पंचतत्व में विलीन हुआ हिसार का शहीद बेटा, राजकीय सम्मान के साथ भी अंतिम विदाई, गांव में लगे शहीद अमर रहे के नारे, अंतिम संस्कार के दौरान लोगों की आंखें हुई नाम

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

 Hisar martyr son immersed in the five elements.     

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सर्विस राइफल से चली गोली से लांस नायक की मौत
– कानाचक्क के ढूमी मालपुर इलाके में सैन्य शिविर में तैनात था जवान

हरियाणा न्यूज नारनौंद : जम्मू के ग्रामीण क्षेत्र ढूमी मालपुर के सैन्य शिविर में तैनात एक लांस नायक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। कानाचक्क पुलिस ने हरियाणा के हिसार जिले के कोथ कलां निवासी सैन्य कर्मी अमरदीप (24 वर्षीय) के शव का जीएमसी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने घटना स्थल से सुबूतों को जुटाकर मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है। वीरवार को गांव कोथ कला में बलिदानी जवान अमरदीप का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम विदाई के दौरान सैकड़ो की संख्या में लोग उनको श्रद्धांजलि देने पहुंचे। अंतिम संस्कार के दौरान सभी की आंखें नम हो गई। गांव के युवाओं ने शहीद अमरदीप के नारे भी लगाए। अमरदीप के परिजनों ने कहा कि उनका बेटा भारत माता की रक्षा करते हुए शहीद हुआ है। उनकी शहादत को जिंदगी में भुलाया नहीं जा सकता। परिजनों ने कहा कि उन्हें  अमरदीप की शहादत पर गर्व है। ( Haryana News Today
आपको बता दें कि फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार  यह घटना मंगलवार रात हुई। कानाचक्कर एसएचओ शाम लाल ने बताया कि घटना के समय अमरदीप गार्ड रूम में ड्यूटी पर तैनात था। अचानक उसकी सर्विस राइफल से गोली चली। गोली लगने से खून से लथपथ होकर वह वहीं गिर पड़ा। प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। अलबत्ता जांच पूरी होने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। गोली लगने के बाद अमरदीप को सैन्य अस्पताल अखनूर ले जाया गया था, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अमरदीप सिंह के परिवार से जानकारी मिली है कि वह शादीशुदा था। उसकी सर्विस राइफल को जांच के लिए पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। ( Hisar News Today
 

भारत मां की रक्षा करने के जुनून के साथ फौज में भर्ती हुआ था अमरदीप

– देश की रक्षा के लिए हमारे जवान सीमाओं पर तैनात रहते हैं। देशभक्ति का जज्बा लिए उनके मन में एक ही धुन रहती है कि दुश्मन हमारे देश को नुकसान न पहुंचा दे हमारे देश के नागरिक आजादी की खुली हवा में सांस लेते रहे। ऐसा ही सपना लिए गांव कोथ कलां के 24 वर्षीय अमरदीप फौज में दो साल पहले भर्ती हुए था। गोली लगने से उनकी मौत हो गई। 2022 में फौज में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। ( Hansi News)
 ट्रेनिंग के बाद जम्मू के ग्रामीण क्षेत्र ढूमी मालपुर सैन्य शिविर में उनकी पोस्टिंग हो गई। मंगलवार को गोली लगने से उसकी मौत हो गई। उनकी मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था। वही गांव के लोगों को इस घटना पर दुख तो है लेकिन उन्हें गर्व भी है कि उनके गांव के बेटे ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। ( Narnaund News) 
पिछले वर्ष दिसंबर के महीने में उनकी शादी शामलो निवासी पूजा के साथ हुई थी। पूजा ग्रहणी है और घर पर ही रहकर घर के कार्यों में पूरे परिवार का हाथ बटाती है। उसका बड़ा भाई संदीप भी फौज में ही तैनात हैं। एक बहन है उसकी शादी हो चुकी है।

आज की हरियाणा की ताजा खबरें:- 

Sirsa Murder News: सिरसा में तेजधार हथियारों से काटकर युवक की हत्या , सुबह खून से लथपथ मिला युवक का शव,

नारनौंद क्षेत्र का फौजी जम्मू कश्मीर में शहीद, कल होगा अंतिम संस्कार

जींद में सेंट्रल बैंक लूटने का आरोपित साढ़े तीन साल बाद गिरफ्तार

नारनौंद में लोगों ने लगाया जाम, गंदे पानी की निकासी नहीं होने से परेशान लोगों ने लगाया जाम

हांसी में बाइक सवारों ने रास्ता पूछने के बहाने पिस्तौल तान की लूट, मामला दर्ज,

केएमपी पर हादसे में घायल व्यक्ति ने उपचार के दौरान तोड़ा दम, गाड़ी की बैटरी, मोबाइल फोन व नगदी चोरी


Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link