Hisar Latest News – मोटरसाइकिल सवार युवक और महिला से 7.54 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद, दोनों गिरफ्तार
Hisar latest News : हिसार पुलिस की नशा निरोधक टीम ने उकलाना की गांधी कॉलोनी से एक युवक और एक महिला को काबू कर उनके कब्जे से 7.54 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह यह नशा नरवाना की एक महिला और पुरुष से खरीद कर लाए हैं। पुलिस ने पुस्तक के बाद आरोपितों के खिलाफ उकलाना थाना में मामला दर्ज करके दोनों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
Hisar latest News: Two people arrested with heroin in Uklana
टीम प्रभारी उप निरीक्षक इंदर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान सूचना के आधार पर गांधी कॉलोनी, उकलाना मंडी से मोटरसाइकिल सवार एक युवक और एक महिला को चेकिंग के लिए रोका। नाम पूछने पर उन्होंने अपनी पहचान सन्नी व मनप्रीत, दोनों निवासी Gandhi Colony uklana Mandi के रूप में बताई। ( Barwala Uklana News Abtak )
नियमों के अनुसार, पुलिस उप अधीक्षक संजीव कुमार की उपस्थिति में महिला पुलिस कर्मी द्वारा महिला मनप्रीत की तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास से एक पॉलिथीन थैली में 7.54 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ।
पुलिस ने बरामद नशे की सामग्री और मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना उकलाना में NDPS act के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह हेरोइन/चिट्टा नरवाना की चमेला कॉलोनी से एक महिला और पुरुष से खरीद कर लाए थे। पूछताछ के उपरांत दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
हरियाणा में बारातियों की पिटाई, दुल्हे ने दुल्हन के घर जाने से किया मना, अस्पताल में शादी,
जींद में गैंगवार में अंधाधुंध फायरिंग, जींद इनामी बदमाश की मौत, कबड्डी खिलाड़ी गंभीर,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.