हरियाणा

हरियाणा की ताजा खबरें और विश्वसनीय खबरों के लिए पढ़ें Latest Haryana News Today in Hindi, ABTak Haryana में स्थानीय राजनीति, अपराध, विकास कार्य, शिक्षा से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले

Rewari Latest News in Hindi : Haryana Aaj ke Taaja Samachar

 

Rewari Latest News : हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा है कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य से सोमवार को चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस में जिला पार्षदों के साथ बैठक की। बैठक में शिक्षा, सामाजिक मूल्यों और महिला सशक्तिकरण से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

 

विद्यालयों में विद्यार्थियों को पार्षद और पंच-सरपंच करें जागरूक : रेणु भाटिया

महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा कि पार्षद, पंच और सरपंच अपने-अपने क्षेत्रों के विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों विशेषकर छात्राओं को उनके अधिकारों, कर्तव्यों और कानूनों की जानकारी दें। उन्होंने कहा कि आज के दौर में बच्चे कई प्रकार की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें गलत संगत, नशे और सामाजिक बुराइयों से दूर रखने के लिए समय रहते सही मार्गदर्शन देना जरूरी है।
चेयरपर्सन ने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि उसका उद्देश्य बच्चों को एक जिम्मेदार नागरिक बनाना भी होना चाहिए। विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनने, आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने और समाज में सम्मान के साथ जीवन जीने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही विद्यार्थियों में राष्ट्र के विकास और सामाजिक सेवा की भावना भी विकसित करें।

 

चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा, विद्यार्थियों को साइबर अपराध और अन्य कुरीतियों से बचने के बारे में जागरूक करने के लिए विद्यालयों में जाएं पार्षद और पंच सरपंच

Rewari Latest News in Hindi : Haryana Aaj ke Taaja Samachar
महिला आयोग की चेयरपर्सन ने कहा कि यदि जनप्रतिनिधि समय समय पर विद्यालयों में जाकर संवाद  करें तो विद्यार्थियों को न केवल प्रेरणा मिलेगी, बल्कि वे अपने भविष्य को लेकर अधिक सजग और सशक्त बन बनेंगे। उन्होंने अपने साथ सब इंस्पेक्टर और एडवोकेट को ले जाने का भी आह्वान किया, ताकि विद्यार्थियों को कानून संबंधी जानकारी भी दी जा सके। उन्होंने कहा कि महिला आयोग द्वारा महिला सुरक्षा, शिक्षा और अधिकारों को लेकर निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं और इस दिशा में पार्षद, पंच सरपंच भी आगे आकर अपना सहयोग दें। चेयरपर्सन ने मीटिंग में उपस्थित लोगों को बाल विवाह मुक्त भारत की भी शपथ दिलवाई।

जिम का किया औचक निरीक्षण
चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने रेवाड़ी शहर में संचालित की जा रही जिम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिलाओं के लिए जिम में की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जिम में महिला प्रशिक्षक होना अनिवार्य हो। ऐसा ने होने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।

चेयरपर्सन आज वन स्टॉप सेंटर, जिला जेल व महिला थाना का करेंगी निरीक्षण
हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया मंगलवार को 06 जनवरी को प्रात: 11 बजे वन स्टॉप सेंटर कर दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगी। वहीं इसी दिन दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर जिला जेल तथा दोपहर 3 बजे महिला थाना रेवाड़ी का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लेंगी।

बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव, वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि अनिल रायपुर, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, डीडीपीओ एच.पी. बंसल, बाल विवाह निषेध अधिकारी सरिता शर्मा, महिला थाना प्रभारी एएसआई सरिता और अन्य अधिकारी सहित जिला पार्षद उपस्थित रहे

Rewari News in Hindi Haryana Breaking Women Aayog

Rewari News : हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल पर रेवाड़ी जिला सहित प्रदेश भर के सभी जिलों में जल्द ही युवा पीढ़ी में वैवाहिक रिश्तों की समझ स्थापित करने के लिए प्री-मैरिटल कम्यूनिकेशन सैल को स्थापित किया जाएगा। जिसमें शादी के बंधन में बंधने से पहले नौजवान युवक-युवतियों व उनके परिजनों को बुलाकर विवाह की पारंपरिक गरिमा, एक-दूसरे के प्रति सम्मान की भावना, पवित्र रिश्ते को निभाने के विषय में विस्तार से समझाया जाएगा।

 

 

हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने 14 मामलों की सुनवाई की

हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया सोमवार को लघु सचिवालय परिसर के सभागार में आयोग को रेवाड़ी जिला से मिली शिकायतों की सुनवाई कर रही थी। सुनवाई के बाद स्थानीय मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा से विचार-विमर्श के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने निर्णय लिया है कि देश के हर एक जिला में प्री-मैरिटल कम्युनिकेशन सैल की स्थापना की जाए। इसका कारण विवाह के बाद युवाओं में बढ़ते हुए तनाव के मामले हैं। उन्होंने कहा कि शादी एक पवित्र बंधन है, जिसमें दोनों परिवारों के बीच एक मधुर रिश्ता स्थापित होता है। पति और पत्नी मिल कर एक नई गृहस्थी की शुरुआत करते हैं और दोनों के तालमेल से एक नए जीवन एवं मजबूत बंधन का रिश्ता आगे बढ़ता है। यह हमारे भारतीय समाज की समृद्ध परंपरा है, जिसकी पूरी दुनिया में मिसाल दी जाती है। वैवाहिक संस्कार युवाओं को सिखाया जाना आज के दिन एक आवश्यक पहल बन गया है।

 

 

साइबर क्राइम का सहारा लेकर सोशल मीडिया के प्रति विद्यार्थियों को किया जा रहा है जागरूक

Rewari News : हरियाणा के हर जिला में स्थापित होगी प्री-मैरिटल कम्यूनिकेशन सैल - रेणु भाटिया
रेवाड़ी लघु सचिवालय सभागार में शिकायतों की सुनवाई करते हुए हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया।



चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा कि कुछ नौजवान सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करते हुए किसी भी लडक़ी या लडक़े की आपत्तिजनक वीडियो या फोटो अपलोड कर देते हैं। ऐसे मामलों के कारण कुछ बच्चे तो सुसाइड तक कर लेते हैं। ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए महिला आयोग ने पुलिस की साइबर क्राइम सैल की सहायता से कॉलेज व स्कूलों में विद्यार्थियों को जागरूक बनाने की पहल की है। जिससे कि कोई आदमी उनको ब्लैकमेल करने का प्रयास करे तो पीड़ित छात्र या छात्रा कानूनी कार्रवाई कर सकें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया को हथियार बना कर कोई व्यक्ति धमकी देता है तो उससे डरने की बजाय साइबर सैल की मदद लेनी चाहिए। महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने शिक्षण संस्थानों में अध्यापकों के बीच बढ़ते जा रहे परिवादों पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि कुछ शिक्षक अपनी लालसा, अहम और दुर्व्यवहार के कारण इस सम्मानित पद की महत्ता को गिरा रहे हैं। ऐसे में वे स्वयं शिक्षामंत्री से इस संदर्भ में बातचीत करेंगी।

 

डायल 112 पर मिली त्वरित कार्रवाई, चेयरपर्सन ने किया प्रोत्साहित
लघु सचिवालय सभागार में महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने एक शिकायत के मामले में मौके पर पुलिस की डायल 112 हेल्पलाइन को बुलाया, जो कि सात मिनट में पहुंच गई। इस पर चेयरपर्सन ने 112 हेल्पलाइन के दोनों पुलिस कर्मचारियों को सभागार में सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आमजन डायल 112 का सदुपयोग करें और अनावश्यक डायल 112 पर कॉल कर पुलिस की कार्यशैली को प्रभावित करने का प्रयास न करें। उन्होंने कहा कि डायल 112 जनसेवा के लिए है, ऐसे में जरूरी व आवश्यक परिस्थितियों में ही इसका उपयोग किया जाए। सोमवार को महिला आयोग के समक्ष रखे गए 14 मामलों की सुनवाई हुई, जिनमें तीन केस को उचित कार्रवाई होने पर वापिस ले लिया गया। तीन मामलों में समझौता हो गया और अन्य में आगामी तारीख दी गई।

 

यह रहे मौजूद :
इस अवसर पर एसडीएम सुरेश कुमार, डीएसपी डा. रविंद्र सिंह, डीएसपी पवन कुमार, डीएसपी जोगेंद्र शर्मा, डीएसपी सुरेंद्र श्योराण, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, डीडीपीओ एच.पी.बंसल, महिला आयोग के अधिवक्ता भानु प्रताप, जिला कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव, बाल विवाह निषेध अधिकारी सरिता शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे। परिवादों की सुनवाई के उपरांत शाम को शहर के रेस्ट हाउस सभागार में जिला परिषद चेयरमैन व पार्षदों के साथ भी बैठक की और महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचार अथवा उनके हकों को पूरी संजीदगी के साथ सुनते हुए उनका सहयोग करने की अपील जिला परिषद सदस्यों को की गई।

Latest News Sonipat blind murder case update

Latest News : सोनीपत में करीब 4 महीने पहले मिले लावारिस शव की शिनाख्त होने के बाद इस ब्लाइंड मर्डर केस की परतें एक-एक करके खुलकर सामने आ गई है। पुलिस के मुताबिक यह हत्या पत्नी ने अब अपने जीजा के साथ अवैध संबंधों को छुपाने के लिए साजिश के तहत कार्रवाई थी। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

 

बहालगढ़ ब्लाइंड मर्डर केस में खुलासा: पत्नी ने जीजा से करवाया पति का मर्डर

हरियाणा के सोनीपत जिले के बहालगढ़ में 12 सितंबर को पुलिस को एक युवक का अर्धजला शव बरामद हुआ था। काफी प्रयासों के बावजूद भी मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई थी क्योंकि उसके कपड़े और चेहरा पेट्रोल छिड़ककर जलाया गया था। करीब साढ़े तीन महीने बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस द्वारा ली गई फोटो और अन्य सबूत के आधार पर मृतक युवक की पहचान की। मृतक की पहचान आस मोहम्मद उर्फ आसू के रूप में हुई।

 

पुलिस इस मामले की छानबीन करने में लगी हुई थी कि एक जनवरी को मुरथल के जंगलों में हाइवे किनारे पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर समीर और साजिद को काबू किया था। गोली लगने से समीर घायल हो गया था। घायल बदमाश को उपचार के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है, वही उसके भाई को पुलिस रिमांड पर लिया था।

 

पुलिस रिमांड के दौरान साजिद ने खुलासा किया कि इसकी साले शबाना ने करीब 3 साल पहले आस मोहम्मद उर्फ आसू के साथ प्रेम विवाह किया था। लेकिन एक मुलाकात के बाद उसकी साली शबाना और उसका भाई समीर में नजदीकियां बढ़ गई थी। इसके बाद दोनों के बीच अवैध संबंध हो गए। इन दोनों के अवैध संबंधों का पता उसके साले शबाना के पति आस मोहम्मद उर्फ आसू को लग गया।

 

शबाना ने समीर को अपने पति आस मोहम्मद उर्फ आशु को ठिकाने लगाने की जिम्मेदारी दी और अपनी मां के साथ पूरा प्लान तैयार कर लिया। समीर ने अपने भाई साजिद के साथ मिलकर 12 सितंबर को फोन करके आस मोहम्मद को बुलाया और उसे जमकर शराब पिलाई। जब आप मोहम्मद उर्फ आंसू शराब के नशे में धुत हो गया। उसके बाद उन्होंने उसकी गला घोटकर हत्या कर दी और बाद में उस पर पेशकश से भी वार किया।

 

साजिद ने खुलासा करते हुए बताया कि उसके बाद वह आस मोहम्मद के शव को उठाकर बहालगढ़ ले गए और वहां पर उसके शरीर और कपड़ों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी ताकि उसकी पहचान ना हो पाए। लेकिन आग लगाने के बाद साजिद और समीर मौके से फरार हो गए। मृतक का पूरा शव जल पाता उससे पहले पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। लेकिन एक मुसलमान युवक का शव हिंदू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार होने की वजह से उसकी पहचान करने में काफी समय लग गया।

 

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि शबाना ने भी आस मोहम्मद की हत्या की बात अपने ससुराल जनों से छुपी और दोनों मां बेटी अपने प्रेमी के साथ चुपचाप रह गई ताकि बाद में वह दोनों ने कहा कर सके। जब काफी दिनों तक आस मोहम्मद उर्फ अशोक कोई अता-पता नहीं चला तो उसके परिजन उसकी तलाश में निकल पड़े। आस मोहम्मद की तलाश करते-करते वह बालागढ़ पुलिस के पास पहुंचे तो करीब 3 महीने बाद मृतक की पहचान आसमान उर्फ आंसू के रूप में हो पाई।

 

सोनीपत पुलिस ने मृतक के परिजनों के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी थी। पुलिस के शक दायरे में मृतक की पत्नी शबाना शुरू में ही आ गई थी लेकिन कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल रहे थे। जब 1 जनवरी को मुरथल के जंगलों में हुई मुठभेड़ में पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर समीर मलिक और उसके भाई साजिद को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो इस ब्लाइंड मर्डर से पर्दा उठ गया।

 

सोनीपत ब्लाइंड मर्डर मामले में पुलिस ने समीर को पहले ही पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आस मोहम्मद उर्फ आंसू की हत्या करने की साजिश मृतक की पत्नी शबाना और उसकी मां हलीमा ने समीर के साथ मिलकर की थी और बाद में उसे भी हिसाब जिसका हिस्सा बना लिया था। पुलिस ने मृतक की पत्नी शबाना और उसकी मां हलीमा को भी गिरफ्तार कर लिया है।

 

शबाना और हलीमा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि करीब 3 साल पहले शबाना ने आस मोहम्मद उर्फ अशोक के साथ शादी की थी और शादी के बाद उन दोनों को 1 साल का बेटा भी है। लेकिन शबाना के समीर के साथ अवैध संबंध होने के बाद आस मोहम्मद उर्फ आंसू उनके बीच रोड़ा बन रहा था। आस मोहम्मद को रास्ते से हटाने के लिए ही उन्होंने यह साजिश रचित थी ताकि बाद में वह निकाह कर सके लेकिन 25 दिसंबर को मृतक के परिजनों ने लावारिस शव की पहचान करके और साजिद ने पुलिस पूछताछ में खुलासा करके उनके पूरे खेल को बिगाड़ दिया। 

 

राठधना के राजेश से कनैक्शन

सोनीपत लघु सचिवालय में जहरीला पदार्थ निकालकर आत्महत्या करने का प्रयास करने वाले राठधना निवासी राजेश की साजिश का भी पर्दाफाश हो गया है। क्योंकि शबाना की मां ने राजेश के साथ शादी की हुई है और पुलिस को गुमराह करने के लिए उसे नहीं है सुसाइड करने का झूठ प्रयास किया था और पुलिस पर आरोप लगाए थे ताकि पुलिस पूछताछ से बच सके।

 

आस मोहम्मद उर्फ आंसू की हत्या करने और साजिश रचने के मामले में पुलिस साजिद मृतक की पत्नी शबाना और उसकी सास हलीमा को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि समीर गोली लगने से घायल है और उसका उपचार खानपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। इसकी औपचारिक गिरफ्तारी अभी बाकी है। लेकिन राजेश राठधना को पुलिस को गुमराह करने के लिए षडयंत्र रचने और आत्महत्या प्रयास करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

Hansi News in Hindi : Hansi police line 200 crore budget approval

हांसी पुलिस लाइंस परियोजना को लेकर 200 करोड़ रुपये की मिली अप्रूवल

 

Hansi News in Hindi: हांसी जिला बनते ही विकास की गति धीरे धीरे रफ्तार पकड़ने लगी है। हांसी पुलिस लाइन के निर्माण के लिए सरकार ने लगभग 200 करोड़ रुपये की अप्रूवल मिली है। नई पुलिस लाइन के लिए कुल 55 एकड़ 6 कनाल भूमि का अधिग्रहण बरवाला रोड पर कुलाना गांव के समीप किया गया है। यह भूमि दो अलग-अलग हिस्सों में स्थित है, जिसकी विधिवत निशानदेही भी पूरी हो चुकी है। यह परियोजना पुलिस विभाग की एक प्रमुख आधारभूत संरचना योजना है, जिसकी यह अप्रूवल मिली हैं।

 

एसपी, डीएसपी व अन्य रैंक के अधिकारियों के लिए हांसी पुलिस लाइन में बनेंगे 341 मकान

हांसी पुलिस लाइन में विभिन्न रैंक के पुलिस कर्मचारियों अधिकारियों के सरकारी आवास बनाए जाएंगे। नई पुलिस लाइन में 341 मकान बनाए जाएंगे। बरवाला रोड पर बनने वाली पुलिस लाइन बनने से थानों, चौकी के अलावा तैनात पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को स्थायी जगह व सुविधाएं दी जाएगी।

Haryana Exclusive News

आधुनिक गैर-आवासीय सुविधाएं भी होंगी विकसित

इसके अलावा हांसी पुलिस लाइस में कई आधुनिक गैर-आवासीय भवनों का भी निर्माण किया जाएगा, जिनमें प्रशासनिक भवन, पुरुष व महिला कर्मियों के लिए हास्टल, एनजीओ व ओआर मैस, आफिसर्स इंस्टीट्यूट, कम्युनिटी सेंटर, दुकानें, एमटी गैराज, स्कूल, बलिदानी स्मारक, जलापूर्ति व सीवरेज व्यवस्था, सड़कें, बिजली व्यवस्था, हरियाली विकास, वर्षा जल संचयन जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। दो सौ करोड़ की अप्रूवल मिलने से प्रोजेक्ट परवान चढ़ेगा।

पहले चरण में किया जाएगा हांसी पुलिस लाइन की बाउंड्री वाल का निर्माण

प्रथम चरण में Hansi police line की भूमि की सुरक्षा के लिए बाउंड्री वाल निर्माण कार्य शुरू किया गया है। इसके लिए बीते दिनों नौ करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई थी। बाउंड्री वाल निर्माण का कार्य 17 नवंबर 2025 को एक ठेकेदार एजेंसी को आवंटित किया गया था, जिसे 11 मई 2027 तक पूरा किया जाएगा। बाउंड्री वाल की कुल लंबाई लगभग 3,300 मीटर हैं। नई पुलिस लाइन के निर्माण से न केवल पुलिस कर्मियों को बेहतर आवासीय व कार्य सुविधाएं मिलेंगी।

2016 में हुई थी घोषणा

बरवाला रोड़ पर हांसी पुलिस लाइन बनाने के लिए वर्ष 2016 में घोषणा की गई थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अनाज मंडी में रैली के दौरान यह घोषणा की थी। अप्रैल 2017 में एसपी प्रतीक्षा गोदारा ने पुलिस जिला की पहली एसपी के रूप में यहां पर कार्यभार संभाला था। पुलिस जिला बनने के साथ ही पुलिसकर्मियों की संख्या यहां बढ़ गई। जिला पुलिस कार्यालय मौजूदा समय में पहली मंजिल पर बनाया गया है। एसपी कार्यालय के साथ ही डीएसपी के कार्यालय भी बनाए गए है।

कंडम बिल्डिंग में थाने

हांसी पुलिस लाइन के लिए जगह न होने के कारण मौजूदा समय में पुलिस लाइन पुराने हाइवे पर शहर से बाहर ब्लैक बर्ड में बनाई गई है। हांसी शहर थाने की पुरानी बिल्डिंग में सीआइए-1व उमरा रोड़ पर तहसीलदार की कंडम बिल्डिंग में सीआइए-2 तैनात की गई है। वहीं पुराने हाईवे पर एक ढाबे की किराए की बिल्डिंग में यातायात थाना बनाया गया है। मौजूदा समय में हांसी में पुलिस लाइन का निर्माण न होने पर पुलिस अधिकारी किराए के मकानों में रहने को मजबूर है।

DJ Report

 

Haryana Breaking News : डेरा सच्चा सौदा सिरसा प्रमुख बाबा राम रहीम को सन् 2026 की शुरुआत में ही 40 दिन की पैरोल मिल गई है। डेरा प्रेमी जनवरी आई की छाई बहार इसमें आय सिरजन हार जैसे भजनों पर नाच रहे हैं। जैसे ही इस बात की भनक डेरा प्रेमियों को लगी तो चारों तरफ खुशी का माहौल बन गया। 25 जनवरी को डेरा सच्चा सौदा सिरसा में MSG भंडारा धूमधाम से मनाया जाएगा।

 

Haryana Breaking News : Dera chief Baba Ram Rahim pairol

रोहतक की सिमरिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह 25 अगस्त 2017 से बंद है। पिछले 8 सालों में डेरा प्रमुख 20 साल की सजा के दौरान 15वीं बार जेल से बाहर आ रहा है। इससे पहले डेरा प्रमुख को अगस्त 2025 में पैरोल मिली थी। इस दौरान बाबा ने डेरा मुख्यालय में ही श्रद्धालुओं के बीच अपना जन्मदिन बड़ी धूमधाम के साथ मनाया था। ( Baba Ram Rahim pairol update )

25 जनवरी को डेरा सच्चा सौदा सिरसा के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है। इस दिन डेरा सच्चा सौदा के दूसरे पातशाही शाह सतनाम सिंह जी महाराज के जन्मदिन पर बड़ा MSG भंडारा मनाया जाता है। जनवरी में देश ही नहीं विदेशों से भी करोड़ों डेरा श्रृद्धालु 25 जनवरी का एमएसजी भंडारा मनाने सिरसा दरबार में पहुंचते हैं। जनवरी की शुरुआत में ही डेरा सच्चा सौदा में जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया जाता है। जेल जाने से पहले बाबा राम रहीम भी सिरसा सहित राजस्थान, यूपी और पंजाब में सत्संग करके शाह सतनाम जी का अवतार दिवस मनाते थे। ( Sirsa News Today in Hindi )

 

उत्तर प्रदेश के बरनावा आश्रम में 4 जनवरी को ही रूहानी नाम चर्चा करके स्थानीय साथ संगत द्वारा शाह सतनाम सिंह जी का पवन अवतार दिवस मनाया गया है। पिछले सालों तक जेल से बाहर निकलते ही बाबा राम रहीम को सिरसा आने की इजाजत नहीं थी तो वह इसी आश्रम में रहते थे। लेकिन इस बार डेरा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां को सिरसा के डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में रहने की इजाजत मिली है।

Rah Group Foundation distributed flowering plants to schools


‘श्मशानों को हरियाली के मंदिर बनाने’ की मुहिम को मिला शिक्षण संस्थानों का साथ

Hisar News Today:  पर्यावरण संरक्षण, हरियाली संवर्धन और सामाजिक चेतना को सशक्त बनाने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों में मौसमी फूलदार, सदाबहार एवं औषधीय पौधों का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम Rah Group Foundation की महत्वाकांक्षी मुहिम “श्मशानों को हरियाली के मंदिर बनाने” के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य न केवल श्मशान भूमियों का सौंदर्यीकरण करना है, बल्कि शिक्षण संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों को भी हरित बनाना है। इस पौध वितरण अभियान का आयोजन राह ग्रुप फाउंडेशन के राष्ट्रीय चेयरमैन नरेश सेलपाड़ की अध्यक्षता में किया गया। जिले में अलग-अलग स्थानों पर बनाए गए फूल वितरण केंद्रों के माध्यम से शिक्षण संस्थानों को फूलदार पौधे भेंट किए गए। इस अवसर पर राह ग्रुप फाउंडेशन के वाइस चेयरमैन रामनिवास वर्मा, हांसी बीजेपी के जिला महामंत्री बिजेंद्र लोहान, प्रदेश उपाध्यक्ष मिनाक्षी मुदगिल, पर्यावरण प्रहरी सारदूल वर्मा, इवेंट कोऑर्डिनेटर नवल सिंह, इवेंट कोऑर्डिनेटर वंदना वर्मा, राह क्लब भिवानी के जिला प्रभारी अजय श्योराण, राह क्लब उकलाना के अध्यक्ष रमेश ऐलावादी, डॉ. सीताराम जागड़ा, डॉ. राजकुमार बावता, चिमन खटाणा, जिले सिंह अधाणा, कृष्ण मुक्कड़ सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं स्कूल संचालक उपस्थित रहे। इस अभियान का आगाज चेयरमैन नरेश सेलपाड़ ने शुक्रवार को फुल व औषधीय पौधों का वितरण करके किया। उन्होंने कहा कि फूलदार पौधों से न केवल परिसर सुंदर बनता है, बल्कि बच्चों में पर्यावरण के प्रति लगाव भी बढ़ता है।

फूलदार व औषधीय पौधों का व्यापक वितरण :-

राह ग्रुप फाउंडेशन द्वारा डेलिया, गेंदा, स्नेक प्लांट, फ्लॉक्स, कोसमॉस, कैलेंडूला, डेजी, पैंजी, वर्बीना, गजेनिया, जेरेनियम, सालविया, एस्टर, डैफोडिल, फ्रेशिया, तिकोमा, सदाबहार, एलोवेरा, घिलोय, पत्थरचट्टा सहित विभिन्न मौसमी व सदाबहार फूलों के पौधों के साथ-साथ 20 प्रकार के औषधीय पौधे भी वितरित किए गए।

श्मशान भूमियों के सुधार का आह्वान :-

इस अवसर पर चेयरमैन नरेश सेलपाड़ एवं अन्य पदाधिकारियों ने पंचायतों और युवाओं से उनके गांवों में स्थित श्मशान भूमियों के सौंदर्यीकरण और हरियाली बढ़ाने का आह्वान किया। पंचायत प्रतिनिधियों को राह संस्था द्वारा विकसित किए गए आदर्श श्मशानों का भ्रमण भी करवाया गया, जिससे वे प्रेरित होकर अपने-अपने क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभा सकें। इस कार्य के लिए राह ग्रुप फाउंडेशन द्वारा पौधे, तकनीकी मार्गदर्शन और आवश्यक सहयोग निरंतर उपलब्ध कराया जाएगा।

पौधों के साथ मार्गदर्शन भी देगा फाउंडेशन:-


इवेंट कोऑर्डिनेटर नवल सिंह व वंदना वर्मा ने बताया कि यह अभियान केवल पौधे देने तक सीमित नहीं है। राह ग्रुप फाउंडेशन द्वारा सरकारी व निजी विद्यालयों, कॉलेजों, शिक्षण कार्यालयों और अन्य सार्वजनिक स्थलों को पौधों के संरक्षण, सिंचाई और देखभाल के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया जाएगा, ताकि पौधे लंबे समय तक सुरक्षित रह सकें और पूर्ण विकसित होकर पर्यावरण को लाभ पहुंचा सकें।

 

Hansi News Live: माननीय सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत 10 जनवरी को आएंगे अपने पैतृक गांव पेटवाड़ जाएंगे और नारनौंद में उपमंडलीय न्यायिक परिसर भवन का भी करेंगे शिलान्यास भी करेंगे। भारत के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत के दौरे के प्रबंधों को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अलका मलिक, पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन व एसडीएम विकास यादव ने किया समारोह स्थल का दौरा।

 

Hansi News live : CJI Suryakant visit to Narnaund

पक भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत के 10 जनवरी को गांव पेटवाड़ तथा नारनौंद के प्रस्तावित दौरे की तैयारी को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अलका मलिक, पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन तथा एसडीएम विकास यादव ने गांव पेटवाड़ का दौरा कर प्रबंधों का जायजा लिया। पेटवाड़ गांव के स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन होगा।

 


न्यायिक तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने दौरे के दौरान रूट प्लान, वाहन पार्किंग, शौचालय, पेयजल, निर्बाध बिजली आपूर्ति सहित अन्य तमाम व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
एसडीएम विकास यादव ने इस दौरान बताया कि भारत के मुख्य न्यायाधीश माननीय सूर्यकांत के दौरे को लेकर तेजी से प्रबंध किए जारहे हैं। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्य न्यायाधीश 10 जनवरी को ही नारनौंद में उप मंडलीय न्यायिक परिसर भवन का शिलान्यास भी करेंगे।

Narnaund SDM ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ की बैठक:

माननीय मुख्य न्यायाधीश के दौरे की तमाम तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के उद्देश्य को लेकर Narnaund SDM विकास यादव ने पेटवाड़ गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक बैठक ली। बैठक में जिला परिषद की उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा संबंधित तमाम विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। एसडीएम ने सभी आवश्यक प्रबंध पूर्ण करने को लेकर अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित की और दायित्वों को पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण अधीन विकास कार्यों को तेजी से पूरा करना सुनिश्चित करें।


Hansi SP अमित यशवर्धन ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के दौरे को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं, इसके लिए पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की जा रही है।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश अलका मलिक ने बताया कि पेटवाड़ गांव में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के लगभग 50 से भी अधिक माननीय न्यायाधीश इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

ग्रामीणों ने बताया कि भारत के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत का उनके पैतृक गांव पेटवाड़ में आगमन पर शानदार स्वागत किया जाएगा। इसके लिए तमाम तैयारियां कर ली गई है। उन्होंने बताया कि माननीय मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत को मुख्य मंच तक बिन बांसुरी तथा ढोल नगाड़ों के बीच पूरे सम्मान के साथ लाया जाएगा। बिन बांसुरी तथा ढोल नगाड़ों की टीम पानीपत से बुलाई गई है।

 

 

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश निशांत शर्मा, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंगलेश चौबे, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनुदीप, न्यायाधीश अनुराधा , मा ऋषिकांत गांव के सरपंच सतबीर सिंह, मास्टर फूल कुमार तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

भाऊपुर के खेतों में मिला महिला का अर्धनग्न शव

Panipat News Today : पानीपत जिले के इसराना क्षेत्र के गांव में एक महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है। महिला का‌ शव खेतों में अर्धनग्न हालत में पड़ा हुआ मिला। उसके चेहरे पर ईटों से वार किए गए हैं। महिला की हत्या की सूचना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।

 

Israna women Murder in Panipat News Today

पानीपत जिले के इसराना थाना क्षेत्र के गांव भाऊपुर-कारद रोड़ पर खेतों में ग्रामीणों को एक महिला का अर्धनग्न शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसके शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। महिला का चेहरा ईंट पत्थरों से हमला करके कुचला गया है ताकि उसकी पहचान ना हो सके।

 

 

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक महिला की पहचान को मिटाने के प्रयास में उसके चेहरे पर ईटों और पत्थरों से हमला किया गया है साथ ही तेजधार हथियारों से भी उस पर वार किया हैं। महिला की कद काठी देखने से उसकी उम्र करीब 35 से 40 वर्ष आंकी जा रही है। महिला का कद 5 फुट 2 इंच है।

 

पुलिस के मुताबिक महिला ने नीले रंग का ब्लाउज और लाल जामुनी रंग साड़ी पहनी हुई है। उसने पांव की उंगलियों में चांदी जैसी धातु की बिछिया डाली हुई है और एक हाथ में सुनहरे रंग का आर्टिफिशियल कड़ा डाला हुआ है। घटनास्थल पर पुलिस जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। लेकिन मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है।

 

पुलिस ने आसपास के गांव के लोगों सहित सड़क मार्ग से गुजर रहे लोगों से भी महिला की पहचान करवाने का प्रयास किया। लेकिन महिला की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस आसपास के पुलिस थानों में दर्द गुमशुदा महिलाओं का रिकॉर्ड खंगाल में लगी हुई है।

हरियाणा आज के ताजा समाचार :

सोनीपत में इनेलो नेता की हत्या, पढ़ें पूरी न्यूज,

शराब के कारोबार पर सीएम फ्लाइंग की रेड, पढ़ें पूरी न्यूज

 

Sonipat News Today : हरियाणा के सोनीपत में इनेलो युवा जिला अध्यक्ष की बर्बरता पूर्वक हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक युवा नेता के पास 15 लाख रुपए बताए जा रहे हैं वहीं उसके शव को दिल्ली फार्म हाउस में जलाने का प्रयास करने की बात भी सामने आई है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवा नेता की हत्या पैसों को लेकर की गई है। ‌ पुलिस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच करने में लगी हुई है।

 

INLD leader Murder in Sonipat news today

मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक राई विधानसभा सीट से इनेलो के युवा नेता भूपेंद्र दहिया 1 जनवरी की दोपहर को घर से करीब 10 लाख रुपए किसी को देने के लिए निकले थे। उन्होंने बैंक से भी करीब 4-5 लाख रुपए निकलवाए थे। परिजनों का कहना है कि उन्होंने किसी को 15 लाख रुपए देने थे इसलिए उसके पास 14-15 लाख रुपए नगद थे।

 

परिजनों का कहना है कि भूपेंद्र दहिया की किसी के साथ कोई रंजिश भी नहीं थी और ना ही उनका किसी से कोई झगड़ा हुआ। घटनास्थल की स्थिति देखने से पता चलता है कि उनकी हत्या पैसों को लेकर की गई है वहीं दिल्ली के फार्म हाउस पर उनका सोने का कड़ा, मोबाइल फोन और कुछ 500-500 के नोट जले हुए पाए गए हैं। दिल्ली पुलिस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच करने में लगी हुई है।

 

परिजनों का कहना है कि भूपेंद्र घर से निकलते समय पैसे लेकर अपने कार्यालय में गए थे। बताया जा रहा है कि देर शाम फिर से इनेलो नेता भूपेंद्र दहिया अपने रामपुर बॉर्डर स्थित कार्यालय में पहुंचे लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। परिजनों ने उनके फोन पर काफी फोन की लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ तो उसका भाई उसके कार्यालय में पहुंचा। उसका शव देखकर उसके भाई के पांव तले से जमीन खिचक गई। क्योंकि उसके शरीर पर काफी जगह चोट के निशान थे।

 

परिजनों के मुताबिक भूपेंद्र दहिया पिछले 15 सालों से प्रॉपर्टी के कारोबार से जुड़े हुए थे और उनका रामपुर बॉर्डर, दिल्ली के नरेला और दिल्ली एनसीआर में आना-जाना लगा रहता था। वह पिछले काफी समय से इनेलो में सक्रिय कार्यकर्ता की भूमिका का अदा कर रहे थे और उसी के आधार पर 20 सितंबर 2025 को उन्हें राई विधानसभा सीट से युवा अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

 

इनेलो के सोनीपत जिला अध्यक्ष कुनाल गहलावत ने बताया कि भाजपा के शासनकाल में कानून नाम की कोई चीज नहीं है। पहले इनेलो नेता नफे सिंह राठी और अब भूपेंद्र दहिया की हत्या शाहिद प्रदेश में बढ़ रहा अपराध इसका जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि युवा नेता के हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके उन्हें ठोस सजा दिलवाई जाए।

 

इनेलो नेता की हत्या के बाद लोगों में खौफ का माहौल बना हुआ है। मृतक इनेलो नेता भूपेंद्र दहिया संयुक्त परिवार में रहते थे परिवार में उनके साथ उनकी मां बड़ा भाई अपने परिवार के साथ और वह अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ रहते थे। उनके बड़े बेटे की उम्र करीब 14 साल और जबकि छोटे बेटे की उम्र 12 साल है और दोनों ही पढ़ाई कर रहे हैं।

 

लाडो लक्ष्मी योजना में तीन नई श्रेणियों को जोड़ा

Lado Lakshmi Yojana update : हरियाणा सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और निर्णायक कदम उठाते हुए दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के दायरे का विस्तार कर दिया है। इस विस्तार के साथ ही राज्य की एक लाख से अधिक नई महिलाओं को योजना का सीधा लाभ मिलेगा, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का सशक्त माध्यम प्राप्त होगा।

 

Lado Lakshmi Yojana update: latest News Haryana Abtak

सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि Lado Lakshmi Yojana update के मानदंड अनुसार एक लाख रुपये सालाना पारिवारिक आय वाली महिलाओं को पहले की तरह योजना का लाभ मिलता रहेगा। किसी भी पात्र महिला का मौजूदा लाभ न तो रोका गया है और न ही समाप्त किया गया है। 2100 रुपये की सहायता पहले की तरह मिलती रहेगी।

प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार ने सामाजिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का विस्तार करते हुए तीन नई श्रेणियों को जोड़ा है। इन श्रेणियों के लिए पारिवारिक आय 1 लाख 80 हजार रुपए से कम होनी चाहिए और यह लाभ केवल 3 बच्चों तक ही मिलेगा।

पहली श्रेणी – जिन परिवारों की सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपए से कम है, ऐसे परिवारों के बच्चे जो सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हैं, वे 10वीं और 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत से ज्यादा नंबर लेकर आते है, ऐसी माताओं को भी अब 2100 रुपये प्रति माह का लाभ मिलेगा।

दूसरी श्रेणी- जिन परिवारों की सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपए से कम है, ऐसे परिवारों के बच्चे भारत सरकार के निपुण मिशन के तहत कक्षा- 1 से 4 तक ग्रेड लेवल प्रोफिशिएंसी प्राप्त करते हैं, तो ऐसी माताओं को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।

तीसरी श्रेणी- पोषण ट्रैकर में कोई बच्चा जो कुपोषित या एनीमिया से ग्रस्त था और माताओं के अथक प्रयास के बाद वह पोषित और स्वस्थ होकर ग्रीन जोन में आ जाता है, तो ऐसी माताओं को भी 2100 रुपए का लाभ प्रदान किया जाएगा। इस श्रेणी के लिए परिवारिक सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपए से कम होनी चाहिए।

भविष्य की जरूरतों को देखते हुए परिवार को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने के लिए भी नई पहल

हरियाणा सरकार ने महिला सशक्तिकरण को और अधिक मजबूत आधार देने के उद्देश्य से एक नई दूरदर्शी पहल की शुरुआत की है, जिसके तहत महिलाओं और उनके परिवारों को न केवल तत्काल आर्थिक सहायता मिलेगी, बल्कि भविष्य के लिए सुरक्षित वित्तीय संबल भी सुनिश्चित होगा।

इस पहल के तहत, दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के अंतर्गत वर्तमान में जो 2100 रुपए की राशि महिलाओं के खातों में जा रही है, अब इस राशि में से 1100 रुपये सीधे महिलाओं के खातों में जमा होंगे। जबकि शेष 1,000 रुपये राज्य सरकार रेकरिंग डिपॉजिट/फिक्स्ड डिपॉजिट करवाएगी। इस डिपॉजिट का पैसा ब्याज सहित लाभार्थी महिला को मिलेगा। इतना ही नहीं, लाभार्थी की असामयिक मृत्यु पर उसके नॉमिनी को यह राशि तुरंत प्रदान की जाएगी, यह भी प्रावधान किया गया है।

Haryana cabinet meeting 2026 में फैसला 

Latest News Haryana: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंत्रिमंडल बैठक ( Haryana cabinet meeting 2026 ) के बाद प्रेस वार्ता में नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए जनहित में लिए निर्णयों की जानकारी दी:

राज्य परिवहन विभाग के कर्मचारियों के हित में वर्ष 2002 में कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त 347 ड्राइवरों को क्वालीफाइंग सर्विस एवं पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने का निर्णय।

स्वर्गीय संदीप कुमार लाठर, एएसआई की पत्नी को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक के कैंपस स्कूल में पीजीटी गणित (ग्रुप-बी) पद पर सरकारी नौकरी देने का निर्णय।

Haryana cabinet meeting : 2026 latest news Haryana Job requirement

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंत्रिमंडल बैठक के बाद की घोषणा

कुंजपुरा (करनाल) मडलौडा (पानीपत) और शहजादपुर (अंबाला) को नगरपालिका को दर्जा दिया गया l

रजिस्ट्री प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कच्ची कॉलोनियों में भूमि रजिस्ट्रियों पर लागू प्रतिबंध को और सख्त करते हुए अब एक्सचेंज के माध्यम से रजिस्ट्री पर भी पूर्ण रोक लगाई गई है।

 

हरियाणा कैबिनेट की बैठक में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का विस्तार करते हुए महत्वपूर्ण संशोधनों को मंजूरी 

अब योजना का लाभ 1,80,000 रुपए वार्षिक आय वाले परिवारों की महिलाओं को भी मिलेगा, बशर्ते कि उन माताओं ने विकसित भारत की दिशा में कदम बढ़ाते हुए बच्चों की शिक्षा और विकास पर ध्यान दिया है।

संशोधन के तहत जिन परिवारों की सालाना आय 1,80,000 रुपए से कम है, ऐसे परिवारों के बच्चे जो सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हैं, वे 10वीं और 12वीं कक्षा में 80 % से ज्यादा नंबर लेकर लाते हैं, तो उनकी माताओं को भी अब योजना का लाभ दिया जाएगा।

इसके अलावा, निपुण मिशन के तहत कक्षा 1 से 4 तक ग्रेड लेवल प्रोफिशिएंसी प्राप्त करने वाले बच्चों की माताएं भी पात्र होंगी। यदि कोई कुपोषित या एनीमिया ग्रस्त बच्चा स्वस्थ होकर ‘ग्रीन जोन’ में आता है, तो उसकी माता को भी 2100 रुपये की राशि मिलेगी।

अब 2100 रुपये की कुल राशि में से 1100 रुपये सीधे महिलाओं को मिलेंगे, जबकि 1000 रुपये सरकार RD/FD के रूप में जमा करेगी, जो भविष्य में ब्याज सहित लाभार्थी को मिलेंगे।

 

मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी 2.0 के अंतर्गत नवनियुक्त सुशासन सहयोगियों की पहली बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उपायुक्तों और सुशासन सहयोगियों से आह्वान किया कि वे विकसित हरियाणा-विकसित भारत के विजन को साकार करने में अमूल्य योगदान दें।

राज्य सरकार द्वारा चिन्हित 6 महत्वपूर्ण क्षेत्रों शिक्षा, स्वास्थ्य, अपशिष्ट प्रबंधन, मानव संसाधन, बुनियादी ढांचा और सुशासन की दिशा में कार्य करते हुए इसके लक्ष्यों को प्राप्त करें।

 

श्रम विभाग में उजागर अनियमितताओं पर सीएम का सख्त एक्शन

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार मामले की जांच के लिए उच्चस्तरीय जांच समिति गठित की गई है।

IAS पंकज अग्रवाल की अध्यक्षता में गठित इस समिति में IAS राजीव रतन और IPS पंकज नैन सदस्य हैं। समिति एक माह में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

 

 

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( HSSC ) ने CET फेज-II के अंतर्गत हरियाणा पुलिस कांस्टेबल (पुरुष, महिला एवं हरियाणा रेलवे पुलिस) पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Haryana police Job : हरियाणा पुलिस भर्ती विज्ञापन के अंतर्गत कुल 5500 पद निर्धारित किए गए हैं, जिनमें 4500 पद पुरुष कांस्टेबल, 600 पद महिला कांस्टेबल तथा 400 पद हरियाणा रेलवे पुलिस के लिए हैं।

आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी 2026 से प्रारंभ होकर 25 जनवरी 2026 की रात्रि 11:59 बजे तक चलेगी।

इस भर्ती प्रक्रिया में किसी भी श्रेणी के अभ्यर्थियों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। भर्ती से संबंधित विस्तृत विज्ञापन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

 

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 4 जनवरी, 2026 है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि आवेदन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है।

“किसी भी नवीनतम अपडेट या जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in को नियमित रूप से विजिट करते रहें।”- मुनीश शर्मा, बोर्ड सचिव

 

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने स्पष्ट किया है कि हाई-रिस्क सॉल्वेंट्स और एक्सीपिएंट्स के मामले में नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं होगी।

उल्लंघन करने वाली कंपनियों पर न केवल जुर्माना लगेगा, बल्कि उनका लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।

“प्रदेश के लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसी भी कीमत पर खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” — आरती सिंह राव

 

वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने अरावली संरक्षण के लिए वर्ष 2030 तक की ठोस और दीर्घकालिक कार्ययोजना तैयार की है।

अरावली ग्रीन वॉल परियोजना के तहत राजस्थान, दिल्ली और गुजरात सहित सभी अरावली राज्यों के साथ समन्वय बढ़ाया जा रहा है और मरुस्थलीकरण, भूमि क्षरण और सूखे जैसी पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

मिशन LiFE और ‘एक पेड़ मां के नाम’ से प्रेरित योजनाओं को राज्यभर में विस्तार दिया जा रहा है।

 

 

मातृशक्ति उद्यमिता योजना से महिलाओं को बनाया जा रहा आत्मनिर्भर : डीसी
 
Rewari News Today : हरियाणा सरकार ने महिलाओं को आर्थिक व सामाजिक तौर पर सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना शुरू की है। योजना के तहत पात्र महिलाओं को बैंकों के माध्यम से 5 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है।

 

Rewari News Today: Latest News Rewari Haryana


 Latest News Rewari Haryana : Rewari DC अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा महिला विकास निगम के माध्यम से हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत डेयरी, उद्योग विभाग की सूची में शामिल नकारात्मक गतिविधियों तथा केवीआईबी को छोडक़र अन्य सभी गतिविधियां शामिल है। इन गतिविधियों में यातायात वाहन के तहत ऑटो रिक्शा, छोटा सामान ढ़ोने के वाहन, थ्री व्हीलर, ई रिक्शा, टैक्सी, सामाजिक व व्यक्तिगत सेवा गतिविधियों के तहत सैलून, ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, बुटीक, फोटोस्टेट की दुकान, पापड़ बनाना, आचार बनाना, हलवाई की दुकान, फूड स्टाल, आइसक्रीम बनाने की यूनिट, बिस्कुट बनाना, टिफिऩ सर्विस, मिट्टी के बर्तन आदि बनाने का काम शुरू कर सकती है।


  डीसी ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए महिला की वार्षिक आय पांच लाख रुपए से कम व हरियाणा की स्थायी निवासी होनी चाहिए। ऋण के लिए आवेदक के समय महिला उद्यमी की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है। आवेदक पहले से लिए गए ऋण का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। योजना के तहत समय पर किस्त का भुगतान करने पर तीन वर्षों तक सात प्रतिशत ब्याज अनुदान राशि हरियाणा महिला विकास निगम के माध्यम से दी जाएगी।

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
 योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन पत्र के साथ परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटो, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, ट्रेनिंग प्रमाण पत्र/अनुभव प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज शामिल हो तथा सभी दस्तावेजों की दो- दो कॉपी होनी चाहिए। योजना के बारे में अन्य जानकारी के लिए हरियाणा महिला विकास निगम रेवाड़ी कार्यालय नाईवाली चौक, सती कॉलोनी, गली नं 3, रेवाड़ी व कार्यालय के दूरभाष नंबर 01274-225294 पर संपर्क कर सकते है।
————–

समाधान शिविर में एसडीएम ने सुनी जन समस्याएं


Rewari News in Hindi : हरियाणा सरकार द्वारा जनसेवा की दिशा में कदम बढ़ाते हुए आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर लोगों की समस्याओं का निराकरण करने का सशक्त माध्यम बने हुए हैं। जिला प्रशासन का प्रयास है कि प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का समय पर निपटान हो। इसके लिए समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता से निवारण कर नागरिकों को राहत पहुंचाई जा रही है।

डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में एसडीएम सुरेश कुमार ने गुरुवार को लघु सचिवालय सभागार में आयोजित समाधान शिविर में आए लोगों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों से प्राथमिकता से निवारण करने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में गांव गंगायचा अहीर में पंचायत की जमीन के रास्ते से अवैध कब्जा हटवाने की शिकायत पर डीडीपीओ को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। नसियाजी रोड पर सफाई करवाने की शिकायत पर नगर परिषद को सफाई करवाने के निर्देश दिए।

 

गांव कारौली में बिजली का मीटर खराब होने की शिकायत पर बिजली निगम को जांच कर मीटर बदलने के निर्देश दिए। इसके अलावा जल आपूर्ति, परिवार पहचान पत्र, पेंशन, राशन कार्ड व पुलिस सहित से अन्य विभागों से संबंधित शिकायतें आई। इनमें से कई समस्याओं की मौके पर ही कार्रवाई शुरू करते हुए निवारण करवा दिया गया। वहीं लंबित शिकायतों का भी प्राथमिकता से समाधान करवाने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।

  एसडीएम सुरेश कुमार ने बताया कि जनता व प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करते हुए लोगों की समस्याओं का निवारण व जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाने के लिए जिला व उपमंडल स्तर पर प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को प्रातः: 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं ताकि लोगों को एक स्थान पर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निवारण किया जा सके। इस अवसर पर नगराधीश जितेंद्र कुमार सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

नववर्ष पर आईजीएल ने दी रेवाड़ी वासियों को बड़ी राहत : घरेलू पीएनजी और सीएनजी की कीमतों में कटौती की घोषणा


Latest News Rewari : इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने नववर्ष-2026 के अवसर पर रेवाड़ी जिला के उपभोक्ताओं को बड़ी सौगात देते हुए घरेलू पीएनजी (डोमेस्टिक) एवं सीएनजी की कीमतों में कटौती की घोषणा की है।

 


आईजीएल के जीएम अंशुमान सिंह  ने जानकारी देते हुए बताया कि आईजीएल द्वारा घोषित संशोधित दरों के अनुसार घरेलू पीएनजी की कीमत में 2 रुपये प्रति एससीएम की कटौती की गई है। नई दर 45.4 रुपए प्रति एससीएम होगी। वहीं सीएनजी की कीमत में 1 रुपए प्रति किलोग्राम की कमी की गई है। संशोधित दर 81.7 रुपए प्रति किलोग्राम निर्धारित की गई है। ये संशोधित दरें 01 जनवरी 2026 से प्रभावी हो गई हैं।

 


जीएम ने कहा कि आईजीएल की यह पहल स्वच्छ, हरित एवं किफायती ऊर्जा को आम जनता तक पहुंचाने की उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। मूल्य कटौती से रेवाड़ी जिला के घरेलू उपभोक्ताओं एवं वाहन चालकों को सीधा लाभ मिलेगा तथा स्वच्छ ईंधन के उपयोग को और प्रोत्साहन मिलेगा। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड देश में स्वच्छ ऊर्जा के प्रसार और सरकार के हरित ऊर्जा विजन को साकार करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।