Hisar City News in Hindi: Drug Taskar Arrest Hisar
Hisar City News: नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत हिसार पुलिस की एबीवीटी टीम ने साउथ बाइपास सेक्टर-33 टी-प्वाइंट के समीप एक बाइक सवार व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से 10 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया है।
इस संबंध में ASI जयबीर ने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर साउथ बायपास सेक्टर-33 टी-प्वाइंट पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान गांव पीरावली की ओर से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार युवक को रोककर पूछताछ की गई। युवक ने अपना नाम गोविंदा, निवासी गांव पीरावली बताया।
नियमानुसार पुलिस उप अधीक्षक संजीव कुमार की मौजूदगी में ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी गोविंदा के कब्जे से एक पॉलीथिन थैली में 10 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने बरामद नशीला पदार्थ तथा मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ City Police Station Hisar में NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आरोपी से नशीले पदार्थ की आपूर्ति व नेटवर्क के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।