Hisar Road Accident: Sub-inspector dies in pickup collision in Hisar
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!गांव मिर्जापुर के पास सड़क हादसे में गुड़गांव पुलिस सब-इंस्पेक्टर की मौत
हिसार से बाइक पर सवार होकर गांव जा रहे दंपति को गांव के पास पहुंचते ही एक पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी। पिकअप गाड़ी के टक्कर लगने से बाइक सवार दंपति सड़क पर जागे गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचा तो डॉक्टरों ने पुलिस सब इंस्पेक्टर को मृत घोषित कर दिया जबकि उसकी पत्नी का उपचार शुरू कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही हिसार सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक सब इंस्पेक्टर के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
बाइक पर सवार होकर सब इंस्पेक्टर पत्नी के साथ जा रहा था गांव
मिली जानकारी के मुताबिक गांव मिर्जापुर निवासी कुलदीप हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है और उसकी ड्यूटी इन दोनों गुरुग्राम में लगी हुई थी। बताया जा रहा है कि मृतक कुलदीप 9 दिसंबर को अपने पैतृक गांव मिर्जापुर आया हुआ था और सोमवार को वह बाइक पर अपनी पत्नी के साथ सवार होकर हिसार किसी काम से गया था। हिसार से काम निपटाने के बाद कुलदीप और उसकी पत्नी सुरेश कुमारी बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव मिर्जापुर आ रहे थे। जब वह गांव के पास पहुंचे तो एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
पिकअप गाड़ी की टक्कर लगने से बाइक सवार दंपति हुए गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में तोड़ा दम
पिकअप गाड़ी की टक्कर लगने के कारण बाइक सवार सब इंस्पेक्टर कुलदीप और उसकी पत्नी सड़क पर गिर गए। सड़क पर गिरने की वजह से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए ग्रामीण और राहगीरों ने गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया। जबकि चोट लगने के कारण घायल उसकी पत्नी सुरेश कुमारी का उपचार शुरू कर दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही हिसार सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक सब इंस्पेक्टर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के मौचरी में रखवाया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई करते हुए पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।