Hisar News Today in Hindi : Kabaddi pratiyogita Hisar
Hisar News : हिसार पुलिस द्वारा गांव तलवंडी बादशाहपुर जिला हिसार में एक भव्य कबड्डी प्रतियोगिता ( Kabaddi pratiyogita Hisar ) का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में गांव तलवंडी बादशाहपुर, डाया, दरियापुर, नारनौद, भोडिया बिश्नोईया, पाबड़ा, रावत खेड़ा, कनौह, खडरा (पानीपत), मुजादपुर, बाल जाटान (पानीपत), मैन्दागढ़ी, बड़वा, शेरड़ा, लाढोत, भैयापुर (रोहतक) सहित अनेक गांवों की टीमों के बच्चों एवं युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
Hisar Sports News: कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में तलवंडी बादशाहपुर की टीम ने मारी बाजी

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 36 किलोग्राम भार वर्ग में गांव भूतन कला और तलवंडी बादशाहपुर के बीच खेला गया, जिसमें तलवंडी बादशाहपुर की टीम विजेता रही। वहीं 32 किलोग्राम भार वर्ग में तलवंडी बादशाहपुर एवं गांव शेरड़ा के बीच खेले गए मुकाबले में तलवंडी बादशाहपुर की बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।
पुलिस विभाग की ओर से थाना आजाद नगर थाना प्रभारी निरीक्षक दलबीर एवं कम्युनिटी पुलिसिंग टीम ने प्रतियोगिता में भाग लिया तथा विजेता टीमों को ट्रॉफी एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी ने कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का उद्देश्य बच्चों और युवाओं को नशे से दूर रखना, उन्हें खेलों से जोड़ना तथा सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना है।

कार्यक्रम में गांव तलवंडी बादशाहपुर के सरपंच प्रतिनिधि चरण सिंह, समाजसेवी रमेश सोढी, संदीप एम.डी. हिमालयन पब्लिक स्कूल तलवंडी रूका, प्रधानाचार्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल रूपाणा, कमेटी प्रधान बंशी लाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं युवा उपस्थित रहे। सभी ने महिला सुरक्षा, नशा विरोधी जागरूकता अभियान तथा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के नेतृत्व में जिला हिसार में किए जा रहे अपराध नियंत्रण के प्रयासों की सराहना की।