की इस अपेक्षा को पूरा कर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने केवल जनभावनाओं का सम्मान किया है, बल्कि क्षेत्र के विकास की नई राह भी खोल दी है।
उन्होंने कहा कि जिला बनने से हांसी के प्रशासनिक ढांचे में मजबूती आएगी, लोगों को सरकारी सेवाओं का लाभ और अधिक सहजता से मिल सकेगा तथा विकास कार्यों की गति कई गुना बढ़ेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले वर्षों में हांसी जिला प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल होगा और यहां शिक्षा, स्वास्थ्य, अवसंरचना व रोजगार जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति देखी जाएगी।
इस दौरान उन्होंने नारनौंद मार्केट कमेटी के चेयरमैन मास्टर उदय सिंह लोहान, नगरपालिका चेयरमैन शमशेर लोहान उर्फ कुकन सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के नेता एवं पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु, हांसी विधायक विनोद भयाना से मुलाकात कर उन्हें भी इस निर्णय के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन और नेतृत्व लगातार प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और हांसी को जिला बनाना उसी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
उन्होंने विपक्षी विधायक जस्सी पेटवाड़ पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग हर विकासात्मक कदम में नकारात्मकता खोजने में लगे हुए हैं। ऐसे लोगों को चाहिए कि वे क्षेत्रहित में लिए गए निर्णयों का स्वागत करें और विकास में बाधा न बनें। उन्होंने कहा कि जनता सकारात्मक राजनीति को पसंद करती है और भाजपा निरंतर उसी दिशा में कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 16 दिसंबर को हांसी विकास रैली में जिला बनाने की घोषणा की थी और जुबान दी थी कि एक सप्ताह में नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। लेकिन मुख्यमंत्री ने एक सप्ताह होने से पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर हांसी को हरियाणा के 23 में जिले का दर्जा देने का काम किया है। इससे हांसी के साथ-साथ नारनौंद क्षेत्र के विकास के द्वार खुल गए हैं।
उन्होंने कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ पर निशाना साधते हुए कहा कि विधायक के पास कोई काम तो बच्चा नहीं है और वह केवल फेसबुक पेज पर पोस्ट करने विधायक बन कर रह गए हैं। उन्होंने अपने पिछले 1 साल से ज्यादा कार्यकाल पूरा कर लिया है लेकिन वह यह नहीं बता पा रहे कि उन्होंने पिछले 1 साल में कोई विकास कार्य भी किया है। वह केवल लोगों के बीच और विधानसभा में अपने फेसबुक पेज पर कंटेंट डालने के लिए ही आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जस्सी पेटवाड़ ने लोगों को गुमराह करके जनता से वोट के साथ साथ चंदा वसूली करने का काम किया है। चंदा वसूली करने वाला विधायक की छवि अब हल्के के लोगों को दिखाई देने लगी है कि डिफेंडर गाड़ी में चलने वाला आम गरीब किसान का बेटा नहीं बल्कि बाप बेटे का चापलूस कर हल्के को विकास के मामले में पीछे धकेलने वाला है। क्योंकि नारनौंद के लोगों में विकास कार्य करवाने वाले व्यक्ति की छवि केवल विकास पुरुष कैप्टन अभिमन्यु की ही बनी हुई है।
Hansi News : हांसी जिले के नजदीकी गांव में रविवार को उसे समय हड़कंप मत गया जब गांव के जल घर में एक महिला का शव तैरता हुआ मिला। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक केशव को जल घर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतक महिला मध्य प्रदेश की रहने वाली थी और वह 5 दिन पहले अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई थी।
मध्य प्रदेश की महिला की हांसी में मौत
रविवार को हांसी के नजदीकी गांव हाजमपुर के जल घर में एक महिला का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। इसकी सूचना मिलते हैं हांसी सदर थाना प्रभारी समर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को जल घर के टैंक से बाहर निकाल और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतक महिला की पहचान मध्य प्रदेश की रहने वाली आरती के रूप में हुई है।
पति के साथ सोई पत्नी गायब
आरती के पति दिलीप ने बताया कि उनकी शादी करीब 8 साल पहले हुई थी। शादी के बाद उनके दो बच्चे हैं। वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ हाजमपुर गांव के पास आया हुआ है। यहां पर वह पाइप लाइन दबाने का काम कर रहे थे। 16 दिसंबर की रात को वह अपनी पत्नी के साथ खाना खाकर अपने ठिकाने पर सो गया था।
दिलीप के मुताबिक रात को करीब तीन बजे जब उसकी आंख खुली तो बिस्तर से उसकी पत्नी गायब थी। उसने आसपास अपनी पत्नी की काफी तलाश की लेकिन वह नहीं मिली तो उसने इसके लिखित शिकायत पुलिस में दर्ज करवादी। पुलिस ने आरती की गुमशुदगी का मामला पहले ही दर्ज किया हुआ है।
आरती की मौत रहस्य बनी हुई है कि आखिरकार आरती रात को अपने पति के साथ बिस्तर पर सोई कैसे गायब हो गई और उसका शव जल घर के टैंक में कैसे पहुंचा। क्या आरती रात को रफा हाजत करने के बाद जल घर के टैंक में पांव घिसने से गिर गई है या किसी ने उसकी हत्या करके उसके शव को टैंक में डाल दिया। पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की जांच करने में लगी हुई है। आरती के शव का सोमवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
Hansi News: हांसी के नजदीकी गांव ढाणी कुम्हारान के पास देर रात अज्ञात परिस्थितियों में एक युवक सड़क किनारे मृत अवस्था में पड़ा मिला। सबको एक्सीडेंट लग रहा है लेकिन परिजनों ने इसकी हत्या की आशंका जताई है। मृतक सरकारी कर्मचारी था। उसने करीब 5 साल पहले लव मैरिज की थी।पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी।
ढाणी कुम्हारान के पास मिला शव
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को हांसी के नजदीकी गांव ढाणी कुम्हारान के पास लिंक रोड़ पर सड़क पर एक बाइक गिरी हुई थी और पास में युवक पड़ा हुआ था। गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ढाणी कुम्हारान के पास हादसा या मर्डर
मृतक युवक की पहचान गांव चोरटापुर निवासी 35 वर्षीय कुलदीप के रूप में हुई है। कुलदीप ट्रेजरी में नौकरी करता था। मृतक के चचेरे भाई संजय ने बताया कि शनिवार रात को 2 बजे कुलदीप किसी जरूरी काम की बात कह कर घर से बाइक पर निकला था लेकिन पूरी रात घर पर नहीं पहुंचा। रविवार को गांव के ही व्यक्ति ने कुलदीप को ढाणी कुम्हारान के पास सड़क किनारे गंभीर अवस्था में पड़ा हुआ देखा और सूचना दी।
संजय ने आरोप लगाते हुए बताया कि कुलदीप के माथे में चोट के निशान मिले हैं और बाइक भी थोड़ी बहुत क्षतिग्रस्त हुई है। लिंक रोड पर इस तरह से हादसा होना उन्हें अचंभित करता है। क्योंकि इस रोड से गुजरने वाले वाहनों की स्पीड कम होती है। ऐसे में कुलदीप के साथ यह हादसा नहीं बल्कि परी प्लान मर्डर हो सकता है।
परिजनों ने बताया कि कुलदीप नगरी 5 साल पहले लव मैरिज की थी। लव मैरिज करने के बाद उसके ससुराल वाले काफी नाराज थे लेकिन इन दिनों कुलदीप का अपनी ससुराल में आना-जाना शुरू हो गया था और सब ठीक-ठाक था। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि कहीं लव मैरिज करने के चक्कर में कुलदीप की हत्या तो नहीं कर दी गई है।
परिजनों ने पुलिस से इस मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच करने की मांग की है। पुलिस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच करने में लगी हुई है। पुलिस ने परिजनों के बयान पर कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा
Illegal pistol with Youth arrest latest News Hansi
Latest News Hansi : स्पेशल स्टाफ टीम ने सूचना के आधार पर उमरा रोड़ धर्मशाला हांसी के नजदीक से एक युवक को अवैध पिस्तौल और कारतूस सहित काबू किया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
हांसी स्पेशल स्टाफ टीम सब इंस्पेक्टर फिरोज खान के गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि उमरा रोड़ पर स्थित धर्मशाला के नजदीक एक युवक पिस्तौल सहित खड़ा हुआ है और शक है कि उसके पास इसका कोई लाइसेंस नहीं है। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बताए गए ठिकाने पर दबिश दी।
पुलिस ने बताए गए हुलिए के मुताबिक शक के आधार पर एक युवक को काबू कर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिस्तौल और कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने उसके कब्जे से बरामद पिस्तौल और कारतूस को अपने कब्जे में लेकर युवक को हिरासत में लिया।
