Hisar ABVT Police 2 Badmash arrest in Barwala
Barwala News : हिसार पुलिस की एबीवीटी टीम ने बरवाला क्षेत्र के गांव खेदड़ व बधावड़ टी प्वाइंट से दो अपराधी किस्म के व्यक्तियों को काबू किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 3 अवैध पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ बरवाला थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्द करके गिरफ्तार किया है। दोनों पर विभिन्न पुलिस थानों में अनेक मामले दर्ज है।
एबीवीटी पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई: दो अपराधी, काबू, 3 अवैध पिस्तौल व 2 कारतूस बरामद

टीम प्रभारी उप निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम Barwala क्षेत्र में गश्त कर रही थी कि इस दौरान थर्मल माइनर, अग्रोहा रोड खेदड़ पर मौजूद थी। इसी दौरान गांव खेदड़ की तरफ से आ रहा एक युवक पुलिस टीम को देखकर अचानक घबरा कर वापस लौटने लगा। शक के आधार पर उसे काबू कर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम बलजीत उर्फ धोला निवासी लोहारी राघो बताया। नियमानुसार तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 2 अवैध पिस्तौल और 2 कारतूस बरामद हुए।
इसी प्रकार गश्त के दौरान Barwala के बधावड़ रोड टी-प्वाइंट पर गांव बधावड़ की तरफ से आ रहे एक युवक को शक के आधार पर रोका गया। पूछताछ में उसने अपना नाम सुनील उर्फ सोनू पुत्र रतन सिंह निवासी सिसाय बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 1 अवैध पिस्तौल बरामद हुआ।

बरामद हथियारों को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ Barwala police station में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। टीम प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपी अपराधी किस्म के हैं और पहले भी कई संगीन वारदातों में शामिल रह चुके हैं। आरोपितों से गहन पूछताछ जारी है तथा उन्हें कल अदालत में पेश किया जाएगा।
दोनों बदमाशों के खिलाफ दर्ज मुकदमे
आरोपित लोहारी राघो निवासी बलजीत उर्फ धोला पर हत्या प्रयास, लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत थाना बरवाला और शहर जींद में 5 मामले दर्ज हैं।
वहीं सिसाय निवासी आरोपित सुनील उर्फ सोनू पर गिरोहबंदी, लूट, हत्या प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत थाना नारनौद, सिविल लाइन हिसार, सदर हिसार, मुनक (पंजाब), महेंद्रगढ़, सदर व शहर हांसी में 10 केस अंकित हैं।
फतेहाबाद में पुलिस एनकाउंटर, भिवानी पुलिस के साथ मुठभेड़, सिरसा के बदमाश को लगी गोली,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana
Subscribe to get the latest posts sent to your email.


















