Haryana Breaking News Live Updates: Chandigarh Latest News Today In Hindi 11 December 2024 – Haryana News Hindi Live

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Haryana Breaking News Live Updates: Chandigarh Latest News Today In Hindi 11 December 2024 – Haryana News Hindi Live

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अमेरिका और हरियाणा में समझौता, हरियाणा में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, हिसार में निवेश करेगा अमेरिका

 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में हरियाणा भवन नई दिल्ली में अमेरिकी व्यापार एवं विकास एजेंसी (यू.एस.टी.डी.ए.) और हरियाणा एयरपोर्ट विकास निगम के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

एमओयू पर अमेरिकी व्यापार एवं विकास एजेंसी (यू.एस.टी.डी.ए.)की ओर से अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी और हरियाणा एयरपोर्ट विकास निगम की ओर से नागरिक उड्डयन विभाग के सलाहकार डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने हस्ताक्षर किए।

यह समझौता हिसार हवाई अड्डे पर संचालन, एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर और विश्व बंदरगाह कार्गो लॉजिस्टिक्स हब, ओवरहालिंग (एम.आर.ओ.) की सुविधा आदि विकास परियोजनाओं की तैयारी और क्रियान्वयन के लिए तकनीकी सहायता हेतु किया गया है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रगतिशील विजन व सतत प्रयास से हरियाणा वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहा है। वैश्विक निवेशकों के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करने के फलस्वरूप हरियाणा विदेशी निवेशकों के लिए पहली पसंद है। More Breaking News Today

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से तीन नए क़ानूनों पर हुई समीक्षा बैठक

राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर हुई समीक्षा बैठक

31 मार्च, 2025 तक हरियाणा में नए आपराधिक कानूनों का शत-प्रतिशत कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के दिए गए दिशा निर्देश

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीन नए आपराधिक कानून, नागरिक अधिकारों के रक्षक और ‘न्याय की सुगमता’ का बन रहे हैं आधार- केंद्रीय गृहमंत्री

केंद्रीय गृह मंत्री ने हरियाणा में पुलिस, जेल, कोर्ट, अभियोजन और फॉरेन्सिक से संबंधित विभिन्न नए प्रावधानों के कार्यान्वयन और वर्तमान स्थिति की समीक्षा भी की more News

ब्रेकिंग –
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव 19 जनवरी को होंगे
– 18 दिसंबर को प्रकशित होगी अधिसूचना More News

*शंभू बॉर्डर से सरवन सिंह पंधेर का एलान, 14 दिसंबर को दिल्ली कूच करेगा 101 किसानों का जत्था*

पंजाब हरियाणा सीमा के पास शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों ने एक बार फिर मंगलवार को दिल्ली कूच का एलान किया है। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि 101 किसानों का जत्था 14 दिसंबर को दिल्ली की तरफ बढ़ेगा।
पंजाब हरियाणा सीमा के पास शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों ने एक बार फिर मंगलवार को दिल्ली कूच का एलान किया है। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि 101 किसानों का जत्था 14 दिसंबर को दिल्ली की तरफ बढ़ेगा। मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा और किसान-मजदूर संघर्ष समिति की सामूहिक बैठक हुई। इसके बाद आगामी निर्णय लिया गया। पंधेर ने साफ किया कि किसान भागने वाले नहीं हैं, बल्कि सरकार को भगाएंगे।
जगजीत डल्लेवाल का वजन 11 किलो घटा
इस बीच किसान संगठनों के बड़े नेता शंभू बॉर्डर से खनौरी बॉर्डर पहुंच गए हैं। किसानों ने यहां मंगलवार को सामूहिक भूख हड़ताल रखा। सोमवार को किसान नेता काका सिंह कोटडा ने मंच से कहा कि संयुक्त मोर्चा के प्रमुख जगजीत डल्लेवाल की सेहत लगातार बिगड़ती जा रही है। उनका वजन करीब 11 किलो कम हो गया है। वह काफी कमजोरी महसूस कर रहे हैं। उन्हें चक्कर आते रहते हैं। डॉक्टरों के मुताबिक डल्लेवाल के लिवर फंक्शन टेस्ट खराब आ रहे हैं।
दिलबाग सिंह की हालत ठीक नहीं
पंधेर ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि शंभू बॉर्डर पर लगातार हरियाणा पुलिस व सुरक्षा बलों की ओर से किसान नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। शुक्रवार को दिल्ली कूच करने गए जत्थे में शामिल किसान नेता सुरज

हिसार में मर्डर : खून से लथपथ शव झाड़ियां में मिला मृतक के मुंह पर ईंट पत्थरों से वार कर कुचला

ताजा ख़बरें गुगल न्यूज पर पढ़ें, हर अपडेट सबसे पहले गुगल न्यूज पर

झोटे के जन्मदिन पर केक काटा: अब तक 22 हजार भैंसों को गर्भवती कर चुका , 10 साल पहले वैज्ञानिकों ने लैब में बनाया

हिसार स्थित केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान (CIRB) में क्लोन मुर्रा झोटा “हिसार गौरव” का आज मंगलवार (10 दिसंबर) 10वां जन्मदिन मनाया गया। इस क्लोन झोटे को CIRB ने तैयार किया है। यह डेयरी क्षेत्र में उनके एक दशक के शोध का प्रतीक है। पीटी बुल 4354 के इस क्लोन हिसार गौरव का जन्म 11 दिसंबर 2015 को हिसार में हुआ था। एक दशक में इस झोटे हिसार गौरव ने उच्च गुणवत्ता वाले वीर्य की 22000 डोज का उत्पादन किया है। इन डोज का उपयोग कृत्रिम गर्भाधान (AI) के लिए किया गया। हिसार गौरव के सीमन से पैदा हुए 2 झोटों ने अब तक 2 लाख से ज्यादा कृत्रिम गर्भाधान की डोज उपलब्ध करवाई हैं। वहीं, इसकी झोटियों ने दूध उत्पादन में अच्छी खासी बढ़ोतरी की है। हिसार गौरव के सीमन से जन्मीं भैंसों ने प्रति बयांत 300 से 600 लीटर तक दूध दिया है।

हिसार गौरव की डाइट खास है। इसे वजन के हिसाब से दाना-पानी दिया जाता है। झोटे का वजन 1000 किलो है। इस हिसाब से इसे एक बार में 5 किलो दाना और हरा चारा दिया जाता है। इसके अलावा खनिज लवण की मात्रा का भी डाइटीशियन ध्यान रखता है। क्लोन झोटा दिन में एक बार RO के पानी से नहाता है। ,

हांसी में लोगों ने लगाया जाम, मृतक के परिजन सड़क पर बैठे, मौके पर पहुंचे एसडीएम

शहीद सिपाही नर सिंह को क्योडक में दी श्रद्धांजलि : जगजीत फौजी

कैथल। भारत-पाक युद्ध 1971 के शूरवीर योद्धा सर्वोच्च बलिदानी जिन्होंने 9 दिसंबर 1971 को 22 राजपूत रेजीमेंट में कार्यरत रहते हुए इस क्योडक के जांबाज योद्धा सर्वोच्च बलिदानी सिपाही नर सिंह ने दुश्मन के दांत इकट्ठे करते हुए बांग्लादेश की मधुमति नदी में अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए। अपने प्राण मातृभूमि के लिए निछावर कर दिये। इस योद्धा की याद में उनके पैतृक गांव क्योडक में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक मॉडल संस्कृत स्कूल क्योडक का नाम शहीद सिपाही नर सिंह के नाम से है और उसी के प्रांगण में जिला कैथल की पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के पूर्व सैनिकों ने एसोसिएशन प्रधान जगजीत फौजी की अध्यक्षता में व विद्यालय के प्रिंसिपल सुभाष चंद्र एवं स्टाफ सदस्यों के साथ मिलकर बलिदानी के स्मारक पर फूल माला से श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही दूसरे क्योडक के लाल सर्वोच्च बलिदानी सिपाही जिले सिंह जिन्होंने भारत चीन युद्ध 1962 में मातृभूमि के लिए अपने प्राण निछावर किये। उनकी प्रतिमा पर भी श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य अतिथि शहीद के सपुत्र राजीव कुमार व संजीव कुमार, एसोसिएशन के संरक्षक कैप्टन नर सिंह ढुल, रिसालदार मेजर खजान सिंह, कैप्टन नरेंद्र सिंह तोमर, सूबेदार रणबीर सिंह ढुल, पूर्व जाट शिक्षण संस्था प्रधान, सूबेदार उदयभान शर्मा प्रधान ढांड, सूबेदार रामचंद्र तोमर, सूबेदार चंद्रपाल, हवलदार राम सिंह, सूबेदार चंद्रपाल, कैप्टन राजकुमार शर्मा, हवलदार पवन सिंह, हवलदार वकील सिंह, हवलदार किशन कुमार शर्मा, हवलदार हुकम सिंह, हवलदार रविंद्र सिंह, हवलदार मैन पाल, नायक अमर कुमार, कैप्टन राजपाल, विद्यालय के प्राध्यापक सोमपाल, नीरज कुमार, राजेंद्र कुमार, करण सैनी, स्कूली छात्र-छात्राएं सभी श्रद्धांजलि समारोह में उपस्थित रहे।

*’वैक्सीनेशन ने बचाई लोगों की जान’, साइड इफेक्ट से मौत पर केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दिया ये जवाब*

_सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने कहा है कि कोविड 19 महामारी के दौरान वैक्सीनेशन ने लोगों की जान बचाई थी। यह बात सुप्रीम कोर्ट में तब कही गई जब अदालत कोविशील्ड की पहली डोज से हुई दो लड़कियों की मौत मामले में सुनवाई कर रही थी।
लड़कियों के माता-पिता ने यह याचिका दाखिल की है। इसमें केंद्र की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी पेश हुईं।

Gurugram Pub Attack News : चंडीगढ़ के बाद गुरुग्राम पब अटैक, दो देसी बम फटे – हरियाणा न्यूज हिंदी लाइव

बच्चों का स्कूल में दाखिला करवाने से पहले अभिभावक रखें इन 10 बातों का ध्यान

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link