संपत्ति कर डिफॉल्टरों पर प्रशासन का चला चाबुक, संपत्ति कुर्क, लिस्ट वायरल | Karnal News

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

6 सम्पत्ति मालिकों ने मौके पर 48 लाख 70 हजार रुपए के सौंपे बैंक   

Karnal News : करनाल सम्पत्ति कर डिफाल्टरों के खिलाफ नगर निगम ने शिकंजा कसा है। कार्रवाई में शहर की 7 सम्पत्तियों को अटैच यानी कुर्की की गई है। इन सम्पत्तियों पर करीब 24 लाख रुपए का सम्पत्ति कर लंबे समय से बकाया चला आ रहा था जिस कारण यह डिफाल्टर की श्रेणी में थे।

Haryana karnal Administration cracks down on property tax defaulters, property confiscated, karnal property tax defaulter list goes viral   

इन सम्पत्तियों को हरियाणा नगर निगम अधिनियम 1994 की धारा 130 के तहत अटैच किया गया है। यह जानकारी नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 14 सम्पत्तियों को अटैच करने की कार्रवाई की जानी थी। इनमें से 7 को अटैच कर लिया गया है, जबकि 6 सम्पत्ति मालिकों ने अटैचमेंट की कार्रवाई से बचने के लिए मौके पर ही करीब 48 लाख 70 हजार रुपए की राशि के चैक टीम को सौंप दिए। ( Property tax defaulter list in Haryana )

इसके अतिरिक्त एक प्रॉपर्टी, एन.एच.-44 स्थित द रुतबा पैलेस के संचालक की ओर से सम्पत्ति कर जमा करवाने के लिए 2 दिन का लिखित में समय मांगा है। उन्होंने बताया कि सम्पत्ति कर एकत्र करने को लेकर उपरोक्त सभी सम्पत्ति मालिकों को 2-2 नोटिस जारी किए गए थे। ( Abtak Karnal News)

इसके बाद इन्हें अटैचमेंट का नोटिस भी जारी किया गया था परंतु सम्पत्ति मालिकों द्वारा इसे गम्भीरता से नहीं लिया गया जिसके चलते अटैचमेंट की कार्रवाई गई। कार्रवाई को अंजाम देने के लिए उप निगम आयुक्त अभय सिंह को ड्यूटी मैजिस्ट्रैट नियुक्त किया गया था, जबकि क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अंकुश पराशर, कर अधीक्षक गगनदीप सिंह, प्रवर्तन दल के सदस्य मौजूद कार्रवाई में मौजूद रहे। ( Latest karnal News in Hindi )

खजाने में संपत्ति कर राशि जमा न करवाने वाले डिफाल्टर

कार्रवाई के दौरान 7 डिफाल्टर सम्पत्तियों की कुर्की की गई है। इनमें अस्पताल चौक स्थित बीकानेर भोजनालय, सम्पत्ति कर 3 लाख 78 हजार 889 रुपए, मॉडल टाऊन स्थित कबीर एंटरप्राइसिस, सम्पत्ति कर 8 लाख 41 हजार 123 रुपए, सैक्टर-8 स्थित एक दुकान, सम्पत्ति कर 6 लाख 34 हजार 720 रुपए है।

वहीं सैक्टर-7 स्थित एक दुकान, सम्पत्ति कर 3 लाख 78 हजार 150 रुपए, सैक्टर-4 स्थित भारत गैस भंडारण गोदाम, सम्पत्ति कर 7 लाख 84 हजार 423 रुपए, सैक्टर-3 स्थित इंडियन मोटर्स हवाई भोजनालय, सम्पत्ति कर 6 लाख 38 हजार 706 रुपए तथा प्रीतम नगर स्थित शर्मा सैप्पियर पार्ट्स, सम्पत्ति कर शामिल 6 लाख 3 हजार 891 रुपए है। बता दें कि कबीर एंटरप्राइसिस के मालिक द्वारा अटैचमेंट की कार्रवाई के बाद नगर निगम कार्यालय में आकर सम्पत्ति कर जमा करवा दिया गया है। ( Karnal Breaking News in Hindi)

 

इन सम्पत्ति मालिकों ने मौके पर जमा करवाया प्रॉपर्टी टैक्स

अटैचमेंट कार्रवाई के दौरान 6 सम्पत्ति मालिकों ने मौके पर सम्पत्ति कर जमा करवाया है। इनमें रैड कार्पेट लॉन सम्पत्ति कर 9 लाख 23 हजार रुपए, विश्वकर्मा इंजीनियरिंग वर्क्स, सम्पत्ति कर 9 लाख 18 हजार 35 रुपए, पर्ल फोर्ड शोरूम, सम्पत्ति कर 9 लाख 97 हजार 645 रुपए, मोती नगर स्थित एक प्रॉपर्टी, सम्पत्ति कर 5 लाख 5 हजार 371 रुपए शामिल है।

वहीं प्रीमत नगर स्थित भंडारण गोदाम, सम्पत्ति कर 4 लाख 17 हजार 328 रुपए तथा द डिवाइन बैंक्वेट लॉन, सम्पत्ति कर 6 लाख 90 हजार 20 रुपए शामिल है। उन्होंने कहा कि यदि अटैचमेंट की गई सम्पत्तियों के मालिकों द्वारा नगर निगम में सम्पत्ति कर जमा नहीं करवाया जाता तो उनकी सम्पत्तियों को नीलाम कर नगर निगम सम्पत्ति कर वसूल करेगा। उन्होंने कहा कि सभी बकायादार जल्द से जल्द अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाकर निश्चिंत हो जाएं। उन्होंने यह भी चेताया कि कुर्की की गई सम्पत्तियों को अगर कोई व्यक्ति अतिक्रमण या किसी प्रकार की छेड़छाड़ करता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ( Karnal News Today )

दूसरी ओर निगमायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा का कहना है कि नगर निगम का बकाया प्रॉपर्टी टैक्स करोड़ो रुपए में है। इसमें सरकारी व गैर-सरकारी संस्थान भी शामिल हैं। इसके अलावा 1 लाख रुपए से ऊपर के भी बड़ी संख्या में प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टर हैं। नगर निगम के प्रयास जारी हैं। सभी बकायादारों से कर की वसूली की जाएगी। अगर कोई सम्पत्ति कर नहीं जमा करवाता तो उसके विरुद्ध नगर निगम सख्त कार्रवाई अमल में लाएगा। उन्होंने कहा कि यदि बकायादार नगर निगम के खजाने में सम्पत्ति कर जमा करवाता है तो यह शहर के विकास और जनता की सुविधाओं पर ही खर्च होगा। ( Abtak Haryana News )

 

डॉ. वैशाली शर्मा की कलम से


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading