Hisar Agroha toll or truck me lagi Aag
Hisar Breaking News : हिसार सिरसा हाईवे पर अग्रोहा टोल पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर टोल के केबिन में जा घुसा जिसके कारण टोल में आग लग गई। टोल कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई वही ट्रक ड्राइवर को भी बड़ी मुश्किल से ट्रक से निकाला। टोल पर आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टोल पर आगजनी की वजह से टोल को बंद कर दिया गया है और वाहन चालक अब इस टोल नाके से बिना टैक्स दिए ही गुजर रहे हैं। बताया जा रहा है कि टोल पर हुई आगजनी की वजह से नेशनल हाईवे अथॉरिटी को भारी नुकसान हुआ है।
अग्रोहा टोल नाके से टकराया ट्रक, टोल प्लाजा व ट्रक में लगी आग

मिली जानकारी के मुताबिक Hisar Sirsa National Highway पर सोमवार के शाम को एक तेज रफ्तार ट्रक अग्रोहा टोल के डिवाइडर से जा टकराया। डिवाइडर से टकराने की वजह से ट्रक अनियंत्रित हो गया और टोल केबिन में जा घुसा। गर्मी की वजह से लोहे से लोहा टकराने सचिन आ रही उठी और टोल प्लाजा के केबिनों सहित ट्रक ट्रक धू-धू कर जल गया। गनीमत यह रही की ट्रक की स्पीड को देखकर टोल प्लाजा पर ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों ने समय रहते भाग कर अपनी जान बचाई। अगर समय रहते टोल कर्मी वहां से नहीं भागते तो गप में वह इस तरह जलती जैसे तंदूर में मुर्गे को भून जाता है। टोल कर्मचारियों ने अपनी ही नहीं बल्कि ट्रक ड्राइवर को भी ट्रक से निकाल कर बताया।
Hisar Agroha Toll पर आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। देर शाम तक भी आग धधक रही थी और वायरिंग के तारों से भी धुआं उठ रहा था। टोल पर आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ वहां पर जमा हो गई।
Hisar टोल कर्मचारियों ने बताया कि ट्रक की वजह से टोल पर आगजनी हो गई। जिसकी वजह से अग्रोहा टोल नाके की पूरी वायरिंग जल गई और इसमें कई टोल नाके पर बनाए गए केबिन भी जल गए और क्षतिग्रस्त हो गए। जिसकी वजह से टोल नाके पर पूरा सिस्टम फेल हो गया और अब टोल को ठीक होने तक बंद कर दिया गया है। अब वाहन चालक इस टोल नाके से बिना टोल टैक्स दिए ही अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़ रहे हैं।
टोल कर्मचारियों का कहना है कि ट्रक ड्राइवर नशे में था और उसके ट्रक की स्पीड भी काफी तेज थी। ट्रक ड्राइवर ने टोल नाके के पास आकर भी अपने ट्रक की स्पीड को कंट्रोल नहीं किया। अगर यह हादसा सड़क पर किसी वहां से ट्रक के टकराने की वजह से होता तो जान माल की भारी हानि हो सकती थी।






Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















