सेना भर्ती कार्यालय हिसार द्वारा कॉमन एंट्रेंस एग्जाम 2025-26 की तिथि घोषित
Hisar Morning News Updates : हिसार सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक ने बताया कि कॉमन एंट्रेंस एग्जाम 2025-26 का आयोजन 30 जून से 10 जुलाई के बीच किया जाएगा। यह परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी होने से लगभग 3-4 दिन पहले एसएमएस/ईमेल द्वारा उनके परीक्षा केंद्र के स्थान की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा विशिष्ट परीक्षा केंद्र का पता एडमिट कार्ड पर दर्शाया जाएगा। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड
www.joinindianarmy.nic.in वे
बसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। भर्ती निदेशक ने कहा कि रिपोर्टिंग टाइम और गेट बंद होने का समय एडमिट कार्ड पर दिया जाएगा। सभी उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों को ठीक से पढ़ें और उनका पालन करें।
शिकायतों के समाधान में लापरवाही न बरती जाए : अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्धा
Hisar Latest News : अभिलेखागार विभाग के आयुक्त एवं सचिव शेखर विद्यार्थी द्वारा शुक्रवार को सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में समाधान शिविर पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की स्थिति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।
बैठक के उपरांत अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्धा ने जिला प्रशासन के अधिकारियों की एक बैठक लेकर निर्देश दिए कि समाधान शिविर पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिले में कुल 6873 शिकायतें प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 3.6 प्रतिशत शिकायतें लंबित हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक लंबित शिकायत की गहन समीक्षा करते हुए समयबद्ध तरीके से समाधान करना सुनिश्चित किया जाए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि सोमवार को आयोजित होने वाले समाधान शिविर में उपायुक्त महोदय के समक्ष सभी पुरानी एवं लंबित शिकायतों की विस्तृत एक्शन टेकन रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। रिपोर्ट में यह दर्शाया जाए कि प्रत्येक शिकायत पर अब तक क्या कार्यवाही हुई है, और उसका समाधान किस स्तर पर है। उन्होंने कहा कि शिकायतों के समाधान में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित विभागीय अधिकारी स्वयं यह सुनिश्चित करें कि कोई भी शिकायत की अनदेखी न हो और हर शिकायतकर्ता को समय पर संतोषजनक उत्तर प्रदान किया जाए।
अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्धा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर पोर्टल पर प्राप्त प्रत्येक शिकायत की विभागों द्वारा मॉनिटरिंग की जाए और समाधान की स्थिति नियमित रूप से पोर्टल पर अपडेट की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायत समाधान के साथ-साथ संबंधित विभाग इस बात का भी ध्यान रखें कि समाधान व्यावहारिक हो और शिकायतकर्ता को वास्तविक रूप से राहत मिले। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की लंबित शिकायतों की ताजा स्थिति की जानकारी भी प्रस्तुत की और उन्हें निर्धारित समय सीमा में निपटाने के लिए रूपरेखा साझा की। एडीसी ने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे जिम्मेदारी का भाव रखते हुए इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करेंगे। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि शिकायत समाधान जिला प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसकी निरंतर समीक्षा होती रहेगी। संबंधित विभागीय अधिकारी पूरी निष्ठा व संवेदनशीलता के साथ इस कार्य को अंजाम दें, जिससे जिले की प्रशासनिक छवि अधिक सशक्त और जनहितैषी बन सके।
बैठक में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह, एएमसी नगर निगम प्रदीप कुमार, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा, कृषि विभाग से डॉ अरुण यादव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
नलवा विधानसभा क्षेत्र में 93 करोड़ रुपए से अधिक की राशि से बनेगी 56 सड़के
Latest Hisar News : विधायक रणधीर पनिहार ने नलवा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सड़क मार्ग के निर्माण की मंजूरी के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा और भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि नलवा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में सड़क निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 93 करोड़ 17 लाख रुपए की राशि मंजूर की है। इस राशि से 56 सड़के बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि शाहपुर-किरतान सड़क मार्ग को भी प्राथमिकता के आधार पर जल्द ही पूरा करा दिया जाएगा। विधायक रणधीर पनिहार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सभी सड़कों का निर्माण करने संबंधी कार्यवाही जल्द करें। निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। ताकि क्षेत्र के लोगों को सुगम यातायात की सुविधा मिले।
कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा 7 जून को हिसार दौरे पर
हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा 7 जून को हिसार दौरे पर रहेंगे। यह जानकारी देते हुए उनके उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि कैबिनेट मंत्री सुबह 10:30 बजे गांव बाडो पट्टी में श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इसके पश्चात कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा 2 बजे लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे।
उप तहसील बालसमंद में खरीफ 2020 के मुआवजा हेतु कागजात प्रस्तुत करें किसान
Hisar News Today : उप तहसील बालसमंद में खरीफ 2020 के मुआवजा के वितरण का कार्य अंतिम चरण में है। यह जानकारी देते हुए जिला राजस्व अधिकारी विजय कुमार यादव ने बताया कि जिस भी लाभार्थी किसान का खरीफ 2020 का मुआवजा बकाया है तो वह किसान जल्द से जल्द अपने कागजात हलका पटवारी के समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करे ताकि मुआवजे के वितरण का कार्य जल्द से जल्द पूरा हो सके।
विश्व पर्यावरण दिवस पर सीजेएम अशोक कुमार ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
Hisar News in Hindi : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सीजेएम अशोक कुमार ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम उठाते हुए केंद्रीय कारागार हिसार-1 और हिसार-2 में पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न प्रकार के पौधे रोपित किए और उपस्थित अधिकारियों, जेल स्टाफ तथा बंदियों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाया।
सीजेएम अशोक कुमार ने कहा कि पेड़-पौधे न केवल हमें स्वच्छ वायु और छाया प्रदान करते हैं, बल्कि यह पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण जैसी पहलें न केवल जेल परिसर को हरित और स्वच्छ बनाती हैं, बल्कि यह बंदियों में भी सकारात्मक सोच एवं सामाजिक जिम्मेदारी का भाव जाग्रत करती हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल सरकारी या सामाजिक संस्थाओं की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। छोटे-छोटे कदम, जैसे पौधारोपण, वर्षा जल संचयन और प्लास्टिक का कम से कम उपयोग, बड़े स्तर पर बदलाव ला सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने और अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प दिलाया गया।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हिसार में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान द्वारा जागरूकता रैली, संगोष्ठी, सफाई अभियान तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों व कर्मचारियों में पर्यावरण संरक्षण की भावना जागृत करना तथा सतत पर्यावरण विकास के प्रति सजग बनाना था।
संगोष्ठी में वक्ताओं ने पर्यावरण के संरक्षण में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला और बताया कि कैसे छोटे-छोटे प्रयास जैसे पौधारोपण, प्लास्टिक का कम उपयोग और स्वच्छता को अपनाकर हम पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं। निबंध लेखन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने विचारों को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया। सभी ने मिलकर स्वच्छता अभियान में भाग लिया और विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रेरित किया। इस अवसर पर ग्रुप इंस्ट्रक्टर ललित कुमार, ऋतु, सुधीर, राजेश, परमिंदर, सदानंद, मोहन, किस्मत, राय साहब तथा सुनील मौजूद रहे।
जिंदल टावर पार्क हिसार के सामने रोपित किए गए त्रिवेणी व अन्य पौधे
एक पेड़ मां के नाम और गुरु जंभेश्वर महाराज जी की वाणी को आगे बढ़ते हुए विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर जिंदल टावर पार्क हिसार के सामने एक त्रिवेणी व अन्य पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आर. एस. एस. के उत्तर क्षेत्र के अध्यक्ष अग्रवाल कॉलोनी निवासी पवन, हरियाणा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (एच. ए. यू.) हिसार के वित्त नियंत्रक नवीन जैन, सुमित, संगठन मंत्री अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, को-ऑपरेटिव बैंक एच. ए. यू. शाखा के प्रबंधक रामफल वर्मा, वीरेंद्र गोयल, राजेंद्र सिंह, आशु अग्रवाल, सोनू गोयल, संजीव गुप्ता, सीता राम जांगड़ा, रामनिवास शर्मा, सचिन वर्मा, रविकांत वर्मा आदि अनेक लोगों के साथ के साथ त्रिवेणी को स्थापित किया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों और उनके अभिभावकों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना और उन्हें इस दिशा में सक्रिय कदम उठाने के लिए प्रेरित करना था। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि हमारा पर्यावरण शुद्ध और सुरक्षित रहे तथा पर्यावरण में ऑक्सीजन की मात्रा भरपूर रहे ताकि लोगों को शुद्ध वायु मिल सके।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलवंडी राणा हिसार में आज भारतीय भाषा सम्मर कैम्प का शुभारंभ यज्ञ हवन से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजेंद्र कुमार पूनिया अंग्रेजी प्राध्यापक ने की व नोडल अधिकारी डॉ. सुनीता सिंधु अंग्रेजी प्राध्यापिका रही तथा कार्यक्रम के संयोजक श्री सुभाष चंद्र आर्य गणित प्राध्यापक ने ऋग्वेद की ऋचाओं से यज्ञ हवन बच्चों व अन्य शिक्षकों के सहयोग से सम्पन्न करवाया। आज के सम्मर कैम्प में 51 बच्चों ने भाग लिया एसएमसी सदस्यों व अभिभावकगण तथा विद्यालय के प्राध्यापक श्री अरविंद राड़ , पवन कुमार शास्त्री, श्रीमती वीना आर्या, किरण बाला, सरीना जी ,अनुराधा, संतोष गुरमीत, छात्र नीखिल , सुमित, सुप्रिया , अंजली, सानिया , प्रीति, अरमान, कार्तिक आदि ने भी भाग लिया और बच्चों ने वेद मंत्रो का उच्चारण करना सीखा । आज भारतीय भाषा समर कैंप के प्रथम दिवस की गतिविधियों में सबसे पहले बच्चों ने देशभक्ति के स्लोगन लिखकर दिखाएं उसके बाद बच्चों ने फ्लैश कार्ड बनाने सीखे और विभिन्न प्रकार के ग्रीटिंग कार्ड बनाए आज बच्चों ने अंग्रेजी हिंदी पंजाबी एवं रोमन में संख्या लिखनी सीखी और बाद में बच्चों ने चार भाषाओं में संख्या लिखकर दिखाई इसके बाद बच्चों ने विभिन्न भाषाओ हिन्दी, अंग्रेजी, पंजाबी , संस्कृत में हस्ताक्षर करने सीखे और विभिन्न भाषाओं में एक्सप्रेशन देना, अभिवादन करना सीखा और विभिन्न प्रकार के क्षेत्रीय खेल जैसे छुपम छुपाई, कंचे , गुल्ली डंडा शक्कर भेणी जैसे खेल भी खेले उसके बाद बच्चों को फलाहार करवाया गया इस प्रकार बच्चों ने खेल-खेल में बहुत सी एक्टिविटी सीखी और लगभग 4 घंटे का यह कार्यक्रम बहुत ही मनोरंजक रहा और कल के लिए बच्चों ने अपने माता-पिता को भी शामिल करने के लिए कहा जिसमें बच्चे दादी नानी चाची ताई से लघु कथाएं सुनेंगे और महिलाओं से क्षेत्रीय लोकगीत और लोक नृत्य भी सिखेंगी इस प्रकार यह समर कैंप का कार्यक्रम बहुत ही मनोरंजक और शिक्षाप्रद रहेगा।
Like this:
Like Loading...
Related
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana
Subscribe to get the latest posts sent to your email.