Hisar News Today, two wanted for looting 5.77 lakhs arrested with illegal pistol, Hisar police arrested 6 under Operation Attack,      

आभूषण चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, सोने की दो अंगूठी और मोटरसाइकिल बरामद

    हरियाणा न्यूज हिसार: हिसार पुलिस ने पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन  के निर्देशानुसार अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन आक्रमण के तहत एक सर्च अभियान चलाया। इस अभियान में सम्बंधित थानों व चौकियों से पुलिस टीमों के अलावा सीआईए स्टाफ व एंटी नारकोटिक की टीमें भी शामिल रही। इस सर्च अभियान के दौरान हिसार पुलिस की 29 टीमों का गठन किया गया। जिनमे पर्यवेक्षण अधिकारी, निरीक्षक सहित कुल 111 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। सर्च अभियान के दौरान हिसार पुलिस ने पीओ, बेल जंपर, अभियोगो में वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी, नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले, अवैध हथियार, अवैध शराब का कारोबार करने वालो और जुवारियों के ठिकानों पर रेड कर कार्रवाई  की गई और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगो की पहचान की गई। सर्च अभियान के दौरान हिसार पुलिस ने 6 आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की है।

     आपरेशन आक्रमण में हिसार पुलिस ने आबकारी अधिनियम और आर्म्स  के तहत कुल 3 अभियोग अंकित किए गए। गिरफ्तार आरोपियों से हिसार पुलिस ने 2 अवैध पिस्तौल और 12 बोतल अवैध देसी शराब बरामद की है। इसके साथ ही चोरी के मामले को सुलझाते हुए चोरी शुदा 2 सोने की अंगूठी सहित दो मोटरसाइकिल बरामद की है।

 

चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध पिस्तौल सहित दो वांछित अपराधी गिरफ्तार

हिसार पुलिस की सीआईए टीम ने ऑपरेशन आक्रमण के दौरान सेक्टर 33 पुलिस नाके से   2 व्यक्तियों को काबू कर अवैध पिस्तौल बरामद किया। नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम शिव कॉलोनी निवासी सुरजीत और पड़ाव निवासी सौरभ उर्फ घोलू बताया। बरामद अवैध पिस्तौल को कब्जा पुलिस लेकर सुरजीत और सौरभ उर्फ घोलू के खिलाफ थाना शहर में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 

 

आरोपी सुरजीत और सौरभ उर्फ घोलू  टिब्बा दाना शेर में गोली चलाने और पिस्तौल के बल पर 5.77 लाख लूटने के मामले में वांछित

     पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक उपरोक्त दोनों आरोपी सुरजीत और सौरभ उर्फ घोलू ने 19 जुलाई की रात टिब्बा दाना शेर निवासी संजय के साथ गाली गलौज, हाथापाई, मारपीट कर उसे डराने के इरादे से हवाई फायर किए थे जिसके बारे में संजय द्वारा दी गई शिकायत पर थाना HTM में सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया।

     आरोपी सुरजीत 31 मई 2024 को आजाद नगर, मेन गली निवासी अमनदीप की शिकायत पर थाना शहर हिसार में रुपए के बदले में क्रिप्टो करंसी दिलवाने का लालच देकर 5 लाख 77 हजार लूटने के अभियोग में वांछित अपराधी है। आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों प्रवीण और अक्षय के साथ  रुपए के बदले में क्रिप्टो करंसी दिलवाने का लालच देकर 5 लाख 77 हजार लूटने की वारदात की। इसके साथ ही आरोपी सुरजीत पर लड़ाई झगड़े के मामले में भी वांछित है।

चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, 2 सोने को अंगूठी और एक मोटरसाइकिल बरामद

    ऑपरेशन आक्रमण के दौरान हिसार पुलिस ने 14 जून को उकलाना मंडी की गुलाब कॉलोनी स्थित मकान से आभूषण और नकदी चोरी के मामले में एक आरोपी भट्टा बस्ती उकलाना मंडी निवासी सागर उर्फ मक्खी को गिरफ्तार कर चोरी शुदा दो सोने अंगूठी और मोटरसाइकिल बरामद की है।

लेन ड्राइविंग नियम की अवहेलना पर किए 13 वाहन चालकों के चालान।

   ऑपरेशन आक्रमण के दौरान हिसार पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जान व माल की हानि को रोकने के उद्देश्य से जिले के मुख्य मार्गों के अलग-अलग स्थानों पर की गई चैकिंग के दौरान लेन ड्राइविंग नियम की अवहेलना करने पर 13 वाहन चालकों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए चालान किए। ऑपरेशन आक्रमण के दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा चैकिंग के दौरान यातायात नियमों, लेन ड्राइविंग और गलत दिशा में ड्राइविंग को लेकर वाहन चालकों को जागरूक भी किया गया।

      ऑपरेशन आक्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबंधक थाना, चौकी प्रभारी व अपराध यूनिटों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्र में गहनता से जांच करें। वहां कोई आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति मिले तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई करें, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। समय समय पर जिले में अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक महोदय ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यदि उनके आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे या किसी व्यक्ति द्वारा नशीले पदार्थों का व्यापार करने के बारे में सूचना मिले तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 112 और पुलिस कंट्रोल रूम 01662- 237150 पर पुलिस को सूचित करें।


Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading