Hisar Bike Chori : Student’s bike stolen from Agroha, student had come to Hisar to study
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!हिसार जिले के अग्रोहा में दुकान के बाहर खड़ी बाइक को अज्ञात बाइक चोर चोरी ( Agroha Hisar Bike Chori ) करके ले गए। गांव नंगथला का एक युवक अपनी बाइक को दुकान के आगे खड़ी करके पढ़ाई करने हिसार गया था। जब छात्र वापस गया तो उसकी बाइक गायब मिली। अग्रोहा थाना पुलिस ने पीडि़त छात्र की शिकायत पर मामला दर्ज करके बाइक चोर की तलाश शुरू कर दी है।
हिसार जिले के गांव नंगथला निवासी अमित ने बताया कि वो हिसार के शिक्षण संस्थान से पढ़ाई कर रहा है। वो हर रोज अपने भाई की बाइक लेकर गांव से अग्रोहा तक आता है और आगे हिसार तक बस से आता जाता है। उसने हर रोज की तरह आज भी अपनी बाइक को रहेजा फैशन दुकान के आगे लॉक करके खड़ी कर पढ़ाई करने के लिए हिसार चला गया था।
अमित ने बताया कि दोपहर को करीब एक बजे जब वो दुकान पर पहुंचा तो उसकी बाइक गायब मिली। उसने आसपास काफी पूछताछ की, लेकिन उसकी बाइक का कोई पता नहीं चला। उसे शक है कि उसकी बाइक को अज्ञात बाइक चोर चोरी करके ले गया है।
पीडि़त छात्र अमित ने बताया कि हीरो स्पलेंडर प्लस बाइक HR24AC-2567 उसके भाई सुनील की है और सुनील पिछले तीन सालों से विदेश गया हुआ है। उसकी गैर मौजूदगी में इस बाइक को वही चलाता है।
हांसी कॉलेज में पढ़ने गई छात्रा लापता, चार दिन बाद भी नहीं लगा सुराग,