Hisar News in Hindi, बरवाला में चोरों ने घर में लगाई सेंध, परिवार पास में सोता रहा

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
Hisar News in Hindi, बरवाला में चोरों ने घर में लगाई सेंध, परिवार पास में सोता रहा
---Advertisement---

Thieves broke into house in Barwala

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Hisar News in Hindi : हिसार जिले के बरवाला के ढाणी सीमन वाला रोड खेदड़ में अज्ञात चोनों ने सेंधमारी करते हुए लाखों रूपए के जेवरात व नगदी चोरी कर मौके से फरार हो गए। जिस समय चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया उस समय परिवार अपने घर में सो रहा था और उन्हें चोरों ने भनक तक नहीं लगने दी। बरवाला थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

बरवाला थाना पुलिस को दी शिकायत में अनूप ने बताया कि वो ढाणी सीमन वाला रोड खेदड़ में रहता है और बीती रात वो खाना खाने के बाद अपनी ढ़ाणी में बने मकान के सब दरवाजे व खिड़कियां ठीक तरह से बंद करके सो गए थे। जब सुबह उठे तो दरवाजों के ताले टूटे हुए मिले और अंदर सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था।

अनूप ने बताया कि उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी और अपने मकान में रखे सामान को चैक किया तो सोने चांदी के जेवरात सहित अलमारी में एक संदूक में रखे 58 हजार रूपए व मकान के कागजातों सहित अन्य जरूरी कागजात गायब मिले। बरवाला थाना पुलिस ने अनूप की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

अनूप ने बताया कि चोर ढाणी में बने मकान में घुसकर मकान का ताला तोड़कर मकान के अंदर रखी पेटी से 1 सोने कि नाथ, 1 सोने का टिक्का, 1 सोने का लोकेट, 3 सोने कि अंगूठी, 10 तौला चांदी कि पजेब, 1 जोड़ी चांदी कि बच्चे कि कडूली, व पेटी में रखे संदुक को उठाकर ले गये जो संदुक में 58000/- रु नगद, हमारे घर से सम्बंधित कागजात व कुछ सामान चोरी कर लिया।

बरवाला जींद रोड़ पर ट्रक ने युवक को कुचला, मौत,

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख की मौजूदगी में मनाया स्थापना दिवस, आज पहुंचे सुनारिया जेल,

आदमपुर से पति को छोड़ रिलेशनशिप में रहने आई महिला की नाबालिग बेटी लापता,

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link