पुलिस पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान शांति निकेतन हांसी निवासी सोनू पुत्र जगमिंदर के रूप में बताई। आरोपी के खिलाफ सदर थाना हांसी में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ के बाद रविवार को उसे अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Hansi News : हांसी पुलिस एक महिला को गिरफ्तार करने पहुंची, महिला को हिरासत में लेते ही उसके पति ने छत से छलांग लगा दी। छत से गिरने की वजह से उसकी टांगों में फैक्चर हो गया। महिला के परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने महिला के पति को धक्का दिया है। उधर पुलिस इससे इनकार कर रही है।
जीआरपी पुलिस से धक्का मुक्की कर आरोपी को छुड़वाने के दर्ज मामले में हांसी बस स्टैंड चौकी पुलिस रविवार को कुंदनापुर रोड़ पर रेड करने पहुंची। महिला पुलिस कर्मियों की मदद से आरोपी महिला सुदेश को एक मकान के ऊपर बने कमरे से काबू कर लिया गया। इस दौरान महिला ने जमकर हंगामा भी किया।
जब पुलिसकर्मी आरोपी महिला सुदेश को काबू करके नीचे लेकर पहुंची। इसी दौरान उसका पति अज्ञात परिस्थितियों में छत से गिर गया। आरोपी महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उसके पति जगदीश उर्फ जग्गा को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। छत से गिरने की वजह से उसकी टांगें टूट गई है। महिला के पति को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे हिसार रेफर कर दिया।
पुलिस से बचने के लिए जेठ के मकान में रहती थी महिला
चौकी इचार्ज जोगेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जीआरपी पुलिस से हाथापाई करने वाली महिला सुदेश पिछले काफी समय से कुंदनापुर रोड़ पर अपने जेठ के मकान में रह रही है। वो तुरंत ही महिला पुलिस कर्मियों सहित टीम को लेकर बताए गए ठिकाने पर पहुंचे। मकान के बाहर कई मोटरसाइकिल खड़े हुए थे और वहां पर एक व्यक्ति मिला।
जब उस व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह सुदेश का जेठ है और सुदेश अपने परिवार के साथ करीब 2 महीने पहले यहां से जा चुकी है। पुलिस को उसकी बातों पर यकीन नहीं हुआ क्योंकि मकान के ऊपर बने कमरे से कुछ आवाज़ भी सुनाई दे रही थी। उन्होंने कुछ पुलिसकर्मी और महिला पुलिसकर्मियों को मकान की जांच करने के लिए भेज दिया। जबकि वह नीचे खड़े होकर ही चारों तरफ नजर रखने लगे।
उसके साथी कर्मचारी मकान के ऊपर बने कमरे में पहुंचे तो वहां पर सुदेश थी। उन्होंने सुदेश को काबू कर लिया। इस दौरान सुदेश ने पुलिसकर्मियों के चुंगल से छुटवाने के लिए हाथापाई करने का प्रयास किया और बुरा भला भी कहा। लेकिन साथी कर्मचारियों की मदद से उसे काबू करके नीचे ले आए।
चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस सिटी थाने में सुदेश के खिलाफ जीआरपी पुलिस से हाथापाई करने का मुकदमा दर्ज है और उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज नहीं है। जो पुलिस कर्मी मकान के ऊपर गए थे उन्होंने बताया कि ऊपर केवल सुदेश थी।
जब पुलिसकर्मियों ने सुदेश को हिरासत में ले लिया था तो उसके पति जगदीश को पकड़ने का मतलब ही नहीं। पुलिस पर जो उसके परिजन आरोप लगा रहे हैं वह बिल्कुल गलत और निराधार हैं।
वहीं पुलिस हिरासत में जब पत्रकारों ने सुदेश से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह कमरे में थी उसे नहीं पता कि उसके पति को किसी ने धक्का दिया है यह अपने आप कूदा है। उसे इस बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है।
गौरतलब है कि ट्रेन से करीब 8 लाख के सोने के जेवरात से भरा बैग चोरी करने का मामला जीआरपी पुलिस ने दर्ज किया गया था। जीआरपी पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रेन से लाखों रुपए के जेवर चोरी करने वाला आरोपी आर्यन गैस एजेंसी रोड पर गर्ग हॉस्पिटल हांसी के पास है। जीआरपी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आर्यन को काबू कर लिया। लेकिन वहां पर मौजूद अन्य लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुख कर आर्यन को छुड़वाने का प्रयास किया। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई थी।
जीआरपी पुलिस के घायल कर्मचारी की शिकायत पर बस स्टैंड चौकी हांसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुदेश सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी थी। पुलिसकर्मियों के मुताबिक जीआरपी पुलिसकर्मियों पर हमला करने का सुदेश का वीडियो सामने आया था। जिसके आधार पर सुदेश को हिरासत में लिया गया है।
सोनीपत से 12वीं कक्षा की छात्रा लापता, हरिद्वार में मिला शव
