हरियाणा की ताजा खबरें और विश्वसनीय खबरों के लिए पढ़ें Latest Haryana News Today in Hindi, ABTak Haryana में स्थानीय राजनीति, अपराध, विकास कार्य, शिक्षा से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले
Ratia News Today: कॉमर्शियल गोलियों का जखीरा बरामद
Ratia News Today: फतेहाबाद पुलिस टीम ने रतिया के रामनगर कॉलोनी स्थित नहर पटरी पर छापेमारी करते हुए एक युवक को दबोचा है। आरोपित के कब्जे से भारी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद हुई है। आरोपित के खिलाफ सिटी थाना रतिया में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू की गई है।
फतेहाबाद पुलिस की एएनसी सेल को सूचना मिली थी कि रतिया शहर की रामनगर कॉलोनी में एक युवक नशीली गोलियों का कारोबार करता है और इस समय उसके पास भारी मात्रा में कॉमर्शियल गोलियों का जखीरा मौजूद है। पुलिस टीम ने तुरंत छापेमारी करते हुए रतिया शहर की रामनगर कॉलोनी स्थित नहर पटरी से शक के आधार पर एक युवक को काबू किया।
Tapentadol Hydrochloride Tablets 100 mg गोलियों सहित आरोपी काबू
तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से ETIZOLAM Tablets 0.5 mg के 3 पत्ते (30 गोलियां) तथा Tapentadol Hydrochloride Tablets 100 mg के 4 पत्ते (40 गोलियां) बरामद की गईं, जो एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कॉमर्शियल मात्रा में आती हैं।
इस संबंध में थाना शहर रतिया में मुकदमा संख्या 19 दिनांक 16.01.2026 के तहत धारा 22C/61/85 NDPS Act में मामला दर्ज किया गया है। बरामद नशीली गोलियों को पुलिस कब्जे में लेकर नियमानुसार आगे की जांच जारी है।
एएनसी सेल फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम ने नहर पटरी, वार्ड नंबर 14 रामनगर कॉलोनी रतिया के पास कार्रवाई करते हुए एक युवक को काबू किया। आरोपी की पहचान हरजोत सिंह उर्फ ज्योति निवासी वार्ड नंबर 14 रामनगर कॉलोनी, रतिया, जिला फतेहाबाद के रूप में हुई।
Hisar News Today in Hindi: Haryana police viral video
Hisar Viral Video : हिसार के फव्हारा चौक पर काली स्कॉर्पियो की छत पर चढ़कर हुड़दंग बाजी कर रहे युवकों द्वारा पुलिसकर्मी की जान जोखी में डालने की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की नींद आखिरकार टूट गई। पुलिस ने घटना के 3 दिन बाद इस मामले में दो आरोपितों को काबू कर लिया है। साथ ही इस वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी को भी बरामद कर लिया है। जबकि इस घटना में शामिल दो अन्य युवक अब तक भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
फव्हारा चौक हिसार पर काली स्कॉर्पियो की छत पर स्टंट
हिसार के फव्हारा चौक पर 14 जनवरी की रात को काली स्कॉर्पियो में सवार दो युवक छत पर चढ़कर हुड़दंग बजी कर रहे थे और गाड़ी के अंदर बैठे दो युवक गाड़ी को बीच सड़क में ही रोक कर रास्ते को अवरूद्ध किए हुए थे। वहां पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम के कर्मी जब गाड़ी की छत पर बैठे युवकों को समझने के लिए गाड़ी के पायदान पर खड़े हुए तो गाड़ी के अंदर बैठे चालक ने गाड़ी को भाग लिया। यह पूरी घटना आईजी ऑफिस के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। ( Hisar News Today in Hindi )
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का सच ( Hisar viral video )
घटना के तीन दिन बाद सीसीटीवी फुटेज की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और मीडिया तक मामला पहुंच गया। जैसे ही मामला मीडिया में उछाल और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। आखिरकार 3 दिन बाद हिसार पुलिस की नींद टूट गई। पुलिस ने आनन-फानन में पीड़ित पुलिसकर्मी की शिकायत पर सिविल लाइन थाना में आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया। ( Hisar crime news today )
पुलिस ने उनकी पहचान कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसे दिन की वारदात में प्रयोग की गई काली स्कॉर्पियो गाड़ी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान हिसार जिले के गांव रावलवास निवासी समीर पुत्र शमशेर और मनीष पुत्र कृष्ण के रूप में हुई है। जबकि उनके दो अन्य साथी अब तक भी पुलिस की तरफ से बाहर हैं।
डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि आरोपियों ने 14 जनवरी की रात को फव्हारा चौक पर हुड़दंग बाजी की थी। जब पुलिसकर्मी ने उन्हें समझाने का प्रयास मैं पायदान पर खड़े पुलिसकर्मी को करीब 2 किलोमीटर तो दूर तक अपने साथ ले गए थे जिससे उसकी जान जोखिम में आ गई थी। पुलिस ने इस मामले में समीर और मनीष को गिरफ्तार कर लिया है और उनके साथियों को गिरफ्तार करने के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी को भी बरामद कर लिया है।
Breaking News Haryana and Canada British Columbia Vikas model
साझा विकास के साझेदार बनेंगे हरियाणा और कनाडा का ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत
Breaking News: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के प्रीमियर डेविड एबी के नेतृत्व में आए उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट कर विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग करने को लेकर चर्चा की। क्लीन एनर्जी, स्किल डेवलपमेंट और एग्री-फूड प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों में दोनों प्रांतों ने तकनीकी सहयोग मजबूत करने पर सहमति जताई है।
हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना में फिर से बदलाव:
अब महिलाओं को ₹2100 के बजाय ₹1100 मिलेंगे; ₹1000 की RD-FD कराएगी सरकार
कामकाजी महिलाओं के लिए सुरक्षित परिवेश, हरियाणा सरकार का सशक्त संदेश!
Haryana Breaking News: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार की योजना अनुसार राज्य के हर जिले में महिला कामकाजी होस्टल बनाए जाएंगे ताकि कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित स्थल प्राप्त हो सके। “सोनीपत, रेवाड़ी, फरीदाबाद, गुरुग्राम व चरखी दादरी में लगभग 43 करोड़ रुपए की लागत से 6 महिला कामकाजी होस्टल बनाए जा रहे हैं।”
Haryana Budget 2026
मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट निर्माण में जन-भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा सरकार ने प्री-बजट फीडबैक पोर्टल लॉन्च किया है जिसमें विभिन्न हितधारक अपने विचार और सुझाव साझा कर सकते हैं।
“यह बजट सरकार का नहीं, बल्कि जनता का बजट है, जिसमें लोगों की भागीदारी जरूरी है। अधिक से अधिक सुझाव आएँगे तो प्रदेश के विकास के लिए बेहतर और प्रभावी निर्णय लिए जा सकेंगे।”
विश्वभर में ‘शिल्प महाकुंभ’ के रूप में विख्यात सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला-2026 अपनी पूरी भव्यता के साथ सजने को तैयार है। यहाँ देश-विदेश के सर्वश्रेष्ठ शिल्पियों की जादुई कलाकृतियां, लोक संगीत की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियां और ‘स्वदेशी’ का गौरव हर पर्यटक का मन मोह लेगा।
📍 सूरजकुंड, फरीदाबाद (हरियाणा)
🗓️ 31 जनवरी से 15 फरवरी 2026
हरियाणा में बागवानी क्रांति!
हरियाणा सरकार द्वारा बागवानी क्षेत्र के सतत विकास हेतु जाइका (JICA) के सहयोग से एक महत्वाकांक्षी परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गई है।
₹2,738.40 करोड़ की इस परियोजना में JICA का योगदान ₹2,105.40 करोड़ तथा राज्य सरकार का अंश ₹632.90 करोड़ होगा। 9 वर्षों में लागू होने वाली इस योजना से प्री-हार्वेस्ट से लेकर पोस्ट-हार्वेस्ट तक पूरी आपूर्ति श्रृंखला मजबूत होगी।
BREAKING NEWS Haryana
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रेस वार्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही हैं योजनाएं
हरियाणा में भी दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना चलाई जा रही है
आज दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की तीसरी किस्त जारी की- मुख्यमंत्री
इस योजना के तहत आज 8 लाख 63 हजार 918 लाभार्थी बहनों के खातों में 181 करोड रुपए की राशि डाली गई
आज की राशि को मिलाकर तीन किस्तों में कुल 441 करोड रुपए की दी जा चुकी है राशि
प्रदेश में अधिक से अधिक बहन बेटियों को लाभ देने के लिए जनवरी 2026 से इस योजना का बढ़ाया दायरा
अब 1 लाख 80 हजार रुपए वार्षिक आय वाले परिवारों की बहन बेटियों को भी मिलेगा इस योजना का लाभ
सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 10 या 12 की बोर्ड परीक्षाओं में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों की माताओं को भी मिलेगा लाभ
कक्षा 1 से 4 में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत कक्षा स्तर की दक्षता हासिल की उन्हें भी मिलेगा लाभ
बच्चों को गंभीर तीव्र को पोषण या मध्यम तीव्र कुपोषण से सफलतापूर्वक निजात दिलाने वाली माताओं को भी मिलेगा लाभ
फरवरी 2026 से 11 सौ रुपए की राशि सीधे लाभार्थी के बचत खाते में जमा की जाएगी
बकाया हजार रुपए की राशि सरकार द्वारा संचालित RD या FD खाते में की जाएगी जमा
किसान हित हमारी नीतियों के केंद्र में- मुख्यमंत्री
कृषि क्षेत्र से संबंधित पांच योजनाओं के तहत कुल 659 करोड रुपए की अनुदान व प्रोत्साहन राशि की जारी
पराली ना जलने वाले 5 लाख 54 हजार 405 किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत 461 करोड़ 75 लाख रुपए की जारी की प्रोत्साहन राशि
किसानों को 9 हजार 885 फसल अवशेष प्रबंधन मशीनों के लिए 85 करोड़ 10 लाख रुपए की जारी की अनुदान राशि
धान की सीधी बिजाई करने वाले 31 हजार 605 किसानों को 75 करोड 54 लाख रुपए की दी गई प्रोत्साहन राशि
मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत 13 हजार 500 किसानों को 15 करोड़ 75 लाख रुपए की भी दी गई राशि
आलू और फूल गोभी की खेती करने वाले 4 हजार 73 किसानों को भावांतर भरपाई योजना के तहत 20 करोड रुपए की भावांतर भरपाई राशि भी की गई जारी
आज ही गैस सिलेंडर रिफिल करवाने वाली 6 लाख 8 हजार 842 बहनों के बैंक खातों में 18 करोड़ 56 लाख रुपए की राशि भी सब्सिडी के रूप में डाली
Haryana Politics News: हरियाणा में ठंड की वजह से पर शून्य के करीब पहुंच गया है लेकिन राजनीतिक पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। इनेलो की रणनीति से भाजपा और कांग्रेस में खलबली मच गई है। गांव गांव हो रहे कार्यक्रम की वजह से कांग्रेस विधायक की नींद गायब हो गई है। लोगों के मिल रहे समर्थन से इनेलो नेताओं के चेहरे पर खुशी सांप झलकती हुई दिखाई पड़ रही है।
इनेलो नेताओं का मानना है कि भले ही इनेलो पार्टी भले ही विधानसभा चुनाव में दो सीट जीतकर विधानसभा पहुंची है। लेकिन विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के बहुमत से दूर रहने का जबरदस्त फायदा इनेलो पार्टी को मिलता हुआ दिखाई पड़ रहा है। इन दोनों इनेलो नेता वीडियो कॉल के माध्यम से गांव गांव जाकर अबे चौटाला को ग्रामीणों से रूबरू करवा रहे हैं। इससे इनेलो का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और लोग कांग्रेस बीजेपी को छोड़कर इनेलो में वापसी कर रहे हैं।
इनेलो नेता उमेद सिंह लोहान लगातार गांव गांव जाकर लोगों को पार्टी की नीतियां और आगामी रणनीति से अवगत करवा रहे हैं। उनका यह प्रयास काफी हद तक कामयाब होता हुआ दिखाई दे रहा है। नारनौंद हल्के के बड़े बड़े गांव में एक बार फिर से बुजुर्ग हरी पगड़ी बांधने लगे हैं। माना जा रहा है कि अगर हरियाणा से भाजपा को सत्ता से बाहर करना है तो इनेलो ही कर सकती है। क्योंकि इसके नेता दमदार बात करते हैं तो इसके वर्कर चुनाव में पार्टी के लिए पूरी लगन से काम करते हैं। ऐसे में जो पार्टी तालमेल से चले उसे लंबे समय तक सत्ता से बाहर नहीं रखा जा सकता।
उमेद लोहान INLD सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला के साथ वीडियो कॉल के माध्यम से ग्रामीणों की उनसे राम-राम करवा रहे हैं। अभय चौटाला उनके गांव की पुरानी कहानी बताकर और लोगों का हाल-चाल जानकर उनके दिलों में जगह बनाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। अभय चौटाला का लोगों से इस तरह जुड़ाव कांग्रेस और भाजपा के लिए भारी पड़ने वाला है।
