Haryana Evening News Today 14 January 2026
Haryana Evening News Today : हरियाणा मधुमक्खी पालन नीति को अपनाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। इस नीति के प्रभावी क्रियान्वयन से राज्य में शहद उत्पादन को बढ़ावा मिला है। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि मधुमक्खी पालन को वैज्ञानिक और व्यावसायिक रूप देने के उद्देश्य से रामनगर में एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र की स्थापना की गई है। इस केंद्र के माध्यम से मधुमक्खी बक्सों की खरीद पर 85 % तक अनुदान दिया जा रहा है। इसके अलावा शहद प्रसंस्करण और शहद गुणवत्ता जांच पर 75 % तक सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है।
Sirsa Haryana News Today: हरियाणा के सिरसा में रोडवेज बस की टक्कर लगने से बाइक सवारी की मौत हो गई। मृतक युवक बाइक का सवार होकर बुधवार की सुबह काम पर जा रहा था। ढूंढ ज्यादा होने और सड़क पर मोड होने की वजह से बाइक सवार को बस दिखाई नहीं दी और ना ही बस चालक को बाइक का पता चला कि दोनों के बीच टक्कर हो गई। पूरी न्यूज देखें वीडियो में
Delhi NCR Haryana News Today
फरीदाबाद, पलवल और नूंह में सख्त पर्यावरणीय नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश देते हुए हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव योगेश कुमार की अध्यक्षता में यमुना प्रदूषण पर एक अंतर-विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें औद्योगिक, वायु और जल प्रदूषण पर नियंत्रण, सीवेज प्रबंधन तथा प्राकृतिक संसाधनों की बहाली को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में संबंधित विभागों को समन्वय के साथ सख्त और समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ स्थित आवास संत कबीर कुटीर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
Sonipat News Today
हरियाणा के करीब एक माह पहले सोनीपत के गोहाना में पकड़े गए नकली घी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। यह घी जींद से लाया गया था और इस पर वीटा का मार्का लगा हुआ था। वीटा मार्का लगे इस घी के सारे सैंपल लैब टेस्ट में फेल आए हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग की रिपोर्ट के बाद घी बनाने और सप्लाई करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है।
10 दिसंबर 2025 को गोहाना सिटी थाना पुलिस ने खंदराई मोड़ के पास जींद के गुरुद्वारा कॉलोनी निवासी सुनील कुमार को 450 किलो वीटा मार्का के नकली देसी घी के साथ पकड़ा था। पुलिस ने तुरंत खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीरेंद्र यादव को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने घी की खेप से दो सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे थे। अब जांच रिपोर्ट में दोनों सैंपल अनसेफ पाए गए हैं, जिससे यह साफ हो गया है कि घी मानव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक था।
पुलिस ने बाद में जींद के राजेंद्र नगर निवासी फैक्ट्री मालिक नंदकिशोर को भी गिरफ्तार किया था।
केंद्र की बीजेपी सरकार ने हरियाणा में बीजेपी की सरकार को दिया कोल ब्लाक रद्द कर दिया है
ज्ञात रहे कि हरियाणा ज्यादा जरूरत पर अडानी से बिजली की खरीद करता है। कोल ब्लाक रद्द होने से हरियाणा खुद की बिजली नहीं बना पाएगा और ज्यादा बिजली अडानी से खरीदनी पड़ेगी।
Haryana school holiday update 2026.
हरियाणा में सोशल मीडिया पर स्कूल की छुट्टियों की जो खबरें चल रही है वो बिल्कुल फेक न्यूज हैं। अभी तक इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है।।