Latest News Sonipat: सोनीपत से लापता हुई कक्षा 12वीं की छात्रा का शव हरिद्वार की गंग नहर में मिला है। वह देवड़ू रोड़ के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ने के साथ ही सेक्टर 14 के एक संस्थान में कोचिंग ले रही थी। परिजनों ने उसके शव की पहचान कर ली है। हरिद्वार पुलिस फिलहाल मामले को सुसाइड केस मान कर चल रही है। स्थानीय पुलिस भी मामले में जांच में जुटी है।
महेंद्रगढ़ में नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप
Mahendragarh Narnaul News : महेंद्रगढ़ जिले नांगल चौधरी में करीब साल 17 नाबालिग को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। इस बारे में पीड़िता ने स्कूल के प्राचार्य को बताया। जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा।
जानकारी के अनुसार, नांगल चौधरी के एक गांव की लड़की रोज की तरह अपने गांव से शहर स्थित शिक्षण संस्थान में पढ़ने जा रही थी। जब वह नरेश वाली गली के पास पहुंची, तभी एक गाड़ी में सवार तीन युवकों ने उसे घेर लिया। आरोप है कि युवकों ने जबरन उसे वाहन में बैठाया और एक सुनसान स्थान पर ले जाकर वारदात को अंजाम दिया।
रेवाड़ी में 10 महीने की बच्ची से हैवानियत: खिलहाने के बहाने उठा कर ले गया आरोपी
Latest News Rewari: हरियाणा के रेवाड़ी में 10 महीने की बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले 40 साल के व्यक्ति ने रेप की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी बच्ची को खिलहाने के बहाने घर से उठा ले गया था। इसके बाद उसे अपने कमरे पर ले गया और वहां उसे खून से लथपथ हालत में बच्ची को छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गया।
वहीं, बच्ची के रोने के आवाज सुनकर परिवार वाले वहां पहुंचे। जिस दौरान उन्होंने बच्ची की हालत देखी तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल ले जाया गया।
जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उसके साथ रेप होने की पुष्टि की। इसके बाद बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। वहीं, मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिवार वालों के बयानों के आधार पर आरोपी के संभावित ठिकाने पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया है। जिसके खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है।
सरकारी भूमि घोटाले के मामले में तहसीलदार समेत 13 दोषियों को सजा
Latest News karnal: करनाल जिले में बहुचर्चित नीलोखड़ी के अरजाहेडी गांव की सरकारी भूमि घोटाले के मामले में कोर्ट ने तहसीलदार समेत 13 दोषियों को सजा सुनाई है। यह मामला सरकारी जमीन को हड़पने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने, रिकॉर्ड में हेराफेरी, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश से जुड़ा है।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खुशबू गोयल की कोर्ट ने अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट के उन फैसलों का जिक्र किया, जिनमें कहा गया है कि भूमि घोटाले विकास को रोकते हैं, निवेशकों और आम लोगों का भरोसा तोड़ते हैं और सामाजिक अस्थिरता पैदा करते हैं। अदालत ने माना कि ऐसे अपराधों पर कठोर दंड ही प्रभावी रोक लगा सकता है।
पराली में लगी आग, व्यापारी को लाखों का नुकसान
Narnaund News : नारनौंद हलके के गुराना गांव में कल रात एक खेत में भीषण आग लग गई। इस घटना में करीब 425 एकड़ क्षेत्र की पराली जलकर राख हो गई। यह पराली लगभग दो एकड़ जमीन पर इकट्ठी की हुई थी। आग से किसान सुरेंद्र को लगभग 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।
हैरो(कृषि यंत्र) चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, हैरो बरामद
Hisar chori news : हिसार जिले के थाना अग्रोहा पुलिस ने गईं अग्रोहा के खेत से हैरो (कृषि यंत्र) चोरी के मामले में एक आरोपी हनुमानगढ़ हाल कालीरावण निवासी दिनेश फ़्रोलिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी शुदा हैरो बरामद की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना अग्रोहा में अग्रोहा गांव निवासी सतबीर ने उसके खेत से 27 नवंबर 2025 को हैरो चोरी होने के बारे में शिकायत दी। जिस पर थाना अग्रोहा में सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस में आरोपी से चोरी शुदा हैरो बरामद की है। आरोपी को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।