Hisar on the target of snatchers, second chain snatching incident in three days
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!स्कूल में बच्चों को छोड़ आ रही महिला के गले से बाइक सवार ने तोड़ी चेन
Hisar News : हिसार जिले में बढ़ता क्राइम ग्राफ जहां पुलिस के लिए सिरदर्द बना है, वहीं अनट्रेस केस का ग्राफ भी पुलिस को चुनौती दे रहा है। हिसार शहर के सेक्टर और पाश एरिया बदमाशों के टारगेट पर है। सेक्टर 16-17 में बुधवार सुबह करीब पौने आठ बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने स्कूल में बच्चों को छोड़कर आ रही पल्लवी श्योराण के गले से चेन तोड़ ली। तीन दिन में चेन स्नेचिंग की दूसरी वारदात है।जून से अब तक स्नेचिंग की 10 वारदातें हो चुकी हैं। यहां तक की करीबन सभी मामलों में पुलिस के हाथों में सीसीटीवी की फुटेज है। इनमें से कुछ में आरोपियों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं, लेकिन स्नेचरों की सही पहचान कर स्नेचरों को काबू करने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। तकरीबन हर मामले में पुलिस की जांच एक दिशा में आगे बढ़ने के बाद रुक रही है। इसके बावजूद पुलिस इन अपराधियों को पकड़ना तो दूर की बात है। इनकी पहचान तक नहीं कर पा रही। वहीं, पुलिस का कहना है कि जल्द ही स्नेचरों को पकड़ लिया जाएगा।
दोनों गली सुनसान थी, कुछ कदम बाइक के पीछे भागी, चेन तोड़ भागने में सफल हुए
हिसार के सेक्टर 16-17 निवासी पल्लवी श्योराण ने बताया कि वो बुधवार सुबह 7:40 बजे अपने बच्चों को स्कूल छोड़कर अपने घर आ रही थी। रास्ते में बाइक सवार दो युवक आए। एक युवक ने बाइक से नीचे उतरकर पीछे से उसके गले से दो तोले की चेन तोड़ ली। वह कुछ कदम तक युवक के पीछे भागी, लेकिन पहले से ही बाइक स्टार्ट किए खड़े अपने साथी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया। घटना के वक्त पूरी गल सुनसान थी, शोर मचाने पर आसपास के लोग घरों से बाहर निकले तक स्नेचर मौके से फरार हो गए। पूरी घटना मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान के प्रयास में लगी हुई है।वारदात का समय बदला, पुलिस का मानना दोनों वारदातें एक ही गिरोह ने कीशहर में तीन दिन में हुई स्नेचिंग की दोनों स्नेचर स्पोटर्स बाइक पर सवार होकर आए है। दोनों वारदात को सुबह सात से आठ के बीच अंजाम दिया था। ऐसे में पुलिस का मानना है कि इन दोनों वारदातों को एक ही गिरोह के बदमाशों ने अंजाम दिया है।शहर में स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर ली गई। जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होगे। पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।- दीपक सहारन, एसपी हिसार ।ये हो चुकी है वारदातें4 जून को सेक्टर 16-17 में घर के बाहर पौधों में पानी दे रही महिला के गले से चेन तोड़ी थी।9 जून को सेक्टर 16-17 निवासी सुनिता के गले से चेन तोड़ी थी।17 जून को बाइक सवार युवकों ने सेक्टर 9-11 में घर के पास ही रात को करीब नौ बजे सैर कर रही रिटायर्ड डीआरओ की पत्नी के गले से भी चेन तोड़ ली थी।19 जून को पीएलए एरिया में सैर करने के लिए निकली महिला मधु के गले से बाइक सवार दो युवक सोने की चेन झपट ले गए थे।25 जुलाई को सेक्टर 9-11 में कोठी नंबर 515 के बाहर सैर कर रही सुनीता के गले से रात करीब नौ बजे बाइक सवार दो युवकों ने चेन तोड़ ली थी। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे।18 अगस्त को सेक्टर 15 में राजबाला के गले से चेन तोड़ी 26 अगस्त को सेक्टर 9-11 में महिला के गले से चेन तोड़ी थी।सेक्टर 16-17 में वारदात, दोनों स्नेचरों ने ढके हुए थे चेहरे सीसीटीवी में कैद स्नेचरों के चेहरों को बेनकाब नहीं कर पा रही पुलिसजून से अब तक स्नेचिंग की हो चुकी हैं 10 वास्दातें