Haryana News Today : जींद में 2 पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, बरसाई ईंट, हो जाता बड़ा खून खराबा…

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Haryana News Today : There was fierce fight between two parties in Jind, and bricks were thrown

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Jind Haryana News : जींद जिले के सफीदों उपमंडल के गांव मलिकपुर में देर रात 2 पक्षों में रंजिशन झगड़ा हो गया और दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। वहीं एक दूसरे पर ईंट पत्थर भी बरसाए गए। इस झगड़े में दोनों पक्षों के काफी लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अगर पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो रात को गांव में बाद खून खराबा हो जाता है। ‌

 

मिली जानकारी के अनुसार गांव मलिकपुर में पिछले काफी समय से दो पक्षों में आपसी रंजिश चली आ रही है। देर रात किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी हो गई। तनातनी इस कदर बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंटों व लाठी-डंडों से हमला बोल दिया।

इस हमले में एक पक्ष के जय भगवान, प्रवीण, रवि, विक्रम, रवि, कृष्ण, नरेंद्र, सिकंदर, मोहनलाल, अंजू, आजू, विजय व वसीम तथा दूसरे पक्ष के गुलाब, सुरजीत, हिश्मा, गौरव, रीना व सुखदेवी गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। दोनों पक्षों के घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल पहुंचाया।

मामले की सूचना मिलते ही सफीदों सदर थाना प्रभारी आत्माराम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों के घायल लोगों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।

 

हांसी की बेटी विनी मलिक ने World Youth Girls Boxing में जीता सिल्वर मैडल

विनी मलिक ने अमेरिका में जीता सिल्वर मेडल

हांसी की बेटी विनी मलिक ने World Youth Girls Boxing में जीता सिल्वर मैडल

Gohana News Today: घर के बाहर गली में व्यक्ति पर हथियारों से हमला, एक ही परिवार के पांच घायल

Gohana News Today: घर के बाहर गली में व्यक्ति पर हथियारों से हमला, एक ही परिवार के पांच घायल

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link