Hisar News : पत्नी के मायके जाने से परेशान युवक ने लगाया फंदा

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hisar News: young man, upset with his wife going to her parents’ house, hanged himself

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Hisar Haryana News Today : हिसार की रेलवे कलोनी में रात को 29 वर्षीय गौरव ने नशे की लत और पत्नी के मायके जाने से परेशान होकर चादर से पंखें पर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। जिस समय उसने घर में फंदा लगाया उस वक्त घर पर कोई नहीं था। पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है। पुलिस ने शव का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।

रेलवे कालोनी निवासी राजिंद्र ने पुलिस को बताया कि वह रेलवे में कार्यरत है। उसकी करीब एक साल पहले बदली बावल हो गई थी। अब वह वहीं पर रहता है। हिसार की रेलवे कालोनी में उसकी पत्नी कोमल छोटे बेटे गौरव के साथ रहती है। बड़ा बेटा सौरभ सिरसा में वकालत करता है। गौरव की पत्नी कुछ समय पहले अपने मायके गई थी। उसके बाद से गौरव नशा करने लगा। नशा करने के कारण वह मानसिक परेशान रहने लगा।

राजेंद्र के मुताबिक घर के बाकि सदस्य बुधवार को उसकी पत्नी बड़े बेटे सौरभ के साथ सिरसा गई थी। छोटा बेटा गौरव घर पर अकेला था। रात साढ़े 12 बजे उसकी पत्नी और सौरभ घर पर आए तो पहली मंजिल पर बने कमरे में गौरव ने पंखें पर चादर से फंदा लगाया हुआ था। पुलिस को फोन कर सूचित किया। एचटीएम थाना पुलिस ने बुधवार रात को मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया था।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link