नारनौंद हल्के में इनेलो नेता गांव गांव जाकर डिजिटल प्लेटफार्म से जनता का सीधे तौर पर जुड़ाव पार्टी सुप्रीमो अभय चौटाला से करवा रहे हैं। जो कांग्रेस के लिए कहीं ना कहीं मुसीबत भरी राह बन सकता है। क्योंकि पिछले काफी वर्षों बाद कांग्रेस पार्टी पहली बार इस सीट से उस समय जीत हासिल करने में कामयाब हुई है जब इनेलो पार्टी यहां पर सबसे कमजोर स्थिति में थी। अगर पार्टी थोड़ी सी मजबूत होती तो शायद कांग्रेस का ही है सपना सपना ही रह जाता। इसलिए कांग्रेस विधायक की नींद उड़ी हुई है।
इनेलो नेता उमेद लोहान ने कहा कि इनेलो कार्यकर्ताओं को दो बार अलग-अलग पार्टी के नेताओं ने वर्ग लाने का प्रयास किया है। पहले जजपा पार्टी ने भाजपा के खिलाफ बोलकर इनेलो पार्टी के मतदाताओं को अपनी तरफ खींच लिया था। लेकिन चुनाव जीतने के बाद जजपा के सभी विधायक भाजपा की गोद में बैठ गए थे और करीब 4:30 साल तक प्रदेश को लूटने का काम किया।
उमेद लोहान ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ मतदान करने की अपील की और लोगों ने उन्हें दिल खोलकर वोट दिए। लेकिन कांग्रेस नेता अपनी सरकार बनाने के लिए वोट नहीं मांग रहे थे बल्कि इनेलो को रोकने के लिए भाजपा की राह आसान कर रहे थे। चुनाव के 1 साल बाद लोगों को तब समझ में सब कुछ आ गया जब कांग्रेस विधायक के घर भाजपा का जमावड़ा लगा। जबकि पेटवाड़ गांव में आज तक अनेक पार्टियों के नेता जा चुके हैं, लेकिन उस समय तो कांग्रेस विधायक के अंदर ये संस्कार नहीं दिखाई दिए।
उमेद लोहान ने कहा कि नारनौंद हल्के में कांग्रेस विधायक की काफी किरकिरी हो रही है। विधायक भाजपा मंत्रियों से हल्के में काम करवाने की बात करते हैं लेकिन हल्के की जनता सब जानती है कि पिछले 1 साल से ज्यादा समय में हल्के में विकास की कोई ईट नहीं लगी है। अगर भाजपा नेताओं से ही काम लेना होता तो फिर भाजपा के खिलाफ बोलकर वोट क्यों मांगे थे।
इनेलो उमेद सिंह लोहान ने कहा कि आज प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है। आए दिन अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है और भाजपा सरकार केवल झूठे बयान ब्याज की करके ही अपराध के ग्राफ को काम बताने में लगी हुई है। हरियाणा में हो रहे विकास कार्यों में सरेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है और कागजात में ही विकास करके जनता के खून पसीने की कमाई को सब लूटने में लगे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि एक नेता ने जनता के बीच गरीब किसान का बेटा बताकर जमकर चंदा वसूली की और अब वही चंदा चोर बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूम रहा है। पहले इनेलो में रहते हुए उसने राजनीति में कदम रखा था, लेकिन इनेलो को धोखा देकर कांग्रेस में शामिल हो गया। अब कांग्रेस से विधायक बना तो अब भाजपा से नजदीकियां बढ़ा रहा था कि भाजपा में जाने का रास्ता तैयार किया जा सके।
हरियाणा दसवीं और बारहवीं परीक्षाओं को लेकर बड़ी अपडेट
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं ( hbse exam 2026 ) की तैयारियां जोरों से की जा रही हैं। हरियाणा में बोर्ड की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होने की संभावना जताई गई है। इस बार परीक्षार्थियों के लिए पहली बार नजदीकी परीक्षा केंद्र बनाने की तैयारी की जा रही है। साथी आंसर की पर बारकोड दिया जाएगा।
hbse exam 2026 haryana board exam date center distance barcode
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ पवन से अब तक हरियाणा न्यूज ने फोन पर बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि हरियाणा में शिक्षा बोर्ड द्वारा सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू करने की तैयारी चल रही है। इसी तारीख के आधार पर बोर्ड अपनी आगामी रणनीति और परीक्षा केंद्रों का चयन कर रहा है। अधिकांश परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर लिया गया है। इस बार अन्य वर्षो की तुलना में करीब 60000 परीक्षार्थी अधिक परीक्षा देंगे।
Haryana school education board भिवानी के चेयरमैन डॉ पवन कुमार ने बताया के छात्रों को hbse exam 2026 देने के लिए अपने गांव व शिक्षण संस्थान से अधिक दूरी तय न करनी पड़े इसके लिए 1 से 2 किलोमीटर के दायरे में ही परीक्षा केंद्र बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है। ताकि छात्रों को परीक्षा देने के लिए अधिक दूरी का सफर तय ना करना पड़े। क्योंकि छात्रों का अधिकांश समय परीक्षा केंद्र तक आने-जाने में ही लग जाता है।
शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि प्रश्न पत्र पर जिस तरह से बारकोड दिया जाता है इस तरह आंसर शीट पर भी बारकोड दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा नकल रहित परीक्षा करवाने के लिए तमाम तैयारियां की जा रहे हैं। ताकि कोई भी छात्र नकल पर आश्रित ना रहकर अपनी मेहनत के हिसाब से परीक्षा में बैठे।
आंसर शीट पर होगा बारकोड सिस्टम
HBSE Exam 2026 में आंसर शीट पर बारकोड सिस्टम पहली बार लागू किया जाएगा।
🔍 बारकोड सिस्टम से क्या होगा?
हर उत्तर पुस्तिका पर यूनिक बारकोड
छात्र की पहचान पूरी तरह गोपनीय
कॉपी जांच के दौरान मानवीय हस्तक्षेप कम
रिजल्ट में गड़बड़ी की संभावना खत्म
यह सिस्टम पहले कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं में लागू था, अब इसे बोर्ड परीक्षा में लाया जा रहा है।
नकल पर जीरो टॉलरेंस नीति
हरियाणा बोर्ड 2026 की परीक्षाओं में नकल करने वालों पर सख्त कार्रवाई तय है।
⚠️ संभावित कार्रवाई
परीक्षा से तुरंत निष्कासन
कई वर्षों तक परीक्षा देने पर प्रतिबंध
नकल कराने वाले स्टाफ पर भी कानूनी कार्रवाई
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था
CCTV कैमरे
फ्लाइंग स्क्वॉड
जिला प्रशासन की निगरानी
पुलिस बल की तैनाती
हर परीक्षा केंद्र पर विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगे।
छात्रों और अभिभावकों के लिए जरूरी सलाह
परीक्षा केंद्र की दूरी को देखते हुए समय से यात्रा योजना बनाएं
jind university student scorpio attack accused arrested
jind university में पढ़ने वाले छात्र पर जानलेवा हमला करने के मामले में जींद पुलिस ने एक युवक को दिल्ली इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दबोच लिया है। आरोपित ने जींद यूनिवर्सिटी के छात्र के साथ मारपीट की थी और उसे पर वह उसके साथी को गाड़ी से कुचलकर मारने का प्रयास किया था।
दिल्ली एयरपोर्ट से जींद का युवक गिरफ्तार
जींद सिविल लाइन थाना पुलिस ने दिल्ली स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक युवक को काबू किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपित के खिलाफ पहले ही एलओसी जारी की गई थी। लेकिन वह जींद यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र और उसके साथी को जान से करने का प्रयास करके विदेश भाग गया था। ( Jind News Today )
जींद सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा इंदिरा गांधी एयरपोर्ट दिल्ली से गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान जींद के डिफेंस कॉलोनी निवासी कार्तिकेय के रूप में हुई है। चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद में पढ़ने वाले गांव मनोहरपुर निवासी प्रवेश कुमार ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 17 नवंबर 2025 को जब वह है अपने साथी के साथ यूनिवर्सिटी से बाहर निकाला तो कार्तिकेय ने उसका मोटरसाइकिल रोककर मारपीट की थी और जान से मारने की धमकी दी थी।
प्रवेश कुमार ने आरोप लगाया था कि मारपीट करने के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए थे लेकिन जब वह बाइक पर सवार होकर अपने साथी तनिष्क उर्फ मोंटी के साथ जा रहा था तो गोहाना रोड पर कार्तिक केंद्र स्कॉर्पियो गाड़ी से उनकी बाइक में जान से मारने की नीयत से टक्कर मार दी थी। स्कॉर्पियो गाड़ी की टक्कर लगने से वह और उसका साथी तनिष्क गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
प्रवेश ने बताया कि तनिष्क की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया था और उसका भी काफी दिनों तक उपचार चला। प्रवेश ने आरोप लगाया था कि जब कार्तिक के ने यूनिवर्सिटी के गेट के सामने उन पर हमला किया था तो उसने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी विधि थी और उसी के तहत उसने गाड़ी से कुचलना का प्रयास किया था कि वह उनकी हत्या कर सके।
प्रवेश की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जींद सिविल लाइन थाना पुलिस ने कार्तिकेय के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। पुलिस जांच में सामने आया कि कार्तिकेय वारदात को अंजाम लेकर विदेश भाग गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ एलओसी जारी कर दी थी। जांच अधिकारी पूजा ने बताया कि आरोपित कार्तिकेय को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
Haryana News Today : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बजट घोषणाओं और लंबित परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी कार्य तय समय-सीमा में, गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ पूरे करने के निर्देश दिए। बैठक में लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा भी उपस्थित रहे।
Haryana Road Widening News
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने बताया कि धुंध व खराब दृश्यता के समय वाहन चालकों को सुरक्षित रखने के लिए पिछले साल 3500 कि.मी. और इस साल 2300 कि.मी. सड़कों पर सफेद पट्टियां लगाई गई हैं। इसी तरह से स्कूल सेफ्टी पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। संकेतक, रोड़ मार्किंग और चेतावनी बोर्ड बच्चों की सुरक्षा के लिए लगाए गए हैं।
आज जारी एक बयान में उन्होने संबंधित अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में ब्लैक स्पाॅट चिंहित करके उनका निवारण करने के निर्देश दिए ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न रहे। उन्होंने कहा की पीडब्ल्यूडी की सड़कें गुणवत्ता, सुरक्षा और भरोसे का ब्रांड बने, इस उद्देश्य के लिए सभी अधिकारी मिल कर कार्य करे।
आज की दुनिया में सड़क और परिवहन प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में एक सड़क उपयोगकर्ता है।
हरियाणा में 4827 करोड़ रूपये की लागत से 9410 किलोमीटर लंबाई की 4227 सड़कों का होगा उत्थान
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों के रखरखाव, रिपेयर, निर्माण, चैड़ाकरण व पैचवर्क के कार्य की प्रकिया युद्धस्तर पर जारी है। इस वर्ष वर्क प्रोग्राम 2025-2़6 के अंतर्गत 6608 किलो मीटर की कुल 2324 सडकों की विशेष मुरम्मत के लिए 5508 करोड रूपये की राशि सरकार द्वारा स्वीकृत की गई है जिसमें से 2229 सडकों पर कार्य प्रगति पर है।
हरियाणा में 3500 किलो मीटर सडकों को 12 फुट से बढाकर 18 फुट चौड़ा किया जाएगा
इसी प्रकार प्रदेश में 3500 किलो मीटर सडकों को 12 फुट से बढाकर 18 फुट चैडा किया जा रहा है। 1275 किलोमीटर सडकों को चैडा करने का कार्य इस वर्ष पूरा कर लिया जाएगा, जबकि शेष 2225 किलोमीटर सडकों को मार्च 2027 तक चैडा करने का लक्ष्य रखा गया है।
Ranbir Gangwa Statement
उन्होने बताया कि प्रादेशिक सड़क उत्थान परियोजना 2025-26 का शुभारंभ मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा 21 सितंबर, 2025 को किया गया था। उन्होने बताया कि परियोजना के अंतर्गत चालू वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान 4827 करोड़ रूपये की लागत से 9410 कि.मी. लंबाई वाली 4227 सड़कों के उत्थान का कार्य किया जाएगा। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक अन्य महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए हरियाणा को गड्ढा मुक्त राज्य बनाने के उदेश्य से म्हारी सड़क ऐप को आमजन को समर्पित किया है।
वर्ष 2026-27 में लगभग 110 किलोमीटर लम्बी मॉडल सड़कों के निर्माण का लक्ष्य- रणबीर गंगवा ( Haryana Model Roads )
लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्ष 2025-26 में 50 किलोमीटर लम्बी मॉडल सड़कों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जबकि वर्ष 2026-27 में लगभग 110 किलोमीटर लम्बी मॉडल सड़कों के निर्माण का लक्ष्य है जिसें विभाग अवश्य पूर्ण करेगा।
उन्होने स्पष्ट किया कि गुणवत्ता से समझौता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। सभी संबंधित एजेंसियों को सडक निर्माण कार्यो में गुणवत्तापूर्वक सामग्री का प्रयोग करने के लिए सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं। विभाग द्वारा समय समय पर सैंपल, लैब टेस्ट के लिए भी भेजे जाते हैं और जिस भी ठेकेदार के कार्य में कमी पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कारवाई करने के साथ साथ उसे ब्लैक लिस्ट भी किया जाता है। उन्होने कहा कि विभाग हरियाणा की सडकों को देश की सबसे सुरक्षित सडकों में बदलने के लिए तत्परता व ईमानदारी से कार्य कर रहा है।
{
“@context”: “https://schema.org”,
“@type”: “NewsArticle”,
“mainEntityOfPage”: {
“@type”: “WebPage”,
“@id”: “https://www.haryana-news.in/haryana-road-development-project-2025-26-ranbir-gangwa”
},
“headline”: “हरियाणा में 4827 करोड़ से 9410 KM सड़कों का उत्थान, 110 KM मॉडल रोड बनेंगी”,
“description”: “हरियाणा में प्रादेशिक सड़क उत्थान परियोजना 2025-26 के तहत 4227 सड़कों का नवीनीकरण, 18 फुट चौड़ी होंगी सड़कें।”,
“image”: “https://www.haryana-news.in/wp-content/uploads/road-project-haryana.jpg”,
“author”: {
“@type”: “Organization”,
“name”: “Haryana Abtak News”
},
“publisher”: {
“@type”: “Organization”,
“name”: “Haryana Abtak News”,
“logo”: {
“@type”: “ImageObject”,
“url”: “https://www.haryana-news.in/wp-content/uploads/logo.png”
}
},
“datePublished”: “2026-01-16”,
“dateModified”: “2026-01-16”
}
Haryana: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में शुक्रवार सुबह लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी डिप्टी कमिश्नर (DC) की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर आई थी। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया। बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और पुलिस की टीमों ने पूरे परिसर की जांच की।
जांच में करीब 2 घंटे लगे, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। धमकी को फर्जी मानकर कामकाज दोबारा शुरू कर दिया गया। इसी तरह फतेहाबाद और अंबाला में भी ई-मेल पर आईं धमकियों के बाद जांच की गई। टीम ने SP कार्यालय के साथ-साथ न्यू लघु सचिवालय की बिल्डिंग में भी निरीक्षण किया।
फतेहाबाद में भी मिली लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी
Fatehabad News Today : हरियाणा में एक बार फिर फतेहाबाद जिले के लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली। प्रशासन की ओर से प्राथमिक तौर पर सावधानी के तौर पर सील किया गया और लघु सचिवालय में कार्यरत कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। मौके पर पुलिस भी पहुंची।
जिला प्रशासन की ओर से हिसार से बम निरोधक टीम बुलाई गई। इस टीम के साथ पुलिस ने चप्पे चप्पे की जांच की। टीम का निरीक्षण पूरा होने पर करीब ढाई घंटे बाद लघु सचिवालय में आवाजाही शुरू कर दी गई। इससे आमजन ने राहत की सांस ली।
इदरीसी मर्डर मिस्ट्री का खुलासा
गुरुग्राम में उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले युवक फैसल इदरीसी मर्डर मिस्ट्री का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस संबंध में पुलिस ने सतीश तिवारी नाम के एक आरोपी को अरेस्ट किया है। पुलिस ने खुलासा किया कि 15 हजार रुपए के विवाद में फैसल का मर्डर किया गया था।
सेक्टर 10 थाना SHO कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपी सतीश तिवारी सरस्वती इन्क्लेव में रहता है। घटना से एक महीने पहले ही फैसल के साथ इसकी दोस्ती हुई थी। दोनों आपस में बैठकर शराब भी पीते थे। फैसल और सतीश दोनों पोर्टर और रेपिडो प्लेटफार्म पर राइडर थे।
24 दिसंबर काे फैसल ने 4 बार शराब खरीदी और दोनों ने एक साथ बैठकर शराब पी थी। मरने वाले फैसल ने सतीश तिवारी से 15 हजार रुपए लिए थे। इसी बात को लेकर इनके बीच में विवाद हो गया था। जिसके बाद सतीश ने फैसल का मर्डर कर दिया।
महिला एवं बाल विकास विभाग की घोषणाओं को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए अहम निर्णय लिया है।
10 वर्ष की सेवा का अनुभव और सुपरवाईजर पद की पात्रता पूरी करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सुपरवाईजर के पद पर पदोन्नत किया जाएगा। अब सुपरवाईजर 50 प्रतिशत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं में से तथा शेष 50 प्रतिशत सीधी भर्ती से नियुक्त किए जाएंगे। बैठक में कुपोषण उन्मूलन, सक्षम आंगनवाड़ी केंद्र, कामकाजी महिला हॉस्टल और सखी सेंटर जैसी योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
श्रद्धा और संस्कृति का संगम अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव
अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का भव्य आयोजन 19 से 25 जनवरी तक होने जा रहा है। महोत्सव का गौरवमयी शुभारंभ 19 जनवरी को आदिबद्री से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे। महोत्सव को विशेष पहचान दिलाने के लिए सरस मेला भी चलेगा। आइए, अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का हिस्सा बनें!
भारत ने वर्ष 2026 के लिए इंटरनेशनल IDEA (इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिस्टेंट) के सदस्य देशों की परिषद की एक वर्ष के लिए अध्यक्षता संभाल ली है। इस परिषद की अध्यक्षता भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार करेंगे।
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ए. श्रीनिवास ने बताया कि लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन पर केंद्रित तीन दिवसीय भारत अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (IICDEM) का आयोजन 21 से 23 जनवरी तक भारत मंडपम नई दिल्ली में किया जा रहा है। सम्मेलन का विषय है ‘समावेशी, शांतिपूर्ण, लचीले और टिकाऊ विश्व के लिए लोकतंत्र’।
“प्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ाने और कृषि को लाभकारी बनाने के लिए निरंतर दूरदर्शी नीतियां लागू कर रही है,” कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा
हरियाणा बागवानी नर्सरी एक्ट–2025 लागू किया गया है, जिसका उद्देश्य फलों, फूलों, सब्जियों, औषधीय पौधों एवं अन्य बागवानी फसलों के उच्च गुणवत्ता वाले पौधे किसानों और उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराना है। यह अधिनियम नर्सरियों में गुणवत्ता मानकों को सुनिश्चित करेगा और किसानों को बागवानी की ओर आकर्षित करेगा, जिससे उनकी आमदनी में वृद्धि होगी।
हरियाणा सरकार प्रदेश की सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सकों, दंत चिकित्सकों तथा सहायक स्टाफ की नियुक्ति के साथ-साथ आधुनिक चिकित्सा उपकरणों और नवीनतम मशीनों की स्थापना की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने हिसार के आजाद नगर में 50 बेड का अस्पताल/पॉलिक्लिनिक के निर्माण को स्वीकृति दे दी है। जहां भी आवश्यकता होगी वहां पर प्रदेश में नए स्वास्थ्य संस्थान निर्मित किये जाएंगे।
हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने आज ‘हरियाणा युवा संवाद’ के दूसरे संस्करण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं से वर्ष 2047 तक ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने हेतु राष्ट्र निर्माण और सकारात्मक राजनीति में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। कार्यक्रम में 13 राज्यों के 65 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। संवाद के दौरान हरियाणा के सतत विकास, औद्योगिक नीति-2025 और पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा हुई।
कार बचाने के चक्कर में बड़ा हादसा, खेतों में पलटी हरियाणा रोडवेज बस; 50 यात्री थे सवार
जींद में मोहनगढ़-खटकड़ टी-प्वाइंट के पास हरियाणा रोडवेज की एक बस खेतों में पलट गई। कार को बचाने के प्रयास में चालक ने अचानक ब्रेक लगाए, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई।Read More
सोनीपत में युवक की हत्या कर शव को दफ़नाया, संदिग्ध से पूछताछ
हरियाणा के सोनीपत में एक युवक की हत्या कर शव को यमुना नदी के किनारे गड्ढे में दबा दिया। शव का पता न लगे, इसलिए आरोपियों ने उस जगह को घास-फूस से ढक दिया। शुक्रवार को पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर उसकी निशानदेही पर शव बरामद किया।
पुलिस का कहना है कि शराब पार्टी में हुए झगड़े के बाद आरोपियों ने उसका मर्डर किया। युवक के फेस पर भी चोटों के गहरे निशान मिले हैं। किसी नुकीली चीज से उसकी आंख के पास वार किया गया है। युवक का एक होंठ भी 2 हिस्सों में कटा मिला है। इसके अलावा ठुड्डी पर भी गहरा घाव बना हुआ है।
पुलिस आशंका जता रही है कि युवक के साथ मारपीट कर हत्या की गई है। एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
नारनौंद सीआईए पुलिस ने पकड़ी भारी मात्रा में अवैध शराब
हांसी जिले के नारनौंद सीआईए स्टाफ ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक गाड़ी से 180 बोतल देसी शराब बरामद की है। आरोपी शराब को बेचने के उद्देश्य से बोलेरो कैम्पर गाड़ी में ले जा रहा था। Read More
चरखी दादरी में नेशनल हाईवे 152डी पर हादसा
चरखी दादरी जिले में नेशनल हाईवे 152डी पर शुक्रवार सुबह एक सेंट्रो कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में पंजाब के पटियाला निवासी 21 वर्षीय कुशल गोयल की मौत हो गई, जबकि चार अन्य युवक घायल हो गए। यह दुर्घटना गांव चिड़िया के पास हुई।
महिला को झांसा देकर सोने के जेवरात लेकर युवक फरार
हरियाणा के नारनौल शहर में एक 80 वर्षीय महिला को झांसा देकर दो अज्ञात युवकों ने उसके कानों के सोने के आभूषण उतरा लिए। बाद में युवक आभूषण लेकर फरार हो गए। इस बारे में पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला फ्रांसखाना निवासी मूर्ति देवी (80) शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे अपने बड़े बेटे सुंदरलाल के घर से छोटे बेटे विजय उर्फ महेश के घर परशुराम कॉलोनी जाने के लिए निकली थी। परिजनों ने बताया कि वह आमतौर पर किसी न किसी परिजन के साथ ही बाहर जाती थीं, लेकिन आज वह अकेली ही घर से निकली थी।
खबर है कि ईरान के चाबहार पोर्ट को मोदी सरकार ने छोड़ दिया है.
इस पोर्ट पर देश के करीब 10,860,000,000 रुपए लगाए गए और ट्रंप के दबाव की वजह से इसे छोड़ दिया गया.
देश को 1086 करोड़ का नुकसान हो गया. अगर ये पैसे लोगों में बांटे जाते तो 1,08,600 लोगों को 1-1 लाख रुपए मिल जाते।
Hansi News live : CIA Police Raid in Kanwari village
Hansi News: हांसी जिले की नारनौंद सीआईए पुलिस ने अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक बोलेरो कैंपर गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद पकड़ी और उसके चालक को काबू कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब का अवैध कारोबार करने वाले कारोबार में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया।
हांसी में सीआईए पुलिस ने पकड़ी भारी मात्रा में अवैध शराब
मिली जानकारी के मुताबिक नारनौंद सीआईए पुलिस टीम मुख्य सिपाही सुनील कुमार के नेतृत्व में गश्त कर रही थी। जब सीआईए पुलिस टीम हांसी जिले के गांव कंवारी के पास पहुंची तो मुखबिर से सूचना मिली कि गांव कंवारी से एक बोलोरो कैंपर में अवैध शराब भरकर तोशाम की तरफ सप्लाई करने के लिए ले जाई जाएगी। पुलिस टीम ने तुरंत ही क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी।
हिसार तोशाम रोड़ पर चेकिंग के दौरान पकड़ी शराब
पुलिस टीम ने हिसार तोशाम रोड पर चेकिंग के दौरान एक बोलेरो कैंपर गाड़ी आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने शक के आधार पर गाड़ी को रुकवाया और उसकी तलाशी ली तो उसे गाड़ी में शराब की पेटियां रखी हुई थी। पुलिस ने गाड़ी चालक से शराब से संबंधित परमिट मांगा तो वह कोई भी कागजात पुलिस के सामने पेश नहीं कर पाया। पुलिस ने गाड़ी और शराब को अपने कब्जे में ले लिया साथ ही गाड़ी चालक को भी काबू कर लिया।
मुख्य सिपाही सुनील कुमार ने बताया कि बोलोरो कैंपर गाड़ी से 15 पेटी शराब की बरामद हुई है जिनमें कुल 180 बोतल शराब पी गई है। अवैध शराब लेकर जा रही बोलेरो कैंपर गाड़ी चालक की पहचान हिसार जिले के गांव बुरे निवासी सुनील के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हांसी सदर थाना में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया।
हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने बताया कि नशे के अवैध कारोबार को रोकने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम में लगातार क्षेत्र में ग्रस्त कर रही हैं। पुलिस टीमों को आदेश दिए गए हैं कि वह अपने मुखबिर और सूत्रों के टच में रहे ताकि नशे का कारोबार करने वालों पर पूर्ण रूप से शिकंजा कसा जा सके।
जींद में पलटी रोडवेज बस, सवारियों से भरी बस पलटने से मची चीख पुकार
Haryana Mausam : हरियाणा में लगातार पिछले काफी समय से पड़ रही सूखी ठंड की वजह से कोल्ड वेव की स्थिति बनी हुई है। प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। शीतलहर चलने से लोग ठिठुरते हुए नजर आ रहे हैं। कोहरा और शीतल की वजह से स्कूलों में 2 दिन की छुट्टियां ओर बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग में बारिश को लेकर भी एडवाइजरी जारी करते हैं।
पिछले करीब 20 दिनों से प्रदेश में सूखी ठंड पड़ने से लोगों का बुरा हाल हो गया है। काफी लोग ठंड की चपेट में आने से बीमार है तो पशु पक्षियों का हाल भी बुरा है। गेहूं और सरसों की फसल को जितनी ग्रोथ करनी चाहिए थी वह भी ठंड की चपेट में आने से रुकी हुई है। ठंड को देखते हुए सरकार ने 1 से 15 जनवरी तक पहली क्लास से 12वीं तक की छुट्टियां की थी लेकिन 15 जनवरी तक भी ठंड का प्रकोप कम नहीं हुआ तो सरकार ने छुट्टियों को दो दिन बढ़ने का फैसला लिया है। एसएमएस स्कूल अब बीच में रविवार आने की वजह से 19 जनवरी को ही खुल पाएंगे।
मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर मदन लाल खिचड़ ने बताया कि 16 जनवरी को आज एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा लेकिन यह कमजोर होने की वजह से कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है। 17 और 18 जनवरी को कुछ एक स्थान पर ढूंढ को छोड़कर बाकी प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 19 जनवरी को एक दूसरा पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना है।
19 जनवरी से शुरू होने वाला बारिश का सिलसिला आने वाले दो-तीन दिनों तक जारी रह सकता है। जिससे लोगों को ठंड से राहत मिलेगी। वहीं फसलों को भी इसका काफी फायदा होगा। हरियाणा के किसान पिछले काफी समय से बारिश का इंतजार कर रहे हैं ताकि ठंड से निजात मिल सके और फसलों को उसका फायदा मिले। लेकिन प्रदेश में इस बार पिछले करीब चार महीनों से बारिश नहीं हुई है।
हिसार में सर्दी का टूटा 2 साल का रिकॉर्ड
हिसार में पिछले 2 साल से न्यूनतम तापमान का रिकॉर्ड इस बार टूट गया है। इस बार हिसार का न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। जो पिछले 15 सालों में पांचवीं बार देखने को मिला है। वहीं जींद के पांडु पिंडारा में 2.6 और सिरसा में 2.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।
Haryana school holiday update
शिक्षा मंत्री महीपाल ढ़ांडा ने बताया कि प्रदेश में ठंड का प्रकोप लगातार जारी है। ठंड के प्रकोप को देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया है कि 17 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ाया गया है। अब हरियाणा में पहले से 12वीं तक के स्कूल 19 जनवरी को खुलेंगे। सरकार के यह आदेश सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों पर लागू है।
CM took suggestions during pre-budget discussion in Hisar News
हरियाणा का आगामी बजट 2.80 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं का होगा प्रतिबिंब: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
Hisar News : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि प्रदेश का आगामी बजट केवल सरकारी आंकड़ों तक सीमित नहीं होगा, बल्कि यह हरियाणा के 2.80 करोड़ नागरिकों की आशाओं, आवश्यकताओं और सुझावों पर आधारित होगा। मुख्यमंत्री वीरवार को गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के सभागार में आयोजित पंचायत एवं नगर निकाय जनप्रतिनिधियों के बजट-पूर्व परामर्श कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सरकार जनभागीदारी को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और इसी सोच के तहत आगामी दस दिनों तक पंचायत प्रतिनिधि, नगर निकाय सदस्य एवं आम नागरिक विभिन्न माध्यमों, विशेषकर चैट-बॉट के माध्यम से अपने सुझाव भेज सकते हैं, जिन्हें आगामी बजट में सम्मिलित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों की प्रधानमंत्री के देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प में महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है। हरियाणा सरकार द्वारा इस बारे में विजन डॉक्यूमेंट लांच किया गया है जिसे धरातल पर उतारने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है।
गांव लोकतंत्र की नींव, सरपंच पहली आवाज: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि गांव लोकतंत्र की सबसे मजबूत नींव होते हैं और सरपंच गांव की पहली आवाज होते हैं। गांवों के संतुलित विकास में सरपंचों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रदेश का समग्र विकास तभी संभव है, जब गांव और शहर दोनों समान गति से आगे बढ़ें। सरकार इस संतुलित विकास के लक्ष्य को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि बजट 2025-26 में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास के लिए 7,616 करोड़ 52 लाख रुपये का प्रावधान किया गया था, जिसमें से अब तक 2,808 करोड़ 72 लाख रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है। इस बजट के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में फिरनियों का निर्माण, महिला चौपालों की स्थापना, ई-लाइब्रेरी, इंडोर जिम, अमृत सरोवर, ठोस कचरा प्रबंधन सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं।
उन्होंने बताया कि पंचायतों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए समय पर अनुदान, ई-ग्राम स्वराज पोर्टल के माध्यम से पारदर्शिता और ऑनलाइन निगरानी व्यवस्था लागू की गई है। ग्राम पंचायतों द्वारा करवाए जाने वाले विकास कार्यों की सीमा बढ़ाकर 21 लाख रुपये कर दी गई है। इसके साथ-साथ पंचायती राज संस्थाओं में ओबीसी-बी वर्ग को 5 प्रतिशत आरक्षण भी प्रदान किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा एक साल में ग्राम सभाए आयोजित करने को अनिवार्य किया गया है। सरपंच इन ग्राम सभाओं में गावों के चालीस प्रतिशत लोगो को शामिल करके विकास कार्यो पर चर्चा करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 13 जिलों में ऐसी ग्राम सभाए आयोजित की जा चुकी है। यह निर्णय सरपंचों और गांव के हित के लिए लिया गया है।
शहर विकास के इंजन, निकाय प्रतिनिधि अहम कड़ी
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर किसी भी राज्य के विकास के इंजन होते हैं। तेजी से बढ़ता शहरीकरण, बदलती जीवनशैली और नागरिकों की बढ़ती अपेक्षाएं शहरी स्थानीय निकायों की भूमिका को और अधिक महत्वपूर्ण बनाती हैं।
शहरी विकास के लिए ऐतिहासिक कदम
मुख्यमंत्री नायब सिंहसैनी ने बताया कि बजट 2025-26 में स्थानीय निकायों के लिए 5,666 करोड़ 28 लाख रुपये का प्रावधान किया गया ।
उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों को सशक्त बनाने के लिए संपत्ति कर, विकास कर और कचरा शुल्क जैसी व्यवस्थाएं न्यूनतम और व्यावहारिक दरों पर लागू की गई हैं। जल निकासी की समस्या के समाधान के लिए 100 करोड़ रुपये का विशेष कोष स्थापित किया गया है। सीवरेज, सड़क सफाई और अन्य नगर सेवाओं के लिए आधुनिक मशीनरी उपलब्ध कराई गई है।
सुझावों को बजट 2026-27 में मिलेगा स्थान
मुख्यमंत्री ने बैठक में सरपंचों, पार्षदों और अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए व्यावहारिक एवं जमीनी सुझावों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि इन सुझावों को आगामी बजट 2026-27 में शामिल किया जाएगा। उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अगले 8-10 दिनों में अपने और सुझाव चैट-बॉट के माध्यम से अवश्य भेजें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वे विधानसभा में बजट 2026-27 प्रस्तुत करेंगे, तब जिन हितधारकों के सुझाव बजट में शामिल होंगे, उन्हें विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा, ताकि वे स्वयं इस बात के साक्षी बन सकें कि सरकार ने अपने वादों को धरातल पर उतारा है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचायतों और शहरी स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता, सकारात्मक सोच और सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गांव और शहरों के विकास में किसी भी स्तर पर बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी।
वीबी जी राम जी एक्ट जन कल्याण की मजबूत गारंटी
मुख्यमंत्री ने कहा कि वीबी जी राम जी एक्ट श्रमिकों के कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि पहले इस के तहत 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाता था, लेकिन अब इसे और अधिक प्रभावी बनाते हुए 125 दिन की मजदूरी की कानूनी गारंटी दी गई है, जिससे लाभार्थियों को अधिक रोजगार और स्थायित्व मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार मजदूरी भुगतान को लेकर भी पूरी तरह गंभीर है। इससे श्रमिकों के अधिकार सुरक्षित हुए हैं और व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी। इस के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों का विस्तार किया गया है। इस योजना में आधार लिंक का कार्य भी तेज गति से हुआ है।
कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा, विधायक रणधीर पनिहार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार, अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ साकेत कुमार, विकास एवं पंचायत विभाग के निदेशक अनीश यादव, उपायुक्त महेंद्र पाल सहित जिला प्रशासन के अधिकारी तथा क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
state policies determine farmer mindset; agriculture budget Haryana News
Haryana News/ Sunil Kohar : हरियाणा के समग्र कृषि विकास, किसानों की आय बढ़ाने तथा कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से वीरवार को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों पर बजट-पूर्व परामर्श बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की। बैठक में मुख्यमंत्री ने कृषि विशेषज्ञों, प्रगतिशील किसानों, किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ), पशुपालन, बागवानी, मत्स्य पालन एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़े हितधारकों से आगामी बजट 2026-27 के लिए सुझाव लिए।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्री-बजट कंसल्टेशन बैठक में कृषि विशेषज्ञों, एफपीओ और प्रगतिशील किसानों से किया संवाद
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं और जरूरतों को केंद्र में रखकर प्रभावी नीतियां तैयार कर रही है और कृषि क्षेत्र को बजट में सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को जीवंत बनाए रखने में कृषि क्षेत्र की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। असली भारत गांवों में बसता है और हरियाणा की पहचान दूध-दही, मेहनतकश किसानों और मजबूत ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़ी हुई है, इसलिए हरियाणा के आगामी बजट में कृषि और सबंध क्षेत्रों के लिए विशेष ध्यान रखा जायेगा।
पिछले बजट में किसानों के 99 सुझाव शामिल किए :
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह बैठक उनके लिए भावनात्मक रूप से भी विशेष है, क्योंकि वे स्वयं किसान के बेटे हैं और खेती-बाड़ी की कठिनाइयों को नजदीक से समझते हैं। उन्होंने कहा कि अन्नदाता किसान केवल अन्न उत्पादन तक सीमित नहीं है, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और सभ्यता का संवाहक भी है।
मुख्यमंत्री ने पिछली बजट-पूर्व परामर्श बैठक का उल्लेख करते हुए कहा कि 9 जनवरी 2025 को आयोजित बैठक में किसानों और विशेषज्ञों द्वारा 161 बहुमूल्य सुझाव दिए गए थे, जिनमें से 99 महत्वपूर्ण सुझावों को बजट 2025-26 में शामिल किया गया। इन सुझावों के आधार पर सरकार ने कृषि क्षेत्र में कई ऐतिहासिक और व्यावहारिक निर्णय लिए।
नकली बीज रोकथाम के लिए सरकार ने बनाया कानून :
मुख्यमंत्री ने कहा कि नकली बीज की रोकथाम के लिए सख्त कानून बनाने की दिशा में कदम उठाए गए है। मोरनी क्षेत्र के लिए विशेष कृषि एवं बागवानी कार्य योजना तैयार की गई, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए योजनाओं को और सशक्त किया गया तथा मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के अंतर्गत अनुदान राशि बढ़ाई गई, जिससे जल संरक्षण और फसल विविधिकरण को प्रोत्साहन मिला।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के सुझावों के अनुरूप सभी मंडियों के नवीनीकरण, सभी फसलों के लिए गेट पास प्रणाली लागू करने, प्रत्येक जिले में बीज परीक्षण प्रयोगशालाओं की स्थापना, नए उत्कृष्टता केंद्रों का निर्माण, सभी जिलों में बागवानी मिशन का विस्तार जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
इसके अतिरिक्त पशुधन बीमा योजना के दायरे का विस्तार, सफेद झींगा उत्पादन की लागत कम करने के लिए सोलर तकनीक का उपयोग, मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना, दूध संग्रह केंद्रों की स्थापना, हर-हित स्टोर तथा नए वीटा बूथ स्थापित करने जैसी योजनाओं को भी प्रभावी रूप से लागू किया गया, जिससे किसानों की आय बढ़ाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में मदद मिली।
नई तकनीक और अनुसंधान से ही कृषि का भविष्य सुरक्षित :
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कृषि वैज्ञानिकों का आह्वान करते हुए कहा कि कृषि क्षेत्र में नई तकनीकों के उपयोग को बढ़ावा देना समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक ऐसी तकनीकों पर अनुसंधान करें, जिनसे किसानों को कम लागत में अधिक लाभ प्राप्त हो सके और किसान बदलते समय के साथ आगे बढ़ सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का युवा नई तकनीक के साथ खेती करना चाहता है, इसलिए कृषि अनुसंधान को युवाओं की अपेक्षाओं के अनुरूप दिशा देना आवश्यक है। उन्होंने वैश्वीकरण के दौर में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचलित आधुनिक कृषि तकनीकों को हरियाणा की कृषि व्यवस्था में अपनाने के लिए ठोस एवं व्यवहारिक योजनाएं तैयार करने पर जोर दिया।
कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों के लिए बजट में था 9200 करोड़ रुपये का प्रावधान :
मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2025-26 में कृषि एवं संबद्ध विभागों के लिए 9,296 करोड़ 68 लाख रुपये का बजट आवंटित किया गया था। उन्होंने कहा कि सरकार की नीति और नीयत की सफलता तभी मानी जाएगी, जब योजनाओं का लाभ सीधे किसानों तक पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष प्राप्त सुझाव और भी अधिक व्यवहारिक, गुणवत्तापूर्ण और दूरदर्शी हैं। उन्होंने सभी सुझावों को गंभीरता से सुनने और उन्हें बजट प्रावधानों में सम्मिलित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि कृषि क्षेत्र के विकास के लिए बजट में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने किसानों और हितधारकों से आग्रह किया कि वे आगामी 8 से 10 दिनों के भीतर अपने और सुझाव सरकार के चैटबॉट के माध्यम से साझा करें। उन्होंने कहा कि जब वे हरियाणा विधानसभा में बजट 2026-27 प्रस्तुत करेंगे, तो जिन हितधारकों के सुझाव बजट में शामिल किए जाएंगे, उन्हें बजट भाषण सुनने के लिए विशेष आमंत्रण भेजा जाएगा, ताकि वे स्वयं इस प्रक्रिया के साक्षी बन सकें।
इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा, लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा, विधायक सावित्री जिंदल, विधायक रणधीर पनिहार, पूर्व मंत्री अनूप धानक, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ साकेत कुमार, कृषि विभाग के प्रधान सचिव पंकज अग्रवाल, पशुपालन विभाग के प्रधान सचिव विजय दहिया, कृषि विभाग के महानिदेशक राजनारायण कौशिक, मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ राज नेहरू, वीरेंद्र बडख़ालसा, हिसार मेयर प्रवीन पोपली, जिला परिषद के चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा, हिसार जिलाध्यक्ष आशा खेदड़, हिसार मार्केट कमेटी के चेयरमैन रविंद्र रॉकी, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, संजीव रेवड़ी, कृष्ण सरसाना, धर्मपाल सरसाना, जिला प्रशासन से उपायुक्त महेंद्र पाल, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन सहित अन्य विभागों के अधिकारी और प्रगतिशील किसान मौजूद थे