Hisar Sonu murder case update : ग्रामीणों ने दूसरे दिन भी हिसार में लगाया जाम, डीएसपी ने दी चेतावनी

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hisar Sonu murder case update: Villagers blocked Hisar for the second day, DSP issued warning

Haryana News Today : हिसार में गुरुवार की सुबह दुकानदार की गोली मारकर हत्या करने के मामले में ग्रामीणों ने शुक्रवार को Hisar Bus stand के पास जाम लगा दिया और सड़क पर बैठ गए। बस स्टैंड के पास ग्रामीणों के सड़क पर बैठने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना मिलते ही डीएसपी सुनील कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को कहा कि पांच लोगों को एसपी से मिलाने के लिए लेकर जा रहे हैं और आप तुरंत जाम को खोल दें वरना पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ेगा।

हिसार बस स्टैंड के पास जाम लगाए बैठे बुगाना गांव के ग्रामीण।

हिसार जिले के गांव बुगाना के सैकड़ो ग्रामीण शुक्रवार दोपहर को हिसार के नागरिक अस्पताल के पास पहुंचे और उन्होंने में सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। जाम लगने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई और जान की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे तो डीएसपी सुनील कुमार मौके पर पहुंचे।

हिसार बस स्टैंड के पास जाम लगाए बैठे ग्रामीणों से बातचीत करते हुए डीएसपी सुनील कुमार वन्य पुलिस अधिकारी।

डीएसपी सुनील कुमार ने कहा कि आप लोगों की मांग को देखते हुए पांच लोगों को हिसार के पुलिस अधीक्षक से मिलने के लिए पुलिस लेकर जा रही है ताकि पुलिस अधीक्षक के सामने आप अपनी बात रख सके। वहीं डीएसपी सुनील कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि आप जो लोग यहां पर सड़क पर बैठे हुए हैं जिसके कारण लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है और सड़क पर लंबा जाम लगा हुआ है जिससे पूरा हिसार शहर जाम हो गया है इसलिए आप सड़क से उठ जाएं और एकांत में बैठ जाएं। इस बात पर सड़क पर बैठे ग्रामीण भड़क गए और कहा कि जब तक पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर लेती तब तक वह सड़क से हिलने वाले नहीं हैं।

हिसार बस स्टैंड के पास लगाए जम के दौरान करनाल से आए युवक अपनी बात कहते हुए।

करनाल से आए एक युवक ने कहा कि उसके भाई की भी हत्या की गई थी और उन्होंने भी इसी तरह जाम लगाया था लेकिन पुलिस ने झूठा आश्वासन देकर उन्हें सड़क से उठा दिया और आज तक उसके भाई के हथियारों का कोई सुराग नहीं लग पाया है ऐसे में आप सड़क से मत उठाना इस बात को लेकर उसे युवक से कुछ युवकों की कहा सुनी भी हुई। क्योंकि अक्सर ऐसे मामलों में कुछ लोग शहर की और गांव की शांति भंग करने के लिए शरारती तत्व घुस जाते हैं और भोले भाले लोगों का फायदा उठाते हुए शांति भंग कर देते हैं।

करनाल से युवतक से बहस बाजी करते स्थानीय लोग।

आपको बता दें कि गुरुवार की सुबह हिसार जिले के गांव बुगाना में बाइक पर सवार होकर कोल्ड ड्रिंक खरीदने के बहाने आए बदमाशों ने दुकानदार सोनू पर ताबड़तोड़ गोली चला दी थी जिसके कारण उसकी मौत हो गई थी। सोनू बुगाना की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने गुरुवार को भी हिसार चंडीगढ़ मार्ग पर गांव बहबलपुर बस स्टैंड के पास जाम लगाकर सोनू के हत्यारे को पकड़ने की मांग की थी।

ग्रामीणों ने कहा कि सोनू हत्याकांड में पुलिस अधिकारियों की भी कुछ मिली भगत है जिसमें बरवाला पुलिस के अधिकारी भी शामिल है इसलिए इस मामले की जांच हिसार पुलिस के किसी बड़े अधिकारी से करवाई जाए और आरोपितों को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार किया जाए।

हिसार बस स्टैंड के पास जाम लगने के कारण हिसार से दिल्ली, हिसार से चंडीगढ़, हिसार से सिरसा, बठिंडा, डबवाली सहित अन्य शहरों में आने जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और हिसार बस स्टैंड से निकलने वाली बस बस स्टैंड के अंदर ही फंसी हुई है और जो बसें दूसरे शहरों से हिसार आ रही हैं उन्हें बाहर हीरो का जा रहा है और जो बस लंबे रूट की है जो दिल्ली से सिरसा जाने वाली है उन्हें बाहर की बाहर ही सिरसा के लिए रवाना किया जा रहा है।

खबर के अपडेट के लिए बने रहे हरियाणा न्यूज़ के साथ जो भी इस खबर में अपडेट होगी वह इसी खबर में अपडेट कर दी जाएगी।

हिसार में गोली मारकर युवक की हत्या, गुस्साए ग्रामीणों ने किया हिसार चंडीगढ़ मार्ग जाम

वीरवार की सुबह दुकान पर बैठे युवक को मारी गोली, सामान खरीदने के बहाने दुकान पर आए थे बदमाश

Youth Was Shot Dead in Hisar हिसार में गोली मारकर युवक की हत्या, गुस्साए ग्रामीणों ने किया हिसार चंडीगढ़ मार्ग जाम

Hisar Sonu Murder Case update : हिसार के सोनू हत्याकांड में इनके खिलाफ मामला दर्ज, जाने मर्डर करने की वजह

Hisar Sonu Murder Case update : हिसार के सोनू हत्याकांड में इनके खिलाफ मामला दर्ज